मध्य प्रदेश में दोस्तों के साथ घूमने की 10 सबसे मजेदार जगहें

Tripoto
Photo of मध्य प्रदेश में दोस्तों के साथ घूमने की 10 सबसे मजेदार जगहें by Musafir Rishabh

घूमने का एक अलग ही आनंद है जिन्हें शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है। कभी अनजान लोगों के साथ घूमते हैं और कभी अपनों के साथ घुमक्कड़ी करते हैं। अकेले घूमने की अलग खासियत हैं और अलग वजहें भी हैं लेकिन दोस्तों के साथ घूमते हुए सभी कठिनाईयां आसान हो जाती हैं। मध्य प्रदेश को भारत का दिल भी कहा जाता है। जहाँ खूबसूरती भी है, आधुनिकता भी है, कई ऐतहासिक शहर भी हैं और प्राचीन सभ्यताओं को समेटती हुई कुछ बेहतरीन जगहें भी हैं। मध्य प्रदेश का हर शहर, हर जगह अपनी खासियत के लिए जाना जाता है। शायद यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग मध्य प्रदेश घूमने आते हैं और जब इसी खूबसूरत धरा पर दोस्तों के साथ घूमना हो तो क्या ही कहने।

Photo of मध्य प्रदेश में दोस्तों के साथ घूमने की 10 सबसे मजेदार जगहें 1/1 by Musafir Rishabh

दोस्तों के साथ घूमने का एक अलग ही सुख है। दोस्त जहाँ भी हों अपने रंग में रहते हैं। कवि शैलेष लोढ़ा की वो लाइन है न कि सच-सच बताना यार मिस करते हो या नहीं। जब दोस्त एक-दूसरे को मिस करने लगें तो फिर साथ घूमने से अच्छा कुछ भी नहीं है। मध्य प्रदेश में बहुत सारी जगहें है कुछ बहुत फेमस तो कुछ बिल्कुल अनछुई हैं। मध्य प्रदेश में दोस्तों के साथ किन जगहों पर जाना चाहिए? इसके लिए हमने एक लिस्ट बनाई है जिसमें पूरे मध्य प्रदेश को समेटा गया है। इन जगहों पर दोस्तों के साथ घूमने से दोस्ती और भी पक्की हो जाएगी। तो चलिए मध्य प्रदेश की सफर पर।

1- पचमढ़ी

दोस्तों के साथ ऐसी जगह पर जरूर जाना जहाँ प्रकृति की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है। मध्य प्रदेश में ऐसी कई जगह हैं, उनमें से ही एक जगह है पचमढ़ी। पचमढ़ी का सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है। जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, पचमढ़ी। यहाँ की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी। यहाँ पर अपने दोस्तों के साथ वीकेंड या छुट्टियों में आ सकते हैं। पंचमढ़ी में आप भारत के सबसे ऊँचे वाटरफॉल में से रजत प्रताप झरना देख सकते हैं। इसके अलावा पांडव गुफाएं, जटाशंकर केव, चौरागढ़ मंदिर और भी कई जगहें हैं जिनको आप देख सकते हैं। मध्य प्रदेश का पचमढ़ी घूमने के लिए बेहतरीन जगह है।

दूरीः जबलपुर से 174 किमी.

2- बुरहानपुर

घूमने के लिए मध्य प्रदेश का बुरहानपुर बेहद शानदार जगह है लेकिन यहाँ कम ही लोग आते है। इसलिए भी आपको अपने दोस्तों के साथ यहाँ आना चाहिए। ये वही जगह है जहाँ पहले ताजमहल बनने वाला था लेकिन मिट्टी और पत्थरों की वजह से ताजमहल नहीं बन पाया। इसी जगह पर मुमताज बेगम की जान गई थी। शाहजहाँ ने यहाँ ताजमहल बनाने की कोशिश भी की थी। ताजमहल की बनावट को आप यहाँ पर देख सकते हैं। बुरहानपुर को दक्षिण का प्रवेश द्वार भी कहते हैं। मध्य प्रदेश के इस शांत शहर को आपको जरूर देखना चाहिए।

दूरीः इंदौर से 163 किमी.

3- खजुराहो

खजुराहो को मंदिरों का शहर कहा जाता है और ये सच भी है। मगर यकीन मानिए ये मंदिर हर किसी को एक बार जरूर देखने चाहिए। मंदिरों पर अपनी मूर्ति और उनकी कहानियाँ आपको हैरान कर देंगी। इसलिए आपको अपने दोस्तों के साथ खजुराहो आना चाहिए। खजुराहो में मंदिर हैं ये सच हैं लेकिन सिर्फ मंदिर हैं ये गलत है। यहाँ पर पास में दो बेहद खूबसूरत वाटरफॉल है, पहला रनेह वॉटरफॉल और दूसरा पांडव वाटरफॉल। आप अपने दोस्तों के साथ इन झरनों को देखने के लिए रोड ट्रिप कर सकते हैं। मेरे ख्याल से ऐसा करने पर खजुराहो का सफर आपको बेहद शानदार लगेगा।

दूरीः 44 किमी.

4- भेड़ाघाट

मध्य प्रदेश में खूबसूरती पसरी हुई है। बस आपके ऐसी जगहों पर जाने भर की देर हैं। मध्य प्रदेश की ऐसी ही एक खूबसूरत जगह है, भेड़ाघाट। सोचिए आप नदी में नाव पर हैं और दोनों तरफ लंबी चट्टानें हैं। ये किसी फिल्म के नजारे की तरह लगता है। ये पत्थर अलग-अलग प्रकार हैं जो इस जगह को और भी खूबसूरत बनाते हैं। ऐसी खूबसूरती का गवाह अपने दोस्तों के साथ कौन नहीं बनना चाहेगा? सनसेट के समय तो भेड़ाघाट और भी खूबसूरत हो जाता है। मध्य प्रदेश की इस ऑफबीट जगह पर जरूर आएं।

दूरीः जबलपुर से 20 किमी.

5- ओरछा

ओरछा मध्य प्रदेश का एक छोटा-सा कस्बा है लेकिन बेहद खूबसूरत है। यही वजह है कि यहाँ पर आपको फॉरनर्स भी दिखाई देंगे। यहाँ पर खूबसूरत किले, पुराने महल तो हैं ही। इसके अलावा पास में बहती बेतवा नदी और उसके किनारे बनी छत्रियां की अलग ही खूबसूरती है। आसपास जंगल भी है जो आपको बेहद पसंद आएगा। आप यहाँ पर जंगल सफारी भी कर सकते हैं। मध्य प्रदेश का ओरछा रोड ट्रिप के लिए बेहतरीन जगह है। मध्य प्रदेश आएं और ओरछा न देखें तो फिर बहुत कुछ मिस कर दोगे।

दूरीः झांसी से 13 किमी.।

6- पातालपानी वाटरफॉल

मध्य प्रदेश की खूबसूरती हर किसी को भाती है। लोग इस खूबसूरती को देखने दूर-दूर से आते हैं। मध्य प्रदेश में ऐसा ही एक खूबसूरत वाटरफॉल है, पातालपानी। पहाड़ और जंगलों के बीच में स्थित ये वाटरफॉल आपका दिल जीत लेगा। दोस्तों के साथ इस वाटरफॉल को देखेंगे तो बहुत अच्छा लेगा। ऊँचाई से गिरता पातालपानी वाटरफॉल आप दूर से ही देख सकते हैं। ये वाटरफॉल कितना गहरा है किसी को नहीं पता? शायद इसलिए इसे पातालपानी वाटरफॉल कहते हैं। इंदौर के केकारिया डाबरी से बहुत पास है ये झरना।

दूरीः इंदौर से 32 किमी.

7- मांडू

मध्य प्रदेश की इस जगह के बारे में कहा जाता है, मांडू नहीं देखा तो क्या देखा? जब आप इस जगह पर आएंगे तो आप खुद से यही बात कह उठेंगे। मध्य प्रदेश की फेमस जगहों में से एक है मांडू लेकिन दोस्तों के साथ आने लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यहाँ पर आप अपनी दोस्ती को और पुरानी इमारतों के बीच अपने पुराने दिनों को याद कर सकते हैं। रूपमती महल और जहाज महल जरूर देखें। मांडू ऐतहासिक भी है और खूबसूरत भी है। मांडू वीकेंड पर दोस्तों के साथ रोड ट्रिप के लिए परफेक्ट जगह है।

दूरीः इंदौर से 98 किमी.

8- ग्वालियर

ग्वालियर सिंधिया घराने से जुड़ी हुई जगह है। वो राजपरिवार आज भी ग्वालियर किले में रहता है। ग्वालियर किला भारत के सबसे खूबसूरत किले में से एक है। इसमें कई म्यूजियम, महल और आर्किटेक्चर तो बेहद शानदार है। ग्वालियर आएं तो किले के अलावा पास में दतिया का किला और मुरैना की कई खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं। ग्वालियर का किला काफी बड़ा और देखने लायक है। ऐसी जगहों पर अपने दोस्तों के साथ आते हैं तो ये जगहें और भी अच्छे से समझ आती हैं।

दूरीः झांसी से 102 किमी.

9- महेश्वर

महेश्वर को मध्य प्रदेश का वाराणसी भी कहते हैं। आप जब नर्मदा नदी के किनारे के घाटों को देखेंगे तो लगेगा कि बनारस को उठाकर यहाँ पर लाया गया है। भगवान शिव के इस शहर में मंदिर, खूबसूरत किला और नर्मदा। यही सब कुछ है जिसे आप महेश्वर में देख सकते हैं। एक शांत और शानदार वीकेंड के लिए महेश्वर अच्छी जगह है। इसके अलावा महेश्वर की साड़ियां बहुत फेमस हैं जिसे आप खरीद सकते हैं। आपको एक बार महेश्वर जरूर जाना चाहिए।

दूरीः इंदौर से 65 किमी.

10- पन्ना टाइगर नेशनल पार्क

किसी नेशनल पार्क में जब आप अकेले जाते हैं तो उस जगह पर जाते हैं और बस देखकर चले आते हैं लेकिन जब दोस्तों के साथ जाते हैं तो कुछ न कुछ ऐसा होता है कि यादें बन जाती हैं। मध्य प्रदेश में आपको अपने दोस्तों के साथ पन्ना टाइगर नेशनल पार्क जरूर जाना चाहिए। ये पन्ना नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के सबसे अच्छे नेशनल पार्क में से एक है। आपको यहाँ पर शेर, बाघ, हाथी से लेकर लगभग सभी जंगली जानवर देखने को मिलेंगे। पन्ना में सफारी करने की कीमत भारतीयों के लिए 1 हजार रुपए और फॉरनर्स के लिए दो हजार रुपए है।

पन्ना से दूरीः 58 किमी.

क्या आपने मध्य प्रदेश की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Related to this article
Weekend Getaways from Pachmarhi,Places to Visit in Pachmarhi,Places to Stay in Pachmarhi,Things to Do in Pachmarhi,Pachmarhi Travel Guide,Places to Visit in Madhya pradesh,Places to Stay in Madhya pradesh,Things to Do in Madhya pradesh,Madhya pradesh Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from Burhanpur,Places to Visit in Burhanpur,Burhanpur Travel Guide,Places to Stay in Burhanpur,Things to Do in Burhanpur,Weekend Getaways from Khajuraho,Places to Visit in Khajuraho,Places to Stay in Khajuraho,Things to Do in Khajuraho,Khajuraho Travel Guide,Weekend Getaways from Jabalpur,Places to Visit in Jabalpur,Places to Stay in Jabalpur,Things to Do in Jabalpur,Jabalpur Travel Guide,Places to Stay in Orchha,Places to Visit in Orchha,Things to Do in Orchha,Orchha Travel Guide,Weekend Getaways from Orchha,Weekend Getaways from Jhansi,Places to Visit in Jhansi,Places to Stay in Jhansi,Things to Do in Jhansi,Jhansi Travel Guide,Weekend Getaways from Patalpani,Places to Visit in Patalpani,Things to Do in Patalpani,Patalpani Travel Guide,Weekend Getaways from Bhopal,Places to Visit in Bhopal,Places to Stay in Bhopal,Things to Do in Bhopal,Bhopal Travel Guide,Places to Stay in Mandav,Weekend Getaways from Mandav,Places to Visit in Mandav,Things to Do in Mandav,Mandav Travel Guide,Weekend Getaways from Dhar,Places to Visit in Dhar,Places to Stay in Dhar,Things to Do in Dhar,Dhar Travel Guide,Weekend Getaways from Gwalior,Places to Visit in Gwalior,Places to Stay in Gwalior,Things to Do in Gwalior,Gwalior Travel Guide,Weekend Getaways from Maheshwar,Places to Visit in Maheshwar,Places to Stay in Maheshwar,Things to Do in Maheshwar,Maheshwar Travel Guide,Weekend Getaways from Panna,Places to Visit in Panna,Places to Stay in Panna,Things to Do in Panna,Panna Travel Guide,