लेटेस्ट फैशन के दीवाने लोगों के बीच दिल्ली का जनपथ मार्केट काफी पॉपुलर है। यह दिल्ली का फैशन स्ट्रीट है। दिल्ली की लड़कियों, खासकर कॉलेज की लड़कियों की जान है यह जनपथ मार्केट। स्ट्रीट शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए यह एक फेवरिट जगह है। कनॉट पैलेस के पास होने के कारण यहाँ लोगों की भीड़ लगी रहती है। शाम के समय तो इस मार्केट की रौनक ही अलग होती है।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
दिल्ली से बाहर से आने वाले लोग भी लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़ों की तलाश में यहाँ आते हैं। यहाँ तरह-तरह के कपड़ों के साथ फैशन की तमाम चीजें आपको मिल जाएँगी। यहाँ आपको लेटेस्ट डिजाइन के फैशनेबल आउटफिट्स मिल जाएँगे। जनपथ मार्केट में आपको सस्ते फैशनेबल ड्रेसेज, सूट, जीन्स, प्लाजो, टॉप, टी शर्ट, फुटवियर्स, जूलरी, लेदर बैग, पर्स, बेल्ट, शॉर्ट्स, स्टोल की काफी वैराइटी मिल जाएँगे। सर्दी आते ही यहाँ स्वेटर, स्वेट शर्ट्स और जैकेट के सैकड़ों डिजाइन मिल जाएँगे।
जनपथ मार्केट में आपको हैंडीक्राफ्टस के सामान के साथ आर्टिफिशियल फैंसी ज्वेलरी भी मिल जाएगी। मुंबई के फैशन स्ट्रीट की तरह ही यहाँ आप फैशन से जुड़ी तमाम चीजें खरीद सकते हैं। मेकअप के सामान भी आपको यहाँ आसानी से मिल जाएंगे।
जनपथ मार्केट के लोकप्रिय होने का सबसे बड़ा कारण यहाँ लेटेस्ट फैशन के सामान काफी कम दाम पर मिल जाते हैं। सस्ते में बेहतर क्वालिटी का सामान मिलने के कारण लोग यहाँ बार-बार आते हैं। सस्ता होने का एक कारण यहाँ के ज्यादातर सामान एक्सपोर्ट सरप्लस होते हैं। विदेश में भेजे जाने वाले सामान होने के कारण क्वालिटी के मामले में यहाँ आपको बेहतर चीजें मिल जाती हैं। लेकिन हर सामान पर आँख मूंदकर यकीन ना करें।
जनपथ मार्केट में आप हर सामान को अच्छी तरह से देख-परख पर खरीदें। कोई डिफेक्ट दिखे तो तुंरत बदल लीजिए। अगर आप असली-नकली की पहचान करने में सक्षम नहीं हैं, तो फिर आप यहाँ आसानी से ठग भी लिए जाएँगे।
इस बाज़ार में क्वालिटी के बाद आपको सबसे ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है मोलभाव, बार्गेन पर। अगर आप मोलभाव नहीं कर पाते, तो फिर यहाँ आने पर आप लूट भी सकते हैं। हाँ कुछ दुकान फिक्स रेट के हैं, जहाँ आपको दिक्कत नहीं होगी। लेकिन ज्यादातर दुकानदार रेट काफी बढ़ा-चढ़ा कर रखते हैं। 100 रुपये के सामान को सीधा 500 रुपये का बताकर बेच देते हैं। अब आप उसे कितना कम में खरीद सकते हैं, ये आपकी काबिलियत पर निर्भर है।
इस जनपथ मार्केट के बारे में कहा जाता है कि तिब्बत पर चीन के कब्जा करने के बाद वहाँ से आए शरणार्थियों ने जीवन-यापन के लिए यहाँ दुकान लगाने शुरू कर दिए। यहाँ के उनके कई छोटे-छोटे शोरूम भी बने हुए हैं, जो विदेशी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। यहाँ से वे हस्तशिल्प के साथ कई तरह की कलाकृतियाँ खरीद कर ले जाते हैं।
टाइमिंग- जनपथ मार्केट आमतौर पर सुबह दस बजे के करीब खुलना शुरू हो जाता है। यहाँ आप शाम साढ़े आठ- नौ बजे तक आराम से खरीदारी कर सकते हैं। रविवार को ज्यादातर दुकानें बंद रहती हैं। जनपथ मार्केट के साथ ही लगा हुआ कनॉट पैलेस है। दिल्ली का दिल है कनॉट पैलेस। यहाँ दुनिया भर के तमाम बड़े ब्रांड के शोरूम मिल जाएँगे। कनॉट पैलेस में ही खादी भंडार के शोरूप में सामने चरखा म्यूजियम है। साथ ही पार्क में लगा है विशाल तिरंगा। जो आपमें गर्व का एक अलग ही भाव भर देगा। इसके साथ ही है अंडरग्राउंड मार्केट पालिका बाज़ार। पालिका बाज़ार में भी आप तमाम तरह के फैशनेबल चीजें और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं।
जनपथ मार्केट के पास ही जवाहर व्यापार भवन है। यहाँ भी आप हाई क्वालिटी की खरीदारी कर सकते है। पास में ही आपको साउथ इंडियन खाने-पीने की एक बढ़िया जगह सरवन भवन है। सोने-चांदी की एक बड़ी ही मशहूर शोरूम है त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी की दुकान।
कैसे पहुँचे जनपथ मार्केट- पहुँचना बेहद आसान है। जनपथ मार्केट मेट्रो स्टेशन से आप आसानी से यहाँ आ सकते हैं। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से भी आप यहाँ पैदल आ सकते हैं। बस और ऑटो-टैक्सी से भी आप दिल्ली के किसी भी कोने से आसानी से यहाँ पहुँच सकते हैं।
-हितेन्द्र गुप्ता
आप भी अपने सफर की कहानियाँ Tripoto पर लिखें और हम उन्हें Tripoto हिंदी के फेसबुक पेज पर आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे।
सफरनामा लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।