जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि नया साल आने वाला ही है। लोग साल 2022 के स्वागत को लेकर काफी उत्साहित हैं। और नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए तरह तरह की योजनाएं बना रहे हैं। कोई नए साल के मौके पर पार्टी करने वाला है तो कोई नए साल पर घर से बाहर घूमने का प्लान बना रहा है। हालांकि साल 2021 के अंत तक कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने से नए साल के जश्न पर ग्रहण लगने लगा है। देश में कोरोना के अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्यों में पाबंदियां लगनी शुरू हो गई है। लोग आसंमजस्य में हैं कि कोविड पाबंदियों के बीच क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन कैसे करें? अगर आप दिल्ली में नया साल मनाने की सोच रहे हैं तो पहले ये जान लें कि प्रशासन ने क्या पाबंदियां लगाई हैं और आप इन पाबंदियों के बीच कैसे मनाएं नया साल? तो आइए जानते हैं।
दिल्ली में न्यू ईयर गाइडलाइन
ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़ने के बाद कई राज्य सरकार और प्रशासन ने क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाली भीड़ पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली में भी पाबंदियां लगाई गई हैं। दिल्ली में लागू गाइडलाइन के मुताबिक,
1. दिल्ली में सभी सार्वजनिक जगह पर क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन बैन है।
2. शहर में कहीं भी भीड़ जमा न होने की हिदायत दी गई है।
3. दिल्ली की बाजारों में नो मास्क नो एंट्री का नियम लागू किया गया है।
4.बिना मास्क के दुकान से सामान नहीं मिलेगा। जगह जगह पर प्रशासन की टीमों को औचारिक निरीक्षण के आदेश है।
5. किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोगों के एकत्र होने पर रोक है।
दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने के लिए कहाँ जाएं?
राजधानी में लगे कोविड प्रतिबंधों के बीच अगर आप नए साल पर बाहर जाना ही चाहते हैं तो कुछ रियायत फिलहाल लोगों को दी गई हैं। जिसमें,
1. आप दिल्ली के किसी भी रेस्टोरेंट में जा सकते हैं। 50 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी के साथ रेस्टोरेंट खुलने की इजाजत है। आप परिवार के साथ नए साल पर बाहर खाना खाने जा सकते हैं।
2. दिल्ली के बार भी खुले हुए हैं। आप दोस्तों संग वहाँ भी जा सकते हैं।
3. आप दिल्ली के चर्च में भी परिवार के साथ जा सकते हैं।
4. दिल्ली, नोएडा में कई सारे माॅल हैं, जहाँ आप परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं।
5. आप मूवी का प्लान बना सकते हैं। परिवार या दोस्तों के साथ सिनेमा जा सकते हैं।
ओमिक्रॉन से बचाव के लिए नए साल पर ये टिप्स अपनाएं
1. अगर आप नए साल पर बाहर जा रहे हैं तो मास्क पहन कर रखें।
2. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखें।
3. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
4.सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
5. अगर तबीयत खराब महसूस हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।