वादियों में खो जाने को दिल करता है । ( माउन्ट आबू )

Tripoto
10th Aug 2019

जोधपुर , दिल्ली से जोधपुर कुछ दस घंटे की दूरी पर स्थित अत्यंत ही सुन्दर शहर है । एक छोटा शहर जहाँ सुकून और शांति है । आप यहाँ पर मेहरानगढ़ किले और अत्यंत प्रसिद्ध उमेद भवन ही इस शहर की पहचान है। बाकी कुछ खास है नहीं यहाँ । यहाँ से आप ओसियन एक छोटा शहर जहा ओसियन माता का मंदिर और डेजर्ट के लूत्फ उठा सकते है । हमारी यात्रा शुरू होती है जोधपुर से माउन्ट आबू से । जोधपुर से आबू रोड की दूरी लगभग 270 कि.मी. के आस पास है। रास्ते में आप ओम बन्ना धाम के दर्शन करते हुए आगे बढ़ सकते है। रास्ते में प्रहलाद कि कचोरी का स्वाद ज़रूर लें ।

Photo of वादियों में खो जाने को दिल करता है । ( माउन्ट आबू ) by Praveen Gupta (pk)
Photo of वादियों में खो जाने को दिल करता है । ( माउन्ट आबू ) by Praveen Gupta (pk)

कुछ सौ किलोमीटर चलने के बाद हसीन वादियों और पहाड़ों की श्रृंखला शुरू हो जाती है जो देखते ही बनती है ।

Photo of वादियों में खो जाने को दिल करता है । ( माउन्ट आबू ) by Praveen Gupta (pk)

जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे वैसे वैसे आपको को प्रकृति के खूबसरत नज़ारे दिखने लगेंगे । आबू रोड से माउन्ट लगभग अठारह किलोमीटर ऊपर की तरफ है और रास्ते बहुत घुमावदार । मौसम ऐसा कि वही बस जाने का जी कर जाए । फिर ऊपर पहुँच कर आप सनराइज और सनसेट प्वाइंट के बीच प्रकृति को महसूस कर सकते है । फिर नक्की झील के भी लुत्फ उठा सकते । और अगर आपका स्टे का प्लान है तो ये एक सुखद अनुभव देने वाला है।

Photo of वादियों में खो जाने को दिल करता है । ( माउन्ट आबू ) by Praveen Gupta (pk)
Photo of वादियों में खो जाने को दिल करता है । ( माउन्ट आबू ) by Praveen Gupta (pk)

रास्ते में आते वक़्त प्रसिद्ध रामदेव बाबा होटल पर जा कर अच्छा और स्वादिष्ट भोजन भी कर सकते है ।

Photo of वादियों में खो जाने को दिल करता है । ( माउन्ट आबू ) by Praveen Gupta (pk)

क्या अपने कभी ऐसी रोमांचक यात्राएँ की हैं ? अगर हाँ, तो अपनी यादें यहाँ लिख दीजिये, ताकि हम जैसे आपके साथी मुसाफिर उन्हें पढ़ कर प्रेरणा ले सकें।

आप भी अपने सफर के किस्से Tripoto पर मुसाफिरों के सबसे बड़े समुदाय के साथ बाँट सकते हैं। सफरनामा लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने सफरनामों को फेसबुक पर देखने के लिए Tripoto हिंदी फेसबुक पेज पर जुड़ें। अपने आर्टिकल के टाइटल में #TripotoHindi लिखना ना भूलें।

Further Reads