दोस्तों, देखा जाएं तो अधिकतर जगहों पर आजकल भरी गर्मी पड़ती है। इसलिए लोग गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार, दोस्तों, या बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं। वैसे देखा जाएं तो अधिकतर लोग गर्मियों में हिल स्टेशन घूमने का प्लान बनाते हैं, जैसे कि पहाड़ी जगहें, या जहाँ थोड़ी ठंड जगहें, जिनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड का नाम सबसे पहले लिस्ट में शामिल होता हैं। लेकिन अगर आप हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा भी किसी नई जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आप पोनमुडी को देखने के लिए जा सकते हैं। पोनमुडी इंसानी भीड़-भाड़ से कोसों दूर एक शांत स्थल है। गर्मियों के दौरान आप यहाँ का प्लान बना सकते हैं। यह जगह बहुत ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक जगहों में से एक हैं।
पोनमुडी
दोस्तों, पोनमुडी शहर त्रिवेंद्रम के उत्तर-पूर्व में 56 किमी के आसपास स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन आकर्षक घाटियों और विशाल पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। पोनमुडी केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के पास मौजूद है। पोनमुडी शांत वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता और हसीन वादियों से भरा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहाँ आप अपने परिवार, अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर आप यहाँ घूमने आना चाहते हैं तो पोनमुडी में घूमने के लिए जगहों की कमी नहीं है, आप यहाँ आकर मजे से घूम सकते हैं।
पोनमुडी के दर्शनीय स्थल
अगर आप केरल में कुछ खूबसूरत दर्शनीय स्थलों की तलाश कर रहे हैं, तो आपको एक बार पोनमुडी के इन पर्यटन स्थलों की यात्रा जरूर करनी चाहिए। तो आइए जानते हैं पोनमुडी के वो पर्यटन स्थल कौन-कौन से हैं।
1. मीनमुट्टी फॉल्स
घने जंगलों से होकर लंबी पैदल यात्रा करने के बाद आप मीनमुट्टी वाटर फॉल पर पहुंचते हैं। यह अपने प्योर पानी के लिए जाना जाता है। पोनमुडी के मीनमुट्टी फॉल्स में आप नेचुरल ब्यूटी का खूबसूरत नजारा देख सकते है। साथ ही यहाँ आकर घने जंगल की सैर करते हुए भी आनंद उठा सकते हैं। और अगर आप वॉटर एक्टिविटी के शौकीन हैं तो झरने में जाकर स्नान भी कर सकते हैं।
2. कोवलम बीच
पोनमुडी के कोवलम बीच में आप अपनी फैमिली, दोस्तों, और बच्चों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। इसके अलावा बीच के पास घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें और प्राचीन मंदिर भी मिल जायेंगे।
3. अगस्तयारकूडम
दोस्तों, आपको बता दूं, कि पोनमुडी में ही पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटी अगस्त्यारकूडम है। जो कि चारों ओर से भारी जंगलों से घिरी हुई है। गोल्डन पीक और गोल्डन वैली इसे ड्रीम टाउन बनाने का काम करते हैं। ट्रैकिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतर जगह हैं। यहाँ आकर आपको ट्रैकिंग के साथ ही कल्लर नदी से गिरते झरने को देखने का भी आनंद प्राप्त होगा। जो कि काफी बेहतरीन अनुभव में से एक हैं।
4. पेप्पर वन्यजीव अभयारण्य
दोस्तों, अगर आप प्रकृति प्रेमी के साथ रोमांच के भी शौकीन हैं तो यहाँ मौजूद पेप्पर वन्यजीव अभयारण्य की सैर का प्लान बना सकते हैं। इस अभयारण्य का नाम यहाँ के नदी बांध के नाम पर रखा गया है, जिसे 1983 में बनाया गया था। यह पूरा क्षेत्र पहाड़ी पर बसा है। पेप्पर वन्यजीव अभयारण्य लगभग 75 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है, जहाँ आप हाथी, तेंदुआ, सुस्त भालू, सांभर, नीलगिरी लंगूर और मैकाक जैसे जीवों को देख सकते हैं।
5. स्वर्ण घाटी
कल्लार-मीनमुट्टी फॉल के अलावा आप यहाँ स्वर्ण घाटी की सैर का आनंद ले सकते हैं। स्वर्ण घाटी को कल्लार नदी खास बनाने का काम करती है। अगर आप स्वर्ण घाटी आना चाहते हैं तो आप यहाँ कल्लार पुल के माध्यम से पहुंच सकते हैं। साथ ही अगर आप यहाँ आते हैं तो मीनमुट्टी के विपरीत यहाँ तक पहुंचने के लिए कोई सरल ट्रेक रूट शामिल नहीं है।
कैसे पहुंचें
दोस्तों,आप अगर यहाँ ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो आपको तिरुवंतपुरम रेलवे स्टेशन उतरना होगा। वहाँ से मात्र 61 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोनमुडी के लिए आपको बस, टैक्सी, ऑटो या कैब आसानी से मिल जायेगी। वहीं अगर आप फ्लाइट आना चाहते हैं तो आपको तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट आकर वहाँ से बस, टैक्सी, ऑटो आदि बड़ी आसानी से पोनमुडी के लिए मिल जाएगी। इस प्रकार आप यहाँ आने के लिए अपनी सुविधानुसार कोई भी साधन चुन सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।