भारतीय को इन देशों में ऑनलाइन ही ई – वीजा मिल जाता है
हम बात कर रहे है। ऑन अराइवल वीजा प्रदान करने वाले देशों के बारे जो भारत को ऑन अराइवल वीजा प्रदान करते है वो देश है । इंडोनेशिया और म्यांमार शामिल है। इसके अलावा ३६ देश ऐसे है जो भारत को ई – वीजा प्रदान करते है । वो देश है श्री –लंका , आर्मेनिया , इथोपिया , सोमालिया , गाबोन , मालवी , मालदीव , जिबोती , गिनी बिसाऊ , लेसोथो , मेडागास्कर , केप वर्डे , मॉरिटानिया , न्यूजीलैंड , नाइजीरिया , रशियन फेडरेशन , सेंट लूसिया , सामोआ , सिएरा लियोन , कोमोरोस , केन्या , दक्षिण सूडान , रवांडा , सुरीनाम , तंजानिया , टोगो , पलाउ , तुवालु , बोलीविया , युगांडा , ईरान , उज्बेकिस्तान , जिंबाब्वे और मलेशिया शामिल है सभी को घूमने फिरने का शौक है । यह वह देश है जो भारत को ऑन अराइवल वीजा यही वीजा प्रदान करते हैं इसमें सबसे ज्यादा घूमने जाने वाले देश थाईलैंड है जो भारतीयों को अपनी ओर आकर्षित करता है । क्योंकि सबसे ज्यादा बैचलर इसी स्थान पर घूमना पसंद करते हैं और इसके बाद मालदीप रोमांटिक डेस्टिनेशन के लिए प्रसिद्ध है जोकि एक बजट मैं माना जाता है इसलिए भारतीय स्थान पर घूमने ज्यादा पसंद करते हैं। वैसे तो सारे देश घूमने के लिए प्रसिद्ध है । लेकिन यह वह देश है जो भारत को ऑन अराइवल वीजा यही वीजा प्रदान करते हैं । यह वह देश है जिन की बजट में यात्रा की जा सकती है ।


