Rajasthan The real Mystery

Tripoto
13th Sep 2021
Photo of Rajasthan The real Mystery by Manish Mahto
Day 1

आपने 'द ग्रेट वॉल ऑफ़ चाइना' के बारे में तो जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं, ऐसी ही एक दीवार हमारे हिंदुस्तान में भी है!!
15वीं शताब्दी में निर्मित, यह दीवार राजस्थान की रेत में बसी 13 ऊंची पर्वत चोटियों के बीच स्थित है और उदयपुर शहर से लगभग 80 किमी दूर कुंभलगढ़ के प्राचीन किले को घेरती है।
इस किले का निर्माण मेवाड़ राज्य के शासक, राणा कुम्भा ने करवाया था। यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित राजपूत राजाओं में से एक - महाराणा प्रताप की जन्मस्थली भी है।