भूटान में छुट्टियां मनाने के बारे में पूरी जानकारी

Tripoto
Photo of भूटान में छुट्टियां मनाने के बारे में पूरी जानकारी by Ronak Dakoriya


हिमालय की पहाड़ियों में छिपा, भूटान लंबे समय से रहस्यऔर कथाओं में घिरा रहा है। इस देश में सफलता को सकल राष्ट्रीय खुशी के मापदंड से मापा जाता है, और यहां बौद्ध जीवन का आधुनिकता से मिलन होता है। भूटान हिमालय के हसीन नज़ारों, शांत बौद्ध मठों, और मौजमस्ती पसंद करने वाले लोगों का देश है। 

क्या आप तरोताज़ा कर देने वाली छुट्टी की तलाश में हैं? तो यहां जानें कि क्यों आपको भूटान की ओर रुख करना चहिए।

भूटान में ही क्यों मनाएं छुट्टी?

भूटान आखरी महान हिमालयी राज्य, और आखरी शांग्री-ला भी है। यहां सांसें थमा देने वाले हिमालय के उन लुभावने नज़ारों को देखें, जहां बर्फीले पहाड़ों, हरे मैदानों और प्राचीन जंगलों का संगम होता है। यहां की सुंदर प्राकृतिक छटा में स्वच्छ और शुद्ध हवा का आनंद लें - और आपको इस बात में कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि भूटान पूरे विश्व का पहला और एकमात्र कार्बन नेगेटिव देश है, यानि यहां कार्बन का अवशोषण उसके उत्पादन की तुलना में अधिक है!  

भूटान हर प्रकार के यात्री के लिए अनोखा है, लेकिन भारतीयों के लिए यह और भी खास है! वीज़ा ऑन अराइवल और रॉयलटी फीस की रियायत के साथ, यह भारतीयों के लिए एक सुगम हॉलिडे डेस्टिनेशन बन जाता है (अन्य देशों के लोगों को रॉयलटी फीस में कम से कम 250 अमेरिकी डॉलर दैनिक रूप से भूटान में खर्च करने पड़ते हैं)। यहां आप स्वादिष्ट भारतीय भोजन खाकर और भारतीय रुपयों में खर्च कर, घर जैसा ही महसूस करेंगे। स्थानीय भूटानी आपका स्वागत गर्मजोशी से करेंगे, और वो भी हिंदी में! प्राचीन और नवीन के मिलन वाला भूटान एक बेहद मनोहर देश है।

भूटान में क्या करें?

भूटान में देखने के लिए बहुत कुछ है। एक ऐसी जगह जहां आपको अवश्य ही जाना चाहिए है तक्तसुंग पालफंग मठ, जो टाइगर्स नेस्ट मठ के नाम से भी प्रसिद्ध है। पारो घाटी की एक पहाड़ी पर 900 मीटर ऊपर स्थित इस मठ तक पहुंचने के रस्ते में आपको घाटी और साथ के जंगलों के अद्वितीय नज़ारे दिखेंगे, जो बौद्ध प्रार्थना के परचमों से सुसज्जित हैं।   

प्रकृति और वन्य जीवन प्रेमी यहां आकर विशेष रूप से प्रसन्न होंगे; क्योंकि इस देश का 70% भू-क्षेत्र प्राकृतिक संरक्षण के अंतर्गत है, और आपको यहां कई नेशनल पार्क मिलेंगे जहां भूटान का राष्ट्रीय जानवर टाकिन, हिम तेंदुए, काली गर्दन वाले सारस और टाइगर देखे जा सकते हैं। रोमांच प्रेमियों के लिए यहां लंबी हाइक या ट्रेक के विकल्प भी मौजूद हैं, साथ ही रॉक क्लाइम्बिंग, कायाकिंग और फिशिंग भी। इस सब के ऊपर आता है भूटान का स्वादिष्ट स्थानीय भोजन। यहां मिर्च का उपयोग केवल मसाले के रूप में ही नहीं होता, बल्कि इसकी सब्जी भी बनाई जाती है!

भूटान जाने का सबसे अच्छा समय क्या है?

वैसे तो यहां किसी भी महीने में जाया जा सकता है, लेकिन भूटान जाने का सबसे अच्छा समय है- वसंत (अप्रैल से जुलाई), या पतझड़ (सितंबर से नवंबर)। इन महीनों में, सेचुस उत्सव (नृत्यों का उत्सव) की वजह से यहां काफी पर्यटक आते हैं। ट्रेकिंग के इच्छुक, शांति और एकांत प्रेमी यात्रियों को मार्च से मई के बीच यहां आना चाहिए, उस समय पहाड़ों पर फूल खिल रहे होते हैं, या फिर उन्हें सितंबर से नवंबर के बीच आना चाहिए, जिस दौरान पहाड़ों का नज़ारा सर्वोत्तम होता है। बरसात यानि जुलाई और अगस्त में भी यहां यात्रा करना ठीक रहता है, क्योंकि भूटान में बारिश बहुत तेज़ नहीं होती, और आपके प्लान में कोइ खास रुकावट की वजह नहीं बनती है।

मैं भूटान के लिए सबसे अच्छा हॉलिडे पैकेज कैसे चुनूं?

अपनी यात्रा के उद्देश्य के अनुसार, भूटान के लिए विशेष पैकेज उपलब्ध हैं। आप रोमांटिक/हनीमून पैकेज, फैमिली पैकेज या ज़िंदादिल लोगों के पैकेज में से कोई भी पैकेज चुन सकते हैं। जहां एक ओर कुछ पैकेज कॉम्बो (बंडल्ड) सेवाएं प्रदान करते हैं, वहीं अपनी सुविधानुसार भूटान घूमने की चाहत रखने वाले अपना पैकेज कस्टमाइज़ भी करवा सकते हैं। मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, और अन्य शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट वाले पैकेज भी उपलब्ध हैं। आप जो भी फ्लाइट चुनें, भूटान जाते समय हिमालय के सुरम्य पहाड़ों के अद्भुत दृश्य को देखना न भूलें, खासकर एवरेस्ट और कंचनजंगा के नज़ारे। भूटान में हर श्रेणी की रहने की जगह उपलब्ध है। चाहे वह शहर के बीचों-बीच आलीशान होटल हो या एकांत में एक छोटा सा होटल - सभी होटल अपने कमरे की खिड़की से आपको इस थंडरिंग ड्रैगन के देश की अद्भुत छटा प्रदान करते हैं।