आज कल लोग अपनी बिजी लाइफ और शहरी भागदौड़ में इतना उलझ गए हैं कि खुद के लिए टाइम निकल ही नहीं पाते। आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में बहुत जरूरी होता है कि हम कुछ टाइम अपने लाइफ पार्टनर के साथ ऐसा बिताए जिसमें कोई तीसरा ना हो। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ ही हैं और अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ पल अकेले में बिताना चाहते हैं तो अपने छुट्टियों में पार्टनर के साथ इन खूबसूरत रिजॉर्ट्स में से किसी भी एक में जा सकते हैं। ये रिजॉर्ट्स इतने ज्यादा खूबसूरत हैं कि यहाँ बिताई हुई शाम आपको जिंदगी भर याद रहेगी। अगर आप छुट्टियों में सुकून के प्यार भरे दो पल अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं तो इन रिजॉर्ट्स से बेस्ट कोई और जगह आपके लिए नहीं हो सकती हैं। वीकेेंड मेंं अगर आप चाहें तो इन रिजॉर्ट्स में घूमने जाने का प्लान बना सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं, उन रिजॉर्ट्स के बारे में, जहाँ आपकी बिताई गई एक शाम, आपको हमेशा याद रहेगी।
अपनोघररिसॉर्ट, गुरुग्राम
गुरुग्राम में स्थित, यह रिसॉर्ट एक बहु-व्यंजन रेस्तरां है, अपनोघर रिसॉर्ट में एक वॉटरपार्क भी है, जिसे मेहमान अतिरिक्त शुल्क के साथ देख सकते हैं, जिससे यह गतिविधियों के साथ दिल्ली के पास सबसे अच्छा रिसॉर्ट में से एक है। यहाँ दी गई सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ, मेहमान अक्सर व्यस्त शहरी जीवन से सुखदायक पलायन के लिए इस स्थान पर जाते हैं। अपने पार्टनर या फैमली के साथ आने के लिए ये जगह काफी अच्छी हैं। यहाँ आसपास और पर्यटक आकर्षण भी हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं, जैसे कि इंडिया गेट और छतरपुर मंदिर यहाँ से पास हैं। आप यहाँ आकर इन जगहों पर भी घूम सकते हैं।
फ्लाई इंडिया एडवेंचर रिज़ॉर्ट, गुरुग्राम
दिल्ली के पास अन्य अद्भुत रिसॉर्ट्स में से एक फ्लाई इंडिया एडवेंचर रिज़ॉर्ट है। यह रिसॉर्ट पारंपरिक और आधुनिक पहलुओं का मिश्रण है और आप पूछ सकते हैं कि कैसे। खैर, यह रिसॉर्ट आपको ग्रामीण जीवन में वापस ले जाता है जब लोग झोपड़ियों में रहते थे। इसके साथ ही यह पैरासेलिंग जैसे कुछ बेहतरीन साहसिक खेल भी प्रदान करता है। इतना ही नहीं, अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ भी हैं जैसे कि कैम्पिंग, पेंटबॉल गेम, और बहुत कुछ जो आप चुन सकते हैं। यदि आप अपने पार्टनर के साथ प्रवास के लिए एक ऑफबीट गंतव्य की तलाश कर रहे हैं तो फ्लाई इंडिया एडवेंचर रिज़ॉर्ट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।
लेक व्यू हट्स टूरिस्ट रिज़ॉर्ट, फरीदाबाद
दिल्ली और फरीदाबाद के बीच स्थित, लेक व्यू हट्स टूरिस्ट रिज़ॉर्ट दिल्ली के आसपास के शीर्ष रिसॉर्ट्स में से एक है, जहाँ आप एक शांतिपूर्ण वापसी के लिए जा सकते हैं। यह रिसॉर्ट कॉर्पोरेट आउटिंग और व्यावसायिक बैठकों के लिए एकदम सही है क्योंकि वे कुछ अद्भुत मनोरंजक गतिविधियों की पेशकश करते हैं। इसके अलावा, रिसोर्ट के चारों ओर से हरे-भरे पेड़ों की हरियाली हैं। यहाँ का शांत माहौल आपको और आपके पार्टनर दोनों के लिए टाइम स्पेंड करने के लिए बहुत अच्छा हैं।
हेरिटेज विलेज रिजॉर्ट एंड स्पा, मानेसर
यह रिजॉर्ट दिखने में भी बहुत ही सुंदर और आलीशान है। हेरिटेज विलेज रिजॉर्ट राजस्थान हवेली फैशन में बना हुआ है। ये रिजॉर्ट दिल्ली और जयपुर हाइवे गुडगावं के पास मानेसर में बना हुआ है। यहाँ आपको इंडियन और वस्ट्रेन दोनों का बहुत अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा और यहाँ पर आपको समय बिताने के लिए 5 हजार का खर्च करना होगा। अगर आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो वहाँ पर जाने के लिए आपको कम से कम 20 हजार तक का बजट रखना होगा। लेकिन अगर इस रिपोर्ट में जाते हैं तो आपको केवल 5000 तक का बजट रखने की जरूरत है और इसी बजट में आपको एंजॉयमेंट मिल सकेगा और साथ ही आपका समय भी बचेगा।
कैंप वाइल्ड धौज, फरीदाबाद
दिल्ली के पास स्थित फरीदाबाद कैंप धौज , मांगर गाँव के पास है। दिल्ली और गुडगाँव के नजदीक होने की वजह से यह वीकेंड गेटवे के लिहाज से काफी फेमस हैं। इस कैंप में आपको कम पैसे में एडवेंचरस चीजें मिलेंगी। इसके अलावा आपके खाने पीने का जो भी खर्चा होगा वह उसी के अंदर शामिल होगा। आपको 6000 से ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं होगी जिसमें आपको अलग-अलग कॉटेज मिलेंगी। यहाँ आप अपने पार्टनर के साथ एडवेंचर ऐक्टिविटी को भी एंजॉय कर सकते है। 6 हजार रुपये इतनी अच्छी जगह और इतने अच्छे एडवेंचरस के लिए शायद ज्यादा तो नहीं होंगे।
बोटैनिक्स नेचर रिजॉर्ट, सोहना
ये रिजॉर्ट दिल्ली के करीब 51 किलोमीटर दूर सोहना के पास दमदमा लेक के पास है। ये रिसोर्ट थोड़ा महंगा जरूर हो सकता है लेकिन यहाँ एन्जॉय करने को बहुत कुछ है और यहाँ की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। अगर आप यहाँ घूमने आते हैं तो ये पल आपके लिए बहुत यादगार बन जाएगा और शायद यह आपकी ट्रिप हमेशा के लिए यादगार रह जाएगी। कुछ इतने खास पल होते हैं जिन्हें खास जगह और खास लोगों के साथ ही जिया जा सकता है। इसलिए आप भी अपने खास के साथ यहाँ पर आ सकते हैं और अपने कुछ यादगार लम्हें यहाँ बिता सकते हैं।
सुरजीवन रिजॉर्ट, मेवात
दिल्ली के पास इतना अच्छा और खास ट्रेडिशनल रिजॉर्ट सुरजीवन रिजॉर्ट दिल्ली जयपुर हाइवे एनएच - 8 पर गुडगाँव के पास मेवात जिले में पड़ता हैं। इस रिजॉर्ट की बात करूं तो इस रिजॉर्ट का सेटअप गाँव के जैसा हैं। अगर आप यहाँ जातें है तो आपको गांव की तरह महससू होगा। शहर की जिंदगी से परेशान होकर मिट्टी की दीवार बनी हुई है। यहाँ आपको एक दिन के 5 हजार देने होगें जोकि बहुत ही सस्ते का सौदा है।
दिल्ली और दिल्ली के आसपास रहने वालों के लिए आज हमने कई खास जगहें बताई है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ स्पेशल मोमेंट जी सकते हैं वह भी कम बजट में और अच्छी सुविधाओं के साथ। तो फिर देर किस बात की इन छुट्टियों में अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिताने के लिए आप भी इनमें से किसी रिजॉर्ट की बुकिंग कर छुट्टियों का आनंद उठाएं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।