कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार

Tripoto
17th Jun 2021
Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

आजकल युवाओं में किसी हिल स्टेशन पर जाकर कैंपिंग करने का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। कोई अपने पार्टनर के साथ, कोई अपने दोस्तों के साथ तो कोई अपने परिवार के साथ कैंपिंग करने जाता है। एक जगह को एक्सप्लोर करने के लिए कैंपिंग अच्छा आइडिया है, लेकिन इस दौरान सतर्क रहने की भी जरूरत है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि कैंपिंग एक मेहनत भरा काम है। रोमांच और आनंद की तलाश में घर से दूर किसी अज्ञात स्थल में डेरा डालने के लिए उचित योजना की जरूरत होती है। वैसे देखा जाएं तो कैंपिंग एडवेंचर का एक बहुत ही अहम हिस्सा है, घने-जंगल और पहाड़ों के बीच कैंप का नाम सुनते ही मन अपने आप ही उत्साहित और रोमांचित हो उठता है। व्यस्त जिंदगी से थोड़ा समय निकालकर हर किसी को एडवेंचर गतिविधियों में जरूर शामिल होना चाहिए। इस लेख में आज हम आपको उन महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बिना आपकी कैंपिंग अधूरी है, ये सारी चीजें कैंपिंग बैंग में जरूर होनी चाहिए।

कैंपिंग के लिए रिसर्च पूरी करें-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

कैंपिंग के सबसे बेसिक नियम हैं कि आप मौसम के हिसाब से जगह की तलाश करें। कैंपिंग के लिए बारिश वाले स्थान चुनने से बचें। अगर आप पहली बार जा रही हैं तो कैंपिंग के लिए दूर की ट्रिप प्लान न करें। जिस जगह को आपने सेलेक्ट किया है उस बारे में अपने दोस्तों या फिर इंटरनेट की मदद से पूरी जानकारी रखें। कई बार इन जगहों पर ख़तरा भी हो सकता है, ऐसे में पूरी जानकारी होने से आप हर तरह के हालातों का सामना कर सकते हैं।

कैंपिंग के लिए टेंट होना चाहिए मजबूत-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

आपने कैंपिंग स्थलों पर छोटे-बड़े टैंट या तंबू जरूर देखे होंगे, यह सबसे पहली चीज, जिसका प्रबंध कैंपिंग के लिए आगे बढ़ने से पहले करना जरूरी है। टैंट एक प्रकार का अस्थाई घर या आश्रय होता है। ये फोल्डिंग होते हैं, यानी आप इन्हें आसानी से फोल्ड और खोल सकते हैं। ध्यान रहे अगर आप किसी पहाड़ी स्थल या बर्फीली जगह का प्लान बना रहें तो आपको टैंट मजबूत होना चाहिए, ताकि यह आपको ठंड और तेज बर्फीली हवाओं से बचा सके । टैंट लगाने का स्थान सुविधाजनक होना चाहिए।

कैंपिंग पर जाने से पहले बनाएं एक लिस्ट-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

इन दिनों भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हर चीज़ को ध्यान में रखना काफ़ी मुश्किल हो गया है, ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप एक लिस्ट तैयार कर लें। कैंपिंग पर जाने से पहले लिस्ट तैयार करने से आपको काफ़ी फ़ायदा होगा। जैसे अगर आप 5 दिन के लिए ट्रिप प्लान कर रही हैं तो लिस्ट में आप बता सकते हैं कि कहां से शुरू करना है। अगर आप पहली बार कैंपिंग के लिए जा रही हैं तो यह बेहद ज़रूरी है कि टाइम और शेड्यूल को लेकर प्रॉपर प्लानिंग हो।

कैंपिंग में जरूरत पड़ने वाली चीजों को न करें नजरअंदाज-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

कैंपिंग में कपड़ों से लेकर खाने तक की चीज़ों का ख़ास ख़्याल रखना पड़ता है। इस दौरान आप अपने बैग में सीमित सामानों को रखें ताकि कैरी करने में अधिक परेशानी न हो। कैंपिंग के दौरान ठंड भी लग सकती है, इसलिए एक बेडशीट, खाने की थैली, पानी की बॉटल, फर्स्ट एड बॉक्स, कंपास, और मैप जैसी ज़रूरी चीज़ों को अपने साथ ज़रूर रखें। ध्यान रखें कि उन्हीं चीज़ों को कैरी करें जो आपके लिए बहुत ज़रूरी हैं।

कैम्प फायर से बढ़ाएं अपने ट्रिप की रौनक-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

कैम्प फ़ायर कैंपिंग के लिए बहुत ज़रूरी है। रात में इसकी मदद से आप न सिर्फ़ ठंड से बच सकती हैं बल्कि दोस्तों के साथ कुछ वक़्त सुकून के भी बिता सकते हैं। इसके अलावा खाना पकाने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसलिए कैम्प फ़ायर से जुड़ी सभी सामग्रियों को अपने साथ ज़रूर रखें ताकि अपने ट्रिप की रौनक बढ़ा सकें।

मैश बैग को रखें साथ-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

कैम्पिंग के दौरान मैश बैग में कपड़े व गीले जूते रखने के अलावा, आप अपने गीले प्लेट व बर्तन आदि को भी बेहद आसानी से रख सकती हैं। इस तरह कैम्पिंग में अपने सामान को आर्गेनाइज करना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा।

क्लॉथ पिन आएगी काम-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

आपने शायद सोचा ना हो लेकिन छोटी सी क्लॉथ पिन कैम्पिंग के दौरान आपके काफी काम आ सकती है। आप कैम्पिंग के दौरान अपने कपड़े सुखाने के अलावा इससे टेबलक्लॉथ को भी सिक्योर कर सकती हैं, ताकि वह हवा में ना उड़ें। इसके अलावा अगर आपके पास खाने-पीने का कुछ सामान बचा है तो आप उसके पैकेट को भी क्लॉथ पिन से बंद कर सकते हैं।

केक कवर को करें यूज-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

बेशक, आप कैंपिंग के दौरान केक नहीं लाएंगी। लेकिन केक कवर पेपर प्लेट और नैपकिन को रखने का एक शानदार तरीका है, ताकि हवा उन्हें उड़ा न दे। इस तरह आप केक कवर को कैम्पिंग के दौरान एक बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगी।

स्कीवर्स को जरूर रखें साथ-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

अगर आप कैम्पिंग के लिए जा रही हैं तो यकीनन आपके लिए बहुत सारे बर्तन अपने साथ ले जाना संभव नहीं होगा। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने साथ कुछ स्कीवर्स को जरूर रखें। इसकी मदद से कैम्पिंग के दौरान कुकिंग करना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा। साथ ही आपको बहुत अधिक सामान की जरूरत भी महसूस नहीं होगी।

पिल आर्गेनाइजर आएगा काम-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

कैम्पिंग के दौरान पिल आर्गेनाइजर यकीनन आपके बेहद काम आने वाला है। आप अपनी कैम्पिंग के दिनों के अनुसार इसमें ना सिर्फ अपनी दवाईयां रख सकते हैं। बल्कि कुकिंग के लिए थोड़ी मात्रा में मसाले स्टोर करने के लिए भी यह एक बेहतरीन हैक है। वैसे आप मसाले रखने के लिए पिल आर्गेनाइजर की जगह टिक-टेक वाले बॉक्स को भी यूज कर सकते हैं। यह भी कम स्पेस में आपकी जरूरतों को पूरा करेगा।

बेल्ट को बनाएं पॉट होल्डर-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

कैम्पिंग के दौरान अगर आप पॉट्स व पैन को एक बेहतरीन तरीके से रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप पेड़ पर बेल्ट बांधकर उसमें कुछ हुक्स लटकाएं। इसके बाद आप उसमें पॉट्स व पैन को वहां पर हैंग कर सकती हैं। यह आपके पॉट्स व पैन को इस्तेमाल व धोने के बाद आसानी से सूखने में मदद करेगा। साथ आपको इन्हें जमीन पर नहीं रखना पड़ेगा।

स्लीपिंग बैग अपने साथ जरूर कैरी करें-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

कैंपिंग के लिए आपको सभी चीजें स्वयं इकट्ठा करनी होती है, आप जरूरी और कम भार वाली चीजों को ही अपने साथ ले जा सकते हैं। टैंट के बाद आप स्लीपिंग बैग अपने साथ जरूर कैरी करें, जिससे की आपकी रात अच्छी तरह और सुरक्षा के साथ गुजर सके। स्लीपिंग बैग आपके लिए एक पूरे बिस्तर का काम करेगा। इसका वजन बहुत ही हल्का होता है, जिसका भार आपके कंधे सह सकते हैं। ये आपको जमीन के कीड़े मकोड़ों से भी बचाए रखेगा।

पानी और खाने-पीने की चीजें-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

पानी और खाने-पीने की चीजों के बगैर आपकी कैंपिंग अधूरी है। कैंप के लिए आगे बढ़ने से अपने साथ पर्याप्त पानी और जल्दी खराब न होने वाला भोजन यानी पैकेट फूड्स जरूर रखें। ट्रेकिंग के दौरान शरीर की बहुत सी उर्जा चली जाती है, इसलिए पानी एक जरूरत की चीज है, जो आपके साथ जरूर होना चाहिए। पर्याप्त मात्रा में भोजन अपने साथ रखें, ताकी शिविर के दौरान खाने का कमी न पड़े। अगर आप ज्यादी दिनों के लिए कैंप के लिए जा रहे हैं, तो खाने बनाने की चीजें और पोर्टेबल चूल्हा जरूर रख लें। जंगल से लकड़ी आपको मिल जाएगी, जिसकी मदद से आप अपना खाना बना सकते हैं।

टॉर्च और माचिस रखे साथ-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

टॉर्च और माचिस भी आपके पास होनी चाहिए। क्योंकि आप जिस जगह पर जा रहें हैं, वहां रात में रोशनी का कोई प्रबंध नहीं होगा। अकसर रात के समय जंगलों और पहाड़ों पर स्थित प्रतिकूल हो जाती है, इसलिए सुरक्षा के लिए टार्च और माचिस जरूरी है। ध्यान रहे, रात के दौरान कैंप के सामने आग जलाकर रखें, जिससे की कोई भी जंगली जानवर आपके पास आने की हिम्मत नहीं करेगा। अगर आप रात में ट्रेकिंग करे रहे हैं तो टॉर्च आपकी बहुत मदद करेगी। खतरे की स्थित में माचिस के सहारे मसाल भी जला सकते हैं।

फर्स्ट एड बॉक्स-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

आपके कैंपिंग बैंग में फास्ट एड बॉक्स जरूर होना चाहिए, ताकि अगर आप घायल हो जाएं, या आपका कोई सदस्य घायल हो जाए तो आपके प्राथमिक उपचार कर सकते हैं। मैडिकर स्टोर में फर्स्ट एड बॉक्स आपको मिल जाएगा, या वे आपको बनाकर दे देंगे। जिसमें आवश्यक दवाईयां और इंजेक्शन, पट्टी आदी होंगी। अच्छा होगा डॉक्टर से सलाह फर्स्ट एड बॉक्स में जरूरी दवाईयां रखें।

चाकू और कैरी बैग-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

आपके कैंपिंग बैंग में चाकू और कैरी बैग जरूर होना चाहिए। ध्यान रहे चाकू घर में इस्तेमाल करने वाला न हो, कैंपिग के लिए अलग से चाकू आते हैं, जिनका इस्तेमाल आप कई चीजों के लिए कर सकते हैं। खाने बनाने लेकर तंबू लगाने तक में चाकू की जरूरत पड़ सकती है। कैंपिंग स्थल को साफ सुथरा रखने के लिए कैरी बैग साथ रखे।

स्लीपर और हाईकिंग शूज-

Photo of कैंपिंग का है शौक तो, इन हैक्स का सहारा लेकर अपनी ट्रिप को बनाये यादगार by Pooja Tomar Kshatrani

कैंपिग के लिए हाईकिंग शूज बहुत जरूरी हैं, क्योंकि आपको लंबा सफर ट्रेकिंग के जरिए ही पूरी करना पड़ेगा, ऐसे में नॉर्मल शूज फट सकते हैं, जिससे आपके पैरों को चोट लग सकती है। हाईकिंग शूज आपको पहाड़ी और पथरीले रस्तों पर चलने में मदद करेंगें। ये मजबूत होते हैं, और इनका जल्दी फटने का डर भी नहीं रहता है। इसके अलावा आप अपने साथ स्लीपर भी रखें।

Further Reads