कपड़े हर व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान कराता है। हर व्यक्ति ऐसे ही कपडे पहनने चाहता है जो उसके लिए कम्फ़र्टेबल हो और जिसमे वो सुन्दर दिखे।सर्दियों में तो हम जो चाहे पहन सकते है पर बात जब गर्मियों की हो तब फ़ैशन तो हो ही साथ वो एकदम कोफोर्टबल भी हो ।जब भी हम यात्रा पर निकलते है तो यही दुविधा होती है कि कैसे कपड़े पहने जो कोफोर्टबल तो हो ही साथ हम स्टाइलिश भी दिखे।गर्मियों में हैवी कपड़ो के साथ हम ट्रेवल नही कर सकते ।इसीलिये हम ट्रेवल करते समय हल्के कपड़ो को ही वरियता देते है।आज हम आपको ऐसे ही कुछ कपड़ो के विषय में बताएंगे जो आपको गर्मियों में यात्रा के दौरान फ़ैशन के साथ-साथ कम्फर्ट का भी एहसास करायेगा।
1.पल्लाज़ो पैंट और क्रॉप टॉप
आज कल कई तरह के पल्लज़ों और कुलाटस पेंट मार्किट में जोरो से फ़ैशन में है जो पहनने में तो आरामदायक होते है और साथ ही स्टाइलिश और कूल भी दिखते है।इसके साथ आप क्रॉप टॉप पहन सकती है।मार्किट में कई तरह के पल्लज़ों मिल रहे है प्रिंटेड या फिर प्लेन आप अपनी पसंद के पल्लज़ों के साथ किसी भी क्रॉप टॉप तो मैच करवा सकती है।ये काफी ट्रेंडी तो है ही आपकी यात्रा में काफी कॉम्फोर्टबल भी होगा है।
2.मैक्सी ड्रेस
अगर आपको इंडियन लुक चाहिए तो मैक्सी ड्रेस एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।यह ढीला-ढाला और एक आरामदायक कपडा है साथ ही आज कल काफी फ़ैशन में भी है तो आप इससे ट्राय कर सकती है अपनी अगली ट्रिप के लिए।
3.शर्ट ड्रेस और वन पीस ड्रेसेस
शर्ट ड्रेस या वन पीस ड्रेस कुर्ते की तरह ही होते है।गर्मियों में यात्रा के दौरान आप इससे आराम से पहन सकती है सूती कपड़ो से बने बहुत से ऑप्शन इसमें आपको मिल जायेंगे जो आपको कॉफ़र्ट और फ़ैशनेबल भी फील करवाएंगे।इसके साथ कूल दिखने के लिए आप स्पोर्ट शूज या स्नीकर पहन सकती है।
4.स्कर्ट और क्रॉप टॉप
स्कर्ट और क्रॉप टॉप हर किसी के ऊपर अच्छे लगते है।इससे आप अपनी ट्रिप पर किसी खास डेट के दौरान पहन सकती है।इसके साथ स्कार्फ और एसेसरीज़ जैसे बैंगल्स आपकी लुक में चार चाँद लगा देगा।आप सिंपल स्कर्ट और टॉप भी ट्राय कर सकती है जिससे आप बीच पर पहन सकती है।
5. जंपसूट
जम्पसूट बेहद आरामदायक होते हैं और हर बॉडी टाइप पर सूट करते हैं। बस इससे एक दिक्कत आती है जब आपको वाशरूम जाना हो।इसके अलावा ये काफी आरामदायक होते है।अगर आपकी ट्रवेलिंग छोटी है तो आप इससे पहन सकती है या फिर ट्रेवल के दौरान किसी एडवेंचर गेम के समय आप इससे ट्राय कर सकती है ।साथ ही आप शूज और हेट भी इसके साथ कंबाइन कर सकती है।
6. कैपरी,शार्ट पेंट और टॉप
ज्यादातर लोग पेंट में कॉफ़र्ट फील करते है ये लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन है।गर्मी में आप शार्ट पेंट या हॉट पेंट के साथ कोई भी टॉप पहन सकती है ये काफी कूल कॉम्बिनेशन है ।आज कल कैपरी का भी फ़ैशन है तो आप वो भी ट्राय कर सकती है।शूज और सनग्लासेस के साथ ये एक स्टांनिंग लुक देगा।
7.एथनिक कुर्ता सेट
यह हर उम्र की महिला के ऊपर आकर्षक लगता गया और सबसे ज्यादा कॉम्फोर्टेबल होता है।आप ट्रेवल के दौरान कॉटन कुर्ता सेट का सिलेक्शन कर सकती है।गर्मियों के दिनों के ये सबसे अच्छे कपड़ो में आते है।
8.जीन्स और प्लेन टी-शर्ट
जीन्स और सिंपल टी शर्ट सबसे कॉमन लुक है और इसे आप हर जगह आराम से कैरी कर सकते है।किसी भी जीन्स के साथ एक गोल गले की टी शर्ट और साथ में हेट और शूज आपके ट्रेवल को आसान बना देगा।
9.अनारकली कुर्ता
आज कल ट्रेंडी लुक में अनारकली काफी पसंद किया जा रहा है यह लंबे लोगो पर काफी फबता है।अगर आप किसी धार्मिक जगह की ट्रेवल कर रहे है तो इससे ट्राय कर सकते है या फिर किसी भी ऐसी जगह जहाँ आपको कंफरटेबल लगे।
तो अपनी अगली ट्रिप के लिए बैग पैक करते समय आप इन कपड़ो पर भी जरा गौर कीजियेगा।ये कपडे आपको गर्मी में फ़ैशन के साथ आरामदायक भी लगेंगे।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।