काठमांडू नेपाल बजट ट्रैवल।

Tripoto
4th Mar 2021
Photo of काठमांडू नेपाल बजट ट्रैवल। by Mountain Musafeer
Day 1

अब करें बजट में काठमांडू  नेपाल की सैर!

हां जी सही पढ़ा आपने।...अक्सर देखने सुनने में आता है कि  पर्यटन क्षेत्र कुछ ज्यादा ही महंगे होते हैं।...लेकिन मेरा मानना है कि  यह आपकी दिनचर्या और जीवनशैली पर निर्भर करता है  ... जीवन में नए नए क्षेत्रों की अधिक से अधिक यात्रा करना चाहते हैं तो फिर आपको एक बजट मैनेज करना ही पड़ता है।आमतौर पर सोलो बजट ट्रैवलिंग का उद्देश्य ही पैसे बचाने का तरीका है...कि कैसे आप कम बजट में अधिक से अधिक जगहों की सैर कर सकते हैं।
हवाई यात्रा के स्थान पर रोड ट्रैवल, होटल के स्थान पर हॉस्टल या फिर होमस्टे..और खाने के लिए रेस्तोरां के स्थान पर ढाबे का उपयोग या फिर होमस्टे फूड, लोकल साइट सीन के लिए बाइक रेंटिंग और वाकिंग!
इसी को आधार बनाकर की गई मेरे काठमांडू की यात्रा का अनुभव इस प्रकार है?
सफर की शुरूआत रोड जर्नी.
‌दिल्ली से काठमांडू तक आरामदायक बस यात्रा  मिनिमम बजट सफर के लिए आपको ₹2000 चाहिए..जोकि नेपाली रुपया में 3200.00npr बनते है, यह बस यात्रा का हिसाब मार्च 2021 के समय का है जब भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत अपने उच्चतम शिखर पर था , इस दौरान अधिकतम आपको 24 से 26 घंटे का समय लगता है। दिल्ली से काठमांडू अधिकतम  ढाई दिन के सफर में भोजन आपके अपने बजट पर निर्भर करता है। वैसे मिनिमम डेढ़ सौ ₹ 150.00 रुपया आपको खर्च करने पड़ते है? डेढ़ सौ रुपया आपकी प्रति डाइट का खर्च है।जो कि चाय नाश्ता लगाकर ढाई सौ रुपया ₹ 250.00  प्रति डाइट लग जाता है।..  इस हिसाब से दिल्ली से काठमांडू तक का सफर भोजन के साथ आपका ₹3500.0 के आसपास बनता है।यही प्रोसेस आपको वापसी के लिए भी चाहिए।

‌काठमांडू में प्रतिदिन रात्रि विश्राम और भोजन का खर्च.

और अब बारी आती है काठमांडू में रात्रि विश्राम और भोजन का प्रतिदिन खर्च।
काठमांडू में Booking.com से बुकिंग करने पर आपको ₹500 प्रति नाइट पर साफ सुथरा कमरा मिल जाता है जिसमें गर्म पानी की सुविधा भी शामिल है,और यही खर्चा कंबाइंड हॉस्टल में प्रति बेड का खर्च 250 से ₹300 हो सकता है. भोजन के संबंध में नेपाली दाल भात (रोटी दाल चावल)का सेट  आपको ₹150 अधिकतम में मिल जाता है। एक समय के लिए। और एक चाय की कीमत रुपए 25 नेपाली, जो कि ₹16 भारतीय के आसपास बनते हैं। विशेषकर काठमांडू में एक सामान्य चाय की कीमत महंगी है।

चलिए अब आगे बढ़ते हैं ....काठमांडू में घूमने का खर्च!
अगर आप बजट ट्रैवलिंग चाहते हैं तो फिर काठमांडू में टैक्सी को भूल जाइए। टैक्सी का खर्च अत्यधिक लगभग प्रति 15 मिनट की दूरी के लिए 250 से 400 नेपाली रुपया के बीच वसूल किए जाते, 1 ₹ = 1.6 NRS.
सस्ते में घूमने के लिए आप नेपाली टैक्सी एप्स  nepali oneline ap' #Pathao ' डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें आप प्रत्येक डिस्टेंस की टैक्सी बाइक द्वारा दूरी लगभग ₹ 60 भारतीय खर्च करके तय कर सकते है, जो कि आपका बजट में पॉकेट फ्रेंडली बन जाता है, इससे समय की भी बचत होती है।

दोस्तों इस खर्चे का हिसाब कम से कम आरामदायक सुविधा पर आधारित है।
Guest house lodge room 500/ night ⬇️⬇️⬇️

Guest house lodge room

Photo of काठमांडू नेपाल बजट ट्रैवल। by Mountain Musafeer

Window

Photo of काठमांडू नेपाल बजट ट्रैवल। by Mountain Musafeer

Toilet &Bathroom

Photo of काठमांडू नेपाल बजट ट्रैवल। by Mountain Musafeer

दोस्तों!  इस अंक में हम बात कर चुके हैं.... भारत से नेपाल काठमांडू पहुंचने,रहने ,ठहरने और खाने तक इससे आगे की कहानी अगले अंक में..उत्साह वर्धन मिला तो आगे भी लिखूंगा।

अगले अंक में हम बात करेंगे। 
काठमांडू में कहां घूमें और किस से सावधान रहें?

Day 2

पशुपतिनाथ मंदिर।

दोस्तों काठमांडू पहुंचने के बाद अब चलते हैं काठमांडू के भ्रमण पर.
काठमांडू भ्रमण की शुरुआत बाबा पशुपतिनाथ के आशीर्वाद के साथ..बागमती नदी के किनारे स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन से आप को आत्मा संतुष्टि प्राप्त करने का मौका प्राप्त होता है . भोले की महिमा!
हो भी क्यों ना बाबा पशुपतिनाथ और बाबाओं, (साधू सन्यासियों!) शिव शंकर भोले के भक्तों का प्रांगण है
पशुपतिनाथ मंदिर। प्रांगण में पहुंचते ही शंभू हर -हर महादेव की ध्वनि गूंजने लगती है वातावरण में। खासकर मान्यता है कि आप केदारनाथ के दर्शन के बाद पशुपतिनाथ के दर्शन करते हैं तो और भी पुण्य माना जाता है। आमतौर पर सोमवार, शनिवार और शिवरात्रि की पूर्व संध्या और शिवरात्रि को अत्यधिक भीड़ होती,
अगर आप  लंबी कतारों से बचना चाहते हैं तो प्रातः कालीन 5:00 से 6:00 बजे का समय सबसे उपयुक्त समय है पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के लिए। शंभू हर हर महादेव!पशुपतिनाथ की मुख्य मंदिर में फोटोग्राफी करना सख्त मना है।
अगर आपको इतिहास धर्म और संस्कृति पर रुचि है तो यहां आपको प्राचीन कालीन हिंदू संस्कृति के दर्शन हो जाते हैं। और खासकर हम घुमक्कड़ओं का स्वभाव, भोले शंकर के समान है। भोले शंकर भी कभी हिमालय में तो कभी पहाड़ो में।
दोस्तों जितना लिखो शब्द कम पड़ते हैं। यहां कुछ तस्वीर छोड़ रहा हूं। एक तस्वीर कहा जाता है हजार शब्दों के बराबर।..तो दोस्तों देर किस बात की बाबा पशुपतिनाथ का बुलावा कभी भी आ सकता है। बस तैयार रहना है आपको।...एक बहाने की तलाश है भोले की महिमा पाने को।

पशुपतिनाथ मंदिर।⬇️⬇️⬇️⬇️

Photo of काठमांडू नेपाल बजट ट्रैवल। by Mountain Musafeer
Photo of काठमांडू नेपाल बजट ट्रैवल। by Mountain Musafeer
Photo of काठमांडू नेपाल बजट ट्रैवल। by Mountain Musafeer
Photo of काठमांडू नेपाल बजट ट्रैवल। by Mountain Musafeer
Photo of काठमांडू नेपाल बजट ट्रैवल। by Mountain Musafeer


दोस्तों आगे की यात्रा का विवरण अगले अंक में प्रतीक्षा कीजिए।
आपको अब तक का विवरण कैसा लगा,

दोस्तों आगे की यात्रा का विवरण अगले अंक में ...प्रतीक्षा कीजिए।

Further Reads