एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम"

Tripoto
13th Dec 2020
Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal
Day 1


इस म्यूजियम में मूर्तियों को भारत के वरिष्ठ मोम मूर्तिकार श्री सुशांता रे ने बहुत खूबसूरत रूप से बनाया है। पर्यटकों के लिए जयपुर वैक्स संग्रहालय की एक यात्रा पूरी तरह एक विशिष्ट अनुभव होगा क्योंकि इसका निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal

जयपुर वैक्स संग्रहालय गुलाबी नगरी के नाहरगढ़ किले में स्थित है।  जो जयपुर के लोकप्रिय स्थलों में से एक है। जो एक छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति को प्रदर्शित करता है। जिसमे ए पी जे अब्दुल कलाम, कल्पना चावला, मदर टेरेसा, दलाई लामा, महात्मा गांधी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर सहित लगभग 25 प्रसिद्ध हस्तियों की मोम और सिलिकॉन से बनी मूर्तियां को रखा गया हैं, जो न केवल अपने स्वयं के क्षेत्रों में बल्कि समाज के लिए भी प्रतिष्ठित व्यक्ति है।जयपुर वैक्स म्यूजियम भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय मानक मोम संग्रहालय है।

Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal

हॉल ऑफ़ आइकनस –

संग्रहालय का दौरा 'हॉल ऑफ़ आइकॉन' से शुरू होता है। जिसमे ए पी जे अब्दुल कलाम, कल्पना चावला, मदर टेरेसा, दलाई लामा, महात्मा गांधी, अमिताभ बच्चन, सांचिन तेंदुलकर सहित लगभग 25 प्रसिद्ध हस्तियों के मोम और सिलिकॉन की मूर्तियों को प्रदर्शित करता है, जिसमें कला, साहित्य, सिनेमा, खेल आदि की दुनिया से व्यक्तित्व की कई अन्य प्रतिमाएं शामिल हैं।प्रत्येक प्रतिमा का प्रदर्शन जटिलता से किया गया है,जिससे वह देखने में एकदम जीवंत लगे।

Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal
Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal

रॉयल दरबार – 

संग्रहालय के इस खंड में शाही युग की समृद्ध और विविध विरासत की एक झलक को दिखाने का प्रयास किया गया है। जयपुर वैक्स म्यूजियम का यह खंड शुद्ध सोने के रूपांकनों और राजपूत वंश के प्रभावशाली शासकों के मोम के पुतलों को प्रदर्शित करता है ,जिनमे महाराजा सवाई जय सिंह और राजमाता गायत्री प्रमुख हैं।पारंपरिक वेशभूषा में 'द रॉयल दरबार' में राजस्थान की महाराजा और महारानी की शाही वंश को दर्शाता है।

Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal
Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal

शीश महल – 

वैक्स म्यूजियम जयपुर का तीसरा खंड शीश महल पर्यटकों के लिए लोकप्रिय बना हुआ है।किले में शीश महल सबसे खूबसूरत जगह है, जिसे करीबन 2.5 मिलियन से अधिक कांच के टुकड़ों से बनाया गया है महल का एक सुंदर और शानदार दर्पण आपकी कल्पना से परे हो सकता है।

बच्चों के लिए है स्पेशल-

हॉल ऑफ आईकंस' में बच्चों के लिए एक विशेष खंड है, जहां वे स्पाइडर मैन, नोबीता, डोरेमॉन और आयरनमैन जैसे अपने पसंदीदा कार्टून पात्रों को देख सकते हैं।

Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal
Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal

एंट्री फीस –

जयपुर वैक्स संग्रहालय में घूमने के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए 500 रूपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस है, जिसमे शीश महल कि एंट्री फीस भी शामिल होती है। विदेशी पर्यटकों के लिए शीश महल सहित 700 रूपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस है।जयपुर वैक्स म्यूजियम में 0-2 वर्ष की आयु के बच्चों के प्रवेश के लिए टिकट खरीदने की आवश्यकता नहीं है।

Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal

खुलने और बंद होने का समय –

जयपुर वैक्स म्यूजियम पर्यटकों के लिए प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुला रहता है।

Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय –

अगर आप जयपुर घूमने का प्लान बना रहे है तो बता दे कि जयपुर घूमने के लिए नवंबर से फरवरी सर्दियों का समय सबसे अच्छा समय होता हैं। क्योंकि जयपुर मे ठंड थोड़ी कम पड़ती हैं बाकी जगहों के अपेक्षा और इस समय ही शहर आपको यात्रा करने का एक आदर्श मौहल प्रदान करता है।

Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal

अगली बार जब आप 'गुलाबी शहर' में हों तो जयपुर वैक्स संग्रहालय की यात्रा करना मत भूलना, और हां अपने पसंदीदा अभिनेता और व्यक्तियों के साथ सेल्फी क्लिक करना कतई ना भूले।

Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal

कैसे पहुंचे – 

अगर आप जयपुर में वैक्स म्यूजियम घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की वैक्स म्यूजियम नाहरगढ़ किले में स्थित है जहा आप हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग से यात्रा करके पहुंच सकते हैं।

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ फ्लाइट से यात्रा करके वैक्स म्यूजियम जयपुर जाने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की वैक्स म्यूजियम जयपुर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा सांगानेर हवाई अड्डा है जो वेक्स म्यूज़ियम से 16 किलोमीटर की दूरी पर है। तो आप भारत के प्रमुख शहरो से फ्लाइट से यात्रा करके सांगानेर हवाई अड्डा जयपुर पहुंच सकते है और सांगानेर हवाई अड्डा से टैक्सी ,कैब या बस से यात्रा करके वैक्स म्यूजियम जयपुर पहुंच सकते हैं।

आपको बता दे की वैक्स म्यूजियम जयपुर का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन मेड़ता रोड जंक्सन रेलवे स्टेशन जयपुर है, जो वैक्स म्यूजियम जयपुर से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। तो आप ट्रेन से यात्रा करके मेड़ता रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन जयपुर पहुंच सकते है और वहा से टैक्सी या केब से वैक्स म्यूजियम जयपुर पहुंच सकते है।

अगर आप वैक्स म्यूजियम जयपुर की सड़क मार्ग से यात्रा करने की योजना बना रहे है तो बता दे कि जयपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, 11 और 12 के नेटवर्क के माध्यम से भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। जहा राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) द्वारा जयपुर और दिल्ली के बीच एक बहुत अच्छी बस सेवा भी उपलब्ध है। तो यहाँ आप बस, केब, टैक्सी या कार से यात्रा करके वैक्स म्यूजियम जयपुर पहुंच सकते है।

Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal
Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal
Photo of एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का "वैक्‍स म्‍यूज‍ियम" by Yadav Vishal