पुणे के पास मौजूद है आपका निजी प्राकृतिक झरना जहाँ सिर्फ फैमिली के साथ कर सकते हैं मजे!

Tripoto
Photo of पुणे के पास मौजूद है आपका निजी प्राकृतिक झरना जहाँ सिर्फ फैमिली के साथ कर सकते हैं मजे! by We The Wanderfuls

बारिश के इस खुशनुमा मौसम में बाहर निकलकर भीगते हुए खुल कर जीने का मन किसका नहीं होता। इसी मौसम में किसी खूबसूरत प्राकृतिक हरियाली से भरी जगह किसी झरने के नीचे नहाने जैसे कुछ अनुभव अगर आपने कभी लिए हैं तो यकीनन उसकी एक याद भी आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी रहती होगी। अब अगर प्राकृतिक झरनों की बात करें तो क्या आप कभी सोच सकते हैं की कोई प्राकृतिक झरना किसी की निजी प्रॉपर्टी भी हो सकता है और वो भी ऐसी प्रॉपर्टी जहाँ सिर्फ फैमिली का प्रवेश ही संभव है जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपनी फैमिली के साथ जमकर इस अद्भुत मौसम के मज़े ले सकते हैं। जी हाँ आज के इस लेख में हम आपको पुणे से सिर्फ 55 किलोमीटर दूर एक ऐसी ही जगह के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं...

जगताप वॉटरफॉल

पुणे से करीब 55 किलोमीटर दूर मऊ गाँव के पास में स्थित जगताप वॉटरफॉल एक निजी झरना है। और यही नहीं झरने के साथ चारों ओर की घनी हरियाली से भरी ये खूबसूरत जगह भी एक निजी प्रॉपर्टी है जिसे बड़ी खूबसूरती से एक शानदार रिसॉर्ट का रूप दिया हुआ है। यहाँ आपको एक खूबसूरत प्राकृतिक झरना तो दिखेगा ही साथ ही मानव निर्मित कई पूल भी मिलेंगे जिसमें उसी झरने का पानी लगातार बहता रहता है जिससे आप एकदम ताज़ा और साफ़ पानी में जितना चाहें आनंद ले सकते हैं।

इसके साथ ही झरने के ठीक नीचे कई सारी सीढ़ियां भी बनी है जिनमे भी लगातार इस झरने का पानी बहता रहता है जो कुछ समय अपनों के साथ मस्ती करने के साथ ही फोटोज क्लिक करने के लिए भी एक शानदार जगह है। इसके अलावा भी यहाँ चारों ओर की घनी हरियाली के बीच आप सुकून से फैमिली के साथ पूरा दिन कब बिता देंगे आपको पता भी नहीं चलेगा।

टिकट और प्रवेश समय

जैसा की हमने बताया की यह वॉटरफॉल एक निजी प्रॉपर्टी में आता है तो यहाँ जाने के लिए आपको टिकट भी लेना पड़ता है। यहाँ प्रवेश सिर्फ फैमिली के लिए ही खुला रहता है इसलिए फ्रेंड्स ग्रुप या सिंगल लोग यहाँ एंट्री नहीं ले सकते। इसके साथ ही आपको बता दें कि आप चाहें तो सिर्फ प्रवेश के लिए टिकट ले सकते हैं और अगर आप सुबह जल्दी जा रहे हैं पुरे दिन यहाँ रुकने के इरादे से तो आप खाने के साथ का पैकेज भी ले सकते हैं।

अगर प्रवेश टिकट की बात करें तो यह 8 वर्ष तक के बच्चों के लिए 150 रुपये है और 8 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए 200 रुपये का है। इसके साथ ही अगर खाने के साथ के पैकेज की बात करें तो शाकाहारी पैकेज में 8 वर्ष से कम के बच्चों के लिए 450 रुपये और 8 वर्ष से ज्यादा के लिए 650 रुपये का पैकेज रहता है और वहीं नॉन वेज पैकेज क्रमशः 500 और 700 रुपये का है।

इसके अलावा प्रवेश समय कि बात करें तो आप सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक यहाँ जा सकते हैं।

रिसॉर्ट की अन्य सुविधाएं

इस पूरी निजी सम्पति को काफी अच्छे से मेन्टेन करके रखा गया है और यहाँ आप आते हैं तो खुलकर झरने के नीचे बने पूल वगैरह में अच्छे से नहाने के मजे ले सकते हैं। चेंजिंग रूम की फैसिलिटी आपको यहाँ आसानी से मिल जाएगी और इसके साथ ही टॉयलेट वगैरह की भी अच्छी सुविधा मौजूद है। यहाँ आप बड़ों के साथ ही नहीं बल्कि बच्चों के साथ भी खुलकर एन्जॉय कर सकते हैं। खाने पीने के लिए भी एक रेस्टोरेंट आपको यहाँ मिल जायेगा तो अगर आपने वेज या नॉन वेज कम्पलीट पैकेज नहीं भी लिया है तो भी आप अपनी इच्छानुसार कुछ भी खरीद के यहाँ खा सकते हैं। इसके अलावा कई जगह बैठने की जगह भी हुई है और खाने के लिए भी एक खास स्थान बनाया हुआ है।

कैसे पहुंचे?

जगताप वॉटरफॉल अगर आप अपने खुद के वाहन से जाते हैं तो यहाँ पहुंचना काफी आसान है। पुणे से पुराने मुंबई-पुणे हाईवे पर चलकर करीब 43 किलोमीटर बाद आप 'कान्हे' पहुँच जायेंगे और वहां से 'खंडी' की ओर जाने वाले रास्ते को पकड़कर 'मऊ' गाँव पहुँच सकते हैं जहाँ जगताप वॉटरफॉल स्थित है। आपको बता दें कि कान्हे से खंडी का ये रास्ता मानसून के समय किसी जन्नत से कम नहीं लगता क्योंकि चारों ओर की अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती पुरे रास्ते में बेहद शानदार नज़ारे आपकी आँखों के सामने रखती है।

इसके अलावा आप चाहें तो बस या ट्रेन से भी इस तरह पहले कान्हे पहुँच सकते है। आपको बता दें कि 'कान्हे' में रेलवे स्टेशन भी मौजूद है जिसके लिए आपको मुंबई , पुणे और लोनावला वगैरह से लोकल ट्रेनें मिल जाएँगी फिर कान्हे से खंडी की तरफ जाने वाली बस (तालेगांव – खंडी बस) पकड़कर आप 'मऊ' गाँव उतरकर जगताप झरने तक आसानी से पहुँच सकते हैं।

पुणे से जगताप वॉटरफॉल

Photo of पुणे के पास मौजूद है आपका निजी प्राकृतिक झरना जहाँ सिर्फ फैमिली के साथ कर सकते हैं मजे! by We The Wanderfuls

इसके अलावा आपको बता दें कि यहाँ जाने के लिए मानसून का समय बेहद शानदार रहता है क्योंकि झरने में पानी का स्तर भी काफी अच्छा रहता है और साथ ही चारों ओर घनी हरियाली भी देखने को मिलती है। बस आप हो सके तो वीकेंड या अन्य हॉलीडेज को छोड़ सकते हैं ताकि टूरिस्ट कि भीड़ से बच सकें।

तो फैमिली के साथ किसी नेचुरल जगह एन्जॉय करने के लिए यह एक बेहद शानदार जगह है जिसकी जितनी जानकारी हमारे पास थी हमने इस लेख के जरिये आपसे साझा की है। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो कृपया इसे लाइक जरूर करें और साथ ही आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

और ऐसी बहुत सी अन्य जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।