बजट में गोवा: कम खर्च में भी लिया जा सकता है इस पार्टी कैपिटल का मजा, ऐसे करें प्लानिंग

Tripoto
Photo of बजट में गोवा: कम खर्च में भी लिया जा सकता है इस पार्टी कैपिटल का मजा, ऐसे करें प्लानिंग by Deeksha

गोवा जाना सबके लिए किसी खूबसूरत सपने जैसा होता है। कुछ लोग बैचलर पार्टी करने गोवा जाते हैं तो कुछ लोग हनीमून मनाने के लिए गोवा आना पसंद करते हैं। बाकी लोगों के लिए दोस्तों के साथ गोवा जाना उनकी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल रहता है। लेकिन अक्सर लोगों को लगता है कि गोवा जाने के लिए उन्हें अपनी जेब जरूरत से ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं नहीं है। यकीन मानिए अगर आप गोवा में सिर्फ पार्टी करने जाना चाहते हैं तो यकीनन गोवा आपको महंगा लगेगा। लेकिन यदि आप घूमने और रिलैक्स करने के लिए गोवा जाना चाहते हैं तो आप आराम से बिना ज्यादा पैसे खर्च करे गोवा घूम सकते हैं। आपको जरूरत है तो बस कुछ जगहों के बारे में जानकारी और एक बढ़िया प्लानिंग की।

कैसे पहुँचें?

बिना ज्यादा पैसे खर्च करे गोवा पहुँचना थोड़ा मुश्किल जरूर है। लेकिन नामुमकिन बिल्कुल नहीं है। आप ट्रेन, बस या अपनी खुद की गाड़ी के जरिए आसानी से गोवा पहुँच सकते हैं। अगर आप बस से गोवा आना चाहते हैं तो आप महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन कॉर्पोरेशन, कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन कॉर्पोरेशन और कदंब ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के द्वारा चलाई जा रही बसों को लेकर गोवा आ सकते हैं। अगर आप मुंबई, पुणे और बंगलौर में से किसी शहर की तरफ से गोवा आ रहे हैं तो आप इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपनी गाड़ी से आना चाहते हैं तो उसमें भी कोई परेशानी आएगी। सभी सड़कें बेहद चिकनी और अच्छी हैं इसलिए आपको गाड़ी चलाने में परेशानी नहीं होगी। बंगलौर और मुंबई की तरफ से आने वाले लोगों को नेशनल हाईवे 4 और मंगलौर से आने वालों को नेशनल हाईवे 17 लेना होता है।

अगर आप ट्रेन से गोवा आना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं। गोवा में दो रेलवे स्टेशन हैं जो देश के बाकी हिस्सों से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं।

वास्को डी गामा रेलवे स्टेशन से दूरी:

नॉर्थ गोवा: 35 किलोमीटर

साउथ गोवा: 62.6 किलोमीटर

मडगांव रेलवे स्टेशन से दूरी:

नॉर्थ गोवा: 36.2 किलोमीटर

साउथ गोवा: 31.3 किलोमीटर

गोवा में दो रेलवे लाइन हैं। पहली रेलवे लाइन यानी कोंकण रेलवे लाइन मंगलौर, कालीकट, मुंबई और बंगलौर की तरफ से आने वाले लोगों के लिए बढ़िया है। वहीं दूसरी लाइन यानी साउथ वेस्टर्न लाइन चेन्नई, हुबली, बेलगाम और कर्नाटक से आने वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित होती है। इसके अलावा और भी तमाम ट्रेनें हैं जो गोवा को थिरुवनंतपुरम और दिल्ली से जोड़ती हैं।

रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर पहुँचकर आप टैक्सी हायर करके अपने होटल या हॉस्टल तक जा सकते हैं। अगर आप पूरी टैक्सी नहीं करना चाहते हैं तो आप लोकल बस या ऑटो रिक्शा की मदद भी ले सकते हैं।

क्या देखें?

कम बजट में देखने के लिए गोवा में तमाम ऑप्शन्स हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि यहाँ गोवा के शानदार समुद्री किनारों की बात होने जा रही है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। बीच के अलावा भी गोवा में तमाम जगहें हैं जो आपकी किफायती गोवा ट्रिप के लिए एकदम सही हैं।

1. अगुआडा किला

Photo of बजट में गोवा: कम खर्च में भी लिया जा सकता है इस पार्टी कैपिटल का मजा, ऐसे करें प्लानिंग 2/3 by Deeksha
श्रेय: यूट्यूब

अगुआडा किला गोवा की सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। इस किले की खास बात है कि पुराने समय में ये एक वॉटर रिजर्वर हुआ करता था। इस किले का निर्माण पुर्तगाली शासकों ने करवाया था। इतना पुराना होने के बावजूद किले की खूबसूरती आज भी देखने लायक है। किले की दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है जो इतालियाई देशों की याद दिलाती है। किले का गौरवशाली इतिहास इसको और भी महत्वपूर्ण बना देता है। किले के ऊपरी तल पर आप गनपाउडर रूम देख सकते हैं। कहा जाता है पहले से समय में इस जगह पर लगभग 200 तोपों का इंतेजाम किया गया था जिससे स्थानीय लोगों की रक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता था। अरब महासागर के बेशकीमती नजारों से लैस इस किले को जरूर देख लेना चाहिए।

एंट्री फी: कोई एंट्री फी नहीं

2. बेसिलिका ऑफ बोम जीसस

ये चर्च का गोवा सबसे पुराना और माना जाने वाला चर्च है। 1604 में बनकर तैयार हुआ ये चर्च पुर्तगाली कोलोनियल आर्किटेक्चर का बेहतरीन उदाहरण है। खास बात ये भी है कि इतना पुराना होने के बावजूद ये चर्च आज भी उतनी ही मजबूती से खड़ा हुआ है। पंजिम से केवल 10 किमी. दूर स्थित इस चर्च को देखने केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर से लोग आते हैं। इस चर्च में सैंट फ्रांसिस जेवियर के अवशेषों को दफनाया गया था। चर्च की छत त्रिकोणीय आकार में बनाई गई है। चर्च में एक मुख्य हॉल के अलावा दो और कमरे हैं जहाँ आप प्रार्थना कर सकते हैं। चर्च की दीवारों पर बाइबल से ली गई लाइनें लिखी गईं हैं और प्रभु इशु से जुड़ी पेंटिंग लगाई गईं हैं।

एंट्री फी: कोई एंट्री फी नहीं

3. दुधासगर वाटरफॉल्स

दुधासागर वॉटरफॉल गोवा की उस शानदार वॉटरफॉल का नाम है जो आपको बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर दिख जाएगी। ऊँचाई से गिरता हुआ पानी जब पत्थरों से टकराता है तब वो नजारा किसी चमत्कार से कम नहीं लगता है। 310 मीटर ऊंची ये वॉटरफॉल बेशक भारत की सबसे ऊँचे वॉटरफॉल में में से एक है। ऊँचाई से गिरता हुआ पानी किसी सफेद लकीर की तरह लगता है। इसी वजह से इस वाटरफॉल का नाम दुधसागर रखा गया है। मंडोवी नदी जैसे ही कर्नाटक के सीमा से निकलकर गोवा के चट्टानों इलाकों में प्रवेश करती है, तब इस चार मंजिला वॉटरफॉल का जन्म होता है। वॉटरफॉल का पानी बीच इकट्ठा होकर एक बेहद खूबसूरत प्राकृतिक तालाब बनाता है। वॉटरफॉल के आसपास का इलाका चट्टानों और जंगलों से ढका हुआ है इसलिए दूर से देखने पर ये वॉटरफॉल और भी खूबसूरत दिखाई देती है।

एंट्री फी: 20 रुपए प्रति व्यक्ति

4. चपोरा किला

दिल चाहता है फोर्ट के नाम से मशहूर ये किला गोवा के नॉर्थ में स्थित है। चपोरा नदी के तट पर बना ये किला गोवा की मशहूर वागेटर बीच से मात्र 700 मीटर की दूरी पर है। एक समय था जब इस किले तक पहुँचना बहुत मुश्किल हुआ करता था। लेकिन अब आप आसानी से हाईक करके इस फोर्ट तक पहुँच सकते हैं। किले की ओर जाने वाले रास्ते के नवीनीकरण के बाद से वहाँ की सड़क बहुत अच्छी हो गईं हैं। हालांकि चपोरा फोर्ट तक के रास्ते में खड़ी चढ़ाई है। लेकिन आपको इसमें ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए रास्ते में जगह जगह पर खाने-पीने और जूस की कई दुकानें हैं जहाँ आप आराम कर सकते हैं। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो ये किला आपको किसी जन्नत से कम नहीं लगेगा। किले से आपको चपोरा नदी के बेहतरीन नजारे दिखाई देते हैं जो तस्वीरें खींचने के लिए एकदम सही हैं। यदि आप अपने पार्टनर के साथ रोमांचक का मजा लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी ये किला एकदम सही जगह है।

एंट्री फी: कोई एंट्री फी नहीं

5. बोंडला वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी

गोवा के उत्तरपूर्वी हिस्से में स्थित ये सैंक्चुरी तमाम तरह के वंयजीवों का घर है। इस सैंक्चुरी में आम जानवरों के साथ साथ उन जानवरों को भी रखा जाता है जिन्हें कुछ कारणों से चोट लगी होती है। इसके अलावा इस सैंक्चुरी में कई ऐसे जानवर भी हैं जो लगभग विलुप्त होने की कगार पर हैं। इन सभी चीजों की वजह से गोवा की ये सैंक्चुरी रिसर्च से जुड़े कामों के लिए एकदम सही जगह है। वैसे बता दें ये केवल एक सैंक्चुरी नहीं है। जानवरों के साथ साथ यहाँ पेड़ पौधों की भी बड़ी वैरायटी है। जिसकी वजह से ये जगह सैंक्चुरी के साथ साथ बोटैनिकल गार्डन भी है। गार्डन का शांत माहौल, रंग बिरंगे फूल और उन पर पड़ती सूरज की किरणों को देखकर किसी का भी मन खुश हो जाएगा। आप इस गार्डन में रिलैक्स कर सकते हैं, जानवरों और पौधों के साथ समय बिता सकते हैं और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

एंट्री फी: बड़ों के लिए 5 रुपए प्रति व्यक्ति। बच्चों के लिए 2 रुपए प्रति व्यक्ति

कहाँ खाएं?

अगर आपको लगता है गोवा में हर चीज जरूरत से ज्यादा दामों में मिलती है तो शायद आपने गोवा को अच्छे से जानने की कोशिश नहीं की है। ऐसा नहीं है कि यहाँ चीजें महंगी नहीं हैं, लेकिन यदि आप भेड़चाल से दूर हटकर चीजों को देखना शुरू करेंगे तो यकीनन भारत का सबसे लोकप्रिय पार्टी कैपिटल आपको निराश नहीं करेगा।

1. कैफे रीयल

अगर आप साउथ इंडियन के साथ-साथ जयदेकर नॉर्थ इंडियन खाने का स्वाद लेना चाहते हैं तो आपको कैफे रीयल से बेहतर जगह नहीं मिलेगी। इस कैफे में आप पूड़ी भाजी, समोसा, मसाला डोसा, पकोड़ा और चना मसाला जैसे लाजवाब व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं।

पता: आज़ाद मैदान के पास, पणजी

खर्च: 100 रुपए (एक व्यक्ति के लिए)

समय: सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक। दोपहर 3 बजे से रात 8.30 बजे तक

2. पेस्तो

इस फेमस रेस्त्रां में आपको पूरे गोवा का सबसे स्वादिष्ट कॉन्टिनेंटल खाना मिलेगा। क्योंकि ये रेस्त्रां बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं है इसलिए ये जगह लोगों को खूब पसंद आती है। कॉन्टिनेंटल के अलावा यहाँ आप फास्ट फूड भी कहा सकते हैं। अगर आप पास्ता, चिकन बर्गर, सैंडविच, पैनकेक और ऑमलेट में से कुछ खाना चाहते हैं तो आपको इस रेस्त्रां में जरूर आना चाहिए।

पता: अनीता लॉज, वगेटर

खर्च: 250 रुपए (एक व्यक्ति के लिए)

समय: सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक

3. लिटिल वर्ल्ड

अगर आप गोवा में वीगन खाना चाहते हैं तो आपको बिना ज्यादा सोचे इस रेस्त्रां की तरफ चले आना चाहिए। साउथ गोवा के सबसे लोकप्रिय रेस्त्रां में से एक लिटिल वर्ल्ड में आप वीगन के अलावा वेजेटेरियन खाना खाने का भी मजा ले सकते हैं। खास बात ये भी है कि इस रेस्त्रां में आपको बढ़िया यूरोपीय डिश भी मिल जाएंगी।

पता: दैट बार के सामने, कैनाकॉना

खर्च: 275 रुपए (एक व्यक्ति के लिए)

समय: सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक

4. किनारा

इस रेस्त्रां में आप एक नहीं बल्कि कई क्विजीन चख सकते हैं। यहाँ नॉर्थ इंडियन, गोवा और चाइनीज क्विजीन के कुछ बेहतरीन व्यंजनों के साथ साथ टेस्टी सीफूड मिलता है जिसको खाकर आपका मन खुश हो जाएगा। इस रेस्त्रां में आप फ्रेश जूस और बहुत सारे अन्य ड्रिंक्स पीने का मजा भी उठा सकते हैं।

पता: फीनिक्स एस्टेट, मार्गोवा

खर्च: 375 रुपए (एक व्यक्ति के लिए)

समय: सुबह 11 बजे से रात 11.30 बजे तक

शॉपिंग

बीच, पार्टी, बियर और चिल के अलावा भी एक चीज है जिसके लिए गोवा जाना जाता है। वो है गोवा के मशहूर फ्ली मार्केट। अगर आप अपने साथ गोवा की कुछ यादें लेकर जाना चाहते हैं तो आपको इन बाजारों में जरूर आना चाहिए।

Photo of बजट में गोवा: कम खर्च में भी लिया जा सकता है इस पार्टी कैपिटल का मजा, ऐसे करें प्लानिंग 3/3 by Deeksha
श्रेय: मैजिक पिन

अंजुना बीच फ्ली मार्केट: कपड़े, घर सजाने का सामान, मसाले और म्यूजिक से जुड़े इंस्ट्रूमेंट के लिए।

अर्पोरा नाइट मार्केट: कपड़े, फुटवियर और हेलमेट के लिए।

पंजिम मार्केट: मसाले, काजू, करी मसाले और पोर्ट वाइन के लिए।

मापुसा मार्केट: हैंडीक्राफ्ट्स, मसाले, टेक्सटाइल और ज्वेलरी के लिए।

क्या आपने गोवा की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।