लॉकडाउन के पर्यटक पंछी..नैनीताल

Tripoto
15th May 2021
Photo of लॉकडाउन के पर्यटक पंछी..नैनीताल by Pahadi guide

लॉकडाउन के पर्याटक पंछी

हालाँकि नैनी झील से मेरे बसेरे की दुरी महज दस से पंद्रह मिनट की दुरी पर ही हैं फिर भी हर समय अंतराल पर झील को निहारने का कुछ अलग ही आनंद की अनुभूति होती हैं वो भी तब जब बारिश के बाद का मौसम और झील के ऊपर घने बदलो के झुण्ड का छटता हुआ समूह इन्ही कुछ पलो को देखने के लिए जब में पिछली साम तेज बारिश और ओला वृष्टि के बाद अगली सुबह जब में झील किनारे स्थित आराम कुर्सी में बैठ झील को निहारने की इछ्या के साथ निकला तो न जाने कितने वर्षो के बाद इस बार गर्मियों में मई के महीने में ऐसी बारिस हुई होगी , सायद न जाने क्यों लॉक डाउन के माहौल में कम से कम यह लगा की नेचर भी तो कितना सांत हैं , सयद इसे भी तो कुछ समय चाहिए भीड़ से दूर कुछ पल अपने लिए , खैर यह तो रहे मेरे ख्यालात , ..

अब आगे लॉकडाउन में इस बार झील किनारे के माहौल की..

इस बार नैनीताल में गर्मियों की गर्मी पूरी तरह से गायब हैं जो बारिश सर्दियों में नहीं हुई वो अब हो रही हैं ऐसा लगता हैं , मौसम के तो कहने ही क्या मई माह में भी तापमान 18 से 22 डिग्री तक ही मुश्किल से जा रहा हैं लकिन हा झील के लिए अच्छा संकेत ह की उसका गिरता जलस्तर अब समान्य हो चुका हैं , और पहाड़ों की हरियाली भी इस बार मानसून की बरसात से पहले ही खिल आयी हैं , इन सब के बीच एक ही कमी हैं वर्तमान हालात में लॉकडाउन के कारन सैलानियो कि रोनक.

लेकिन पंछियो के बहार आ गए लगता हैं झील किनारे , ये भी सांत माहौल का ही परिणाम रहा होगा जो इनको भी भरपूर मौका मिल गया लगता हैं , अब जो भी हो किसी के लिए मज़बूरी और वही किसी के लिए मौका ..झील , प्रकृति और पंछी .

Photo of लॉकडाउन के पर्यटक पंछी..नैनीताल by Pahadi guide
Photo of लॉकडाउन के पर्यटक पंछी..नैनीताल by Pahadi guide
Photo of लॉकडाउन के पर्यटक पंछी..नैनीताल by Pahadi guide
Photo of लॉकडाउन के पर्यटक पंछी..नैनीताल by Pahadi guide
Photo of लॉकडाउन के पर्यटक पंछी..नैनीताल by Pahadi guide