हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार के बारे में पूरी जानकारी को विस्तार से समझने वाले हैं.
कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा शुरू करवाया गया था फिर इसके बाद इल्तुतमिश ने इसका काम पूरा करवाया
ये delhi के मरहौली में स्थित है
इसका निर्माण काल 12वी या 13 वीं शताब्दी का बताया जाता है।
दिल्ली में स्थित इस कुतुबमीनार को भारत के साथ-साथ पूरे विश्व का सबसे ऊंचा ईंटों से बना मीनार का दर्जा प्राप्त है।
इस मीनार की उचाई 72.5 मीटर है इस कुतुबमीनार में ऊपर की तरफ 379 सीढ़ियां भी बनाई गई है। दिल्ली में स्थिति यह कुतुबमीनार 5 मंजिला है।
इस भव्य मीनार के निर्माण में लाल बलुआ पत्थर और मार्बल का इस्तेमाल किया गया है,
कुतुबमीनार जाने का समय
कुतुबमीनार सप्ताह में सभी दिन खुली रहती है।
यह इमारत सुबह 6 बजे से खुलती है, और शाम 6 बजे बंद होती है। इस मीनार को देखने किसी भी मौसम में सैलानी जा सकते हैं।