वैक्सीन पासपोर्ट ,क्या हैं और चर्चा में क्यों हैं जाने सब कुछ

Tripoto
27th Apr 2021
Photo of वैक्सीन पासपोर्ट ,क्या हैं और चर्चा में क्यों हैं जाने सब कुछ by Yadav Vishal
Day 1

देशभर में जानलेवा कोरोना संक्रमण 2019 से ही कहर बरसा रहा है। वर्तमान के हालात तो ऐसे हैं कि कोरोना संक्रमण से रोज साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है।इस संक्रमण की दूसरी लहर ने हर किसी के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। हर कोई अपने और अपनों के स्वास्थ्य को लेकर परेशान है ऐसे में संक्रमण के डर से लोग सफर करने से भी बच रहे हैं।बहुत जरूरी हो तभी लोग घरों से निकलना चाह रहे हैं।इसका असर ट्रैवल इंडस्ट्री, टूरिज्म सेक्टर और हवाई सेवा पर भी देखा जा रहा है।हवाई सेवा जारी रहे, इसके लिए वैक्सीन पासपोर्ट का एक नया तरीका सामने आया है।जिससे आप निडर हो के हवाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः कोरोना के बाद रोड ट्रिप का बनाना है प्लान? ये 6 सदाबहार ट्रिप्स आपके वीकेंड को ख़ास बना देंगी

वैक्सीन पासपोर्ट

वैक्सीन पासपोर्ट एक ई-सर्टिफिकेट है।जो आपको हवाई सफर करने का सर्टिफिकेट देता है।यह सर्टिफिकेट बताता है कि आप कोरोना का टीका ले चुके हैं।जब हम लोग किसी अन्य देश किसी काम या ट्रैवल के लिए जाते हैं अर्थात् सीमाओं को पार करते हैं तो इसके इस्तेमाल से उन्हें ये पता चल जायेगा की हमनें कोरोना का टीका ले रखा हैं और हम से उन्हें कोई खतरा नहीं हैं।

Photo of वैक्सीन पासपोर्ट ,क्या हैं और चर्चा में क्यों हैं जाने सब कुछ by Yadav Vishal

किन-किन देशों में वैक्सीन पासपोर्ट शुरू

फरवरी 2021 में इज़राइल इस पासपोर्ट की शुरुआत करने वाला पहला देश बना।जो सिर्फ ऐसे लोगों को ही अपने देश आने की अनुमति देता है, जिन्होंने कोविड-19 की रोकथाम हेतु टीका लगाया हों। बाद में आइसलैंड, डेनमार्क,और हंगरी का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया।

वैक्सीन पासपोर्ट से लाभ

. इसका लाभ सबसे अत्यधिक पर्यटन और उद्योग जगत को मिलेगा क्योंकि ये दोनों क्षेत्र कोविड -19 के समय सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं।

. वैक्सीन पासपोर्ट से देश-दुनिया में डिजिटल रिकॉर्ड भी जमा होगा कि कितने लोगों ने वैक्सीन ली है और उन्होंने कहां-कहां सफर किया है।

. वैक्सीन पासपोर्ट यात्रा में असमानता को बढ़ावा देगा । इन डिजिटल पासपोर्टों की वजह से भेदभाव और असमानता बढ़ने से रोका जा सकता हैं और लोग निडरता से सफ़र कर सकेंगे।

Photo of वैक्सीन पासपोर्ट ,क्या हैं और चर्चा में क्यों हैं जाने सब कुछ by Yadav Vishal

तो अगर आप भी हवाई यात्रा करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले वैक्सीन पासपोर्ट बनवा ले।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads