क्या आपने रोड ट्रिप पर होने वाली इन 6 दिक्कतों का सामना किया है?

Tripoto
Photo of क्या आपने रोड ट्रिप पर होने वाली इन 6 दिक्कतों का सामना किया है? by Deeksha

रोड ट्रिप घुमक्कड़ी का वो अध्याय है जिसका मजा हर ट्रैवलर को जरूर लेना चाहिए। आप अपने परिवार या दोस्तों दोनों के साथ रोड ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं। दोनों की मामलों में आपका अनुभव अलग-अलग होगा। लेकिन रोड ट्रिप में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनको बदला नहीं जा सकता है। जैसे अच्छी प्लेलिस्ट और थोड़ी देर में लगने वाली भूख। हमने कुछ ऐसे ही अनुभवों को इकट्ठा करके एक सूची तैयार की है जिनका हर रोड ट्रिप पर होना तय होता है।

1. पैकिंग

Photo of क्या आपने रोड ट्रिप पर होने वाली इन 6 दिक्कतों का सामना किया है? 1/6 by Deeksha

हर रोड ट्रिप पर जाने से पहले कोई एक व्यक्ति जरूर ऐसा होता है जिसको अपना सामान बांधने में सबसे ज्यादा समय लगता है। क्योंकि आपके पास अपनी गाड़ी की सुविधा होती है तो आप ज़्यादा से ज़्यादा सामान ले जाना चाहते हैं। इन सब में कभी कभी आपका सामान इतना हो जाता है कि आपके पास बैठने की जगह की भी कमी हो जाती है। यदि आप रोड ट्रिप के शौकीन है तो आपके साथियों में भी कोई ना कोई ऐसा जरूर होगा जिसको पैकिंग करने में बहुत समय लगता होगा।

2. छोटी-छोटी भूख

Photo of क्या आपने रोड ट्रिप पर होने वाली इन 6 दिक्कतों का सामना किया है? 2/6 by Deeksha

रोड ट्रिप के सबसे शानदार और मस्ती भरे अनुभवों में खाना जरूर शामिल होता है। रोड ट्रिप पर आप ढाबे पर रुककर खाना खाते हैं या किसी चाय की दुकान पर ब्रेक लेते हैं। रोड ट्रिप पर आप अपने पास स्नैक्स से भरा झोला भी जरूर रखते हैं। लेकिन यकीन मानिए हर ट्रिप पर कोई ना कोई ऐसा साथी जरूर होता है जिसको हर थोड़ी देर में खाना खाने के लिए ब्रेक लेना होता है। फिर चाहे आपके पास स्नैक्स हों या ना हों, लंच टाइम होते ही आपके इस दोस्त को जोर की भूख लग जाती है।

3. टॉयलेट ब्रेक

Photo of क्या आपने रोड ट्रिप पर होने वाली इन 6 दिक्कतों का सामना किया है? 3/6 by Deeksha

कई लोगों के साथ रोड ट्रिप पर जाने में मजा तो बहुत आता है लेकिन उसके पीछे कुछ खामियाँ भी हैं। रोड ट्रिप आप हर थोड़ी दर में किसी ना किसी को टॉयलेट इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। फिर चाहे आपने 10 मिनट पहले ही ब्रेक क्यों ना लिया हो, यदि किसी को फ्रेश होना है तो आपको ना चाहते हुए भी गाड़ी रोकनी पड़ती है। लेकिन ये सभी चीजें रोड ट्रिप में रोमांच जोड़ती हैं। जिनको बाद में याद करके आपको खूब मज़ा आता है।

4. ड्राइविंग

Photo of क्या आपने रोड ट्रिप पर होने वाली इन 6 दिक्कतों का सामना किया है? 4/6 by Deeksha

फर्ज़ कीजिए आप अपने कुछ दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर जा रहे हैं। आप सभी ने बारी बारी से गाड़ी चलाने का तय किया है। लेकिन हर ट्रिप में कोई ना कोई ऐसा यात्री जरूर होता है जिसको ड्राइविंग से बहुत लगाव होता है। यात्रा में आधे से ज्यादा समय वहीं एक व्यक्ति गाड़ी चलाने में लगा रहता है। रोड ट्रिप के सबसे मजेदार चीजों में से एक पल ये भी होता है।

5. म्यूज़िक

Photo of क्या आपने रोड ट्रिप पर होने वाली इन 6 दिक्कतों का सामना किया है? 5/6 by Deeksha

हर रोड ट्रिप के महत्वपूर्ण हिस्सों में एक स्थान बढ़िया म्यूजिक का भी होता है। अगर आपका गाने का सिलेक्शन बढ़िया नहीं है तो चाहे रास्ता कितना भी बेहतरीन हो, आपकी रोड ट्रिप बोरिंग जो जाएगी। हर रोड ट्रिप में एक व्यक्ति जरूर ऐसा होता है जिसकी गानों की चॉइस सबसे बेहतरीन होती है। पूरे ट्रिप में म्यूज़िक की जिम्मेदारी उस एक व्यक्ति के पास होती है। आप ट्रिप पर निकालने से पहले अपनी प्लेलिस्ट बना सकते हैं लेकिन यकीन मानिए रोड ट्रिप वहीं गाने सुनते-सुनते आप भी बोर हो जाएंगे। ऐसे में यदि आप गाने बदलते रहेंगे तो आपकी ट्रिप भी मजेदार हो जाएगी।

6. रास्ता भटकना

Photo of क्या आपने रोड ट्रिप पर होने वाली इन 6 दिक्कतों का सामना किया है? 6/6 by Deeksha

रोड ट्रिप पर रास्ता भटकना बहुत आम बात है। ऐसा मुमकिन है कि जीपीएस इस्तेमाल करने के बावजूद आपसे रास्ता समझने में गलती हो सकती है। जिसके बाद आपको कई किलोमीटर एक्स्ट्रा तय करने पड़ सकते हैं। रोड ट्रिप पर रास्ता भटकना किसी को अच्छा नहीं लगता है लेकिन कभी कभी ऐसी चीजें आपकी ट्रिप को रोमांचक भी बना देती हैं।

क्या आप किसी रोड ट्रिप पर गए हैं? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें