हम सबने गुजरात के कच्छ के रण उत्सव के बारे में जरूर सुना होगा। कुछ लोगों ने तो उसको देखा भी होगा लेकिन क्या आपने जलोत्सव के बारे में सुना है? जलोत्सव नर्मदा नदी के किनारे नर्मदा के तट पर होता है। जलोत्सव को भारत का पहला जल पर्यटन भी माना जाता है। मध्य प्रदेश सरकार जलोत्सव हनुवंतिया टापू पर करवाती है। ये जगह खंडवा से 50 किलोमीटर और इंदौर से 150 किलोमीटर की दूरी पर है। मेरे लिए कोविड के बाद घुमक्कड़ी को शुरू करने के लिए इससे अच्छी जगह कोई नहीं हो सकती थी। इस जलोत्सव में देखने को बहुत कुछ है जिसके बारे में आपको जानना चाहिए।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
कहाँ ठहरें?
मध्य प्रदेश सरकार ने हनुवंतिया रिजॉर्ट नाम से एक होटल बनाया है। यहाँ से नर्मदा नदी का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। इस होटल के कमरों को कुछ इस तरह बनाया गया है कि आपको लगेगा कि आप अपनी रात समुद्र किनारे ठंडी जगह पर बितार रहे हैं।
हनुवंतिया रिजॉर्ट में दो टाइप के होटल हैं, एक काॅटेज और दूसरा टेंट। हमने टेंट की बजाया काॅटेज में ठहरना चुना क्योंकि मैं काॅटेज से दिखने वाले व्यू को देखने के लिए मर रही थी। मैं सभी लोगों यही सुझाव दूंगी कि इस काॅटेज में रूके। यहाँ पर लक्जरीएस का एहसास होगा।
क्या करें?
इस जलोत्सव में यहाँ आने वालों के लिए कुछ एक्टीविज भी होती हैं। जिसमें पैरामोटरिंग, केला राइड, क्रूज शिप राइड और जेट स्की शामिल है। इसके अलावा इस जलोत्सव में नाइट कैंपिंग और बोनफायर भी होता है। जिसे यहाँ के मैनेजमेंट द्वारा किया जाता है। जलोत्सव में रात को कुछ कल्चरल प्रोग्राम होते हैं जिनको आपको जरूर देखने चाहिए। ये सांस्कृतिक प्रोग्राम इस उत्सव को खास बनाते हैं।
इसके अलावा पास में ही इंदिरा सागर डैम है। जिसकी दूरी यहाँ से 40 किमी. है। आप गाड़ी से एक घंटे में बांध पर पहुँचकर सुंदर नजारों को देख सकते हैं। जब आप यहाँ आएं तो इस डैम को जरूर देखें।
कैसे पहुँचें?
फ्लाइट्स सेः सबसे निकटतम हवाई अड्डा इंदौर एयरपोर्ट है जो इस जगह से 150 किलोमीटर दूरी पर है। हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आप जलोत्सव के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं।
वाया रोडः आप यहाँ पर खुद की गाड़ी या टैक्सी बुक करके आ सकते हैं। ये जगह खंडवा से 50 किमी. दूर और इंदौर से 150 किमी. की दूरी पर है।
रेल सेः सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन खंडवा स्टेशन है जो यहाँ से 50 किमी. की दूरी पर है।
खर्चः
अगर आप सहाँ ठहरने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक रात के 4,500 रुपए देने होंगे, जिसमें आपको ब्रेकफास्ट शामिल होगा। यहाँ के कमरे हवादार हैं और कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए सफाई की जाती है। अगर आप यहाँ ठहरना चाहते हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
आप जलोत्सव को पिकनिक स्पॉट के रूप में देख सकते हैं। जिसके लिए आपको बुकिंग कराने की जरूरत नहीं है। आप बिना फीस के कुछ देर यहाँ ठहर सकते हैं। आपसे वही पैसे लिए जाएंगे, जिन गतिविधियों में आप शामिल होंगे।
कब जाएं?
इस जलोत्सव में शामिल होने के लिए सबसे बेस्ट समय दिसंबर से फरवरी तक का है। इसी समय जलोत्सव के सभी कल्चरल प्रोग्राम बेहतरीन तरीके से होते हैं। हर घुमक्कड़ को एक बार जरूर मध्य प्रदेश के जलोत्सव में शामिल होना चाहिए।
क्या आपने मध्य प्रदेश में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।