
पश्चिम बंगाल अपने साहित्य, कला और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है तो दूसरी तरफ कुदरत की देखी और अनदेखी खूबसूरती भी है। प्राकृतिक सौंदर्य वाले बंगाल के बारे में कम लोगों को पता है। ऐसी शानदार जगहों पर घूमने का अनुभव ही कुछ अलग है। दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल की सबसे फेमस जगहों में से एक है। इसी दार्जिलिंग जिले में एक छोटा-सा गाँव है, मोंगपोंग। पहाड़ और जंगल से घिरे इस खूबसूरत गाँव की यात्रा हर घूमने वाले को करनी चाहिए।

मोंगपोंग गाँव सिलीगुड़ी से लगभग 27 किमी. की दूरी पर स्थित है। इस जगह को डूअर्स का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। पिकनिक के लिए भी मोंगपोंग काफी अच्छी जगह है। तीस्ता नदी के किनारे स्थित मोंगपोंग शानदार रोमांटिक डेस्टिनेशन है। शहर की भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर कुछ दिन सुकून और शांति में बिताने के लिए बंगाल का ये गाँव एकदम परफेक्ट है।
क्यों जाएँ मोंगपोंग?

बंगाल का पहाड़ी गाँव मोंगपोंग अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाने जाता है। पश्चिम बंगाल में ऐसे खूबसूरत नजारे आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेंगे। महानंद वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के किनारे स्थित मोंगपोंग गाँव में आप अनंत खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। ऐसे खूबसूरत जगह पर हर किसी को वक्त बिताना अच्छा लगेगा।
क्या देखें?
मोंगपोंग को डूअर्स का प्रवेश द्वार कहा जाता है। यहाँ आप चालसा, मूर्ति, बिंदू, बिरपारा, झलांग और गोरूमारा नेशनल पार्क जैसी जगहों को देख सकते हैं।
1- महानंदा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी
पश्चिम बंगाल की प्राकृतिक खूबसूरती वाकई कमाल की है। मोंगपोंग में आप महानंदा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी की सैर कर सकते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको ये जगह काफी पसंद आएगी। इस सैंक्चुरी में आपको कई जंगली जानवर देखने को मिलेंगे। अगर आपको बर्ड वॉचिंग पसंद है तो आप यहाँ वो भी करवा सकते हैं। महानंदा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में आप कई दुर्लभ पक्षियों को देख सकते हैं।
2- ओडलाबाडी
मोंगपोंग से लगभग 17 किमी. दूर एक शानदार जगह है, ओडलाबाडी। इस जगह को ओडलाबाडी टी एस्टेट के लिए लिए जाना जाता है। यहाँ आपको दूर-दूर तक चाय के बागान दिखाई देंगे। ओडलाबाडी छेल और घिस नदी के बीच में बसा हुआ है। नदी किनारे बसी इस खूबसूरत जगह को देखने लायक है। मोंगपोंग जाएँ तो इस जगह को भी साथ में एक्सप्लोर किया जा सकता है।
3- छपरामारी वन्यजीव अभ्यारण्य
महानंदा सैंक्चुरी के अलावा यहाँ पर छपरामारी वन्यजीव अभ्यारण्य है। इस अभ्यारण्य के पास आपको मटिया बांध देखने को मिलेगा। यहाँ पर आप हरे कबूतर, रोल्लर, फिंच और हॉर्नबिल को देख सकते हैं। छपरामारी वन्यजीव अभ्यारण्य में आपको कई बंगाल टाइगर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आप यहाँ इंडियन बेसोन, हाथी, चीता और हिमालयी लंगूर को देख सकते हैं।
4- कलिज होरा
मोंगपोंग गाँव आसपास के लोगों के लिए बढ़िया पिकनिक स्पॉट है। घूमते समय आप भी पिकनिक स्पॉट की सैर कर सकते हैं। मोंगपोंग से 9 किमी. की दूरी पर एक जगह है, कलिज कोरा। आपको मोंगपोंग में अपने दोस्तों या परिवार के साथ पिकनिक का आनंद लेना है तो कलिज कोरा जाइए। यकीन मानिए आपको इस जगह पर जरूर अच्छा लगेगा।
5- तीस्ती नदी
कहा जाता है कि जिस जगह से नदी बहती है वो जगह देखने लायक होती है। बंगाल के मोंगपोंग गाँव से होकर तीस्ता नदी गुजरती है। लगभग 200 किमी. की यात्रा करके तीस्ता नदी यहाँ पहुँचती है। आप नदी किनारे बैठकर इन पहाड़ों की सुंदरता को देख सकते हैं। इसके अलावा मोंगपोंग में आप रोमांच के लिए ट्रैकिंग, जंगल सफारी और हाइकिंग कर सकते हैं।
कब जाएँ?
मोंगपोग एक पहाड़ी गाँव है। यहाँ प्रकृति की सुंदरता का आनंद आप पूरे साल ले सकते हैं लेकिन अगर आप मोंगपोंग के सबसे सुंदर नजारे देखना चाहते हैं तो इसके लिए सर्दियों का मौसम बेस्ट है। आप नवंबर से फरवरी के बीच में कभी भी मोंगपोंग जाने का प्लान बना सकते हैं। इस मौसम में आपको मोंगपोंग कुछ ज्यादा ही सुंदर और लुभावना लगेगा।
कैसे पहुँचे?
पश्चिम बंगाल के मोंगपोंग में आप परिवहन के किसी भी साधन से पहुँच सकते हैं। अगर आप फ्लाइट से मोंगपोंग जाना चाहते हैं तो सबसे निकटतम हवाई अड्डा बोगडोगरा एयरपोर्ट है। वहीं रेल मार्ग के लिए सबसे नजदीकी न्यू जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन है। इसके लिए आप वाया रोड बस से मोंगपोंग पहुँच सकते हैं। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तब तो मोंगपोंग पहुँचने में कोई ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।
क्या आपने पश्चिम बंगाल के मोंगपोंग की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।