गुजरात में पारसियों का पवित्र गांव उड़वाड़ा

Tripoto
20th Mar 2022
Day 1

#udvada
#गुजरात_टूरिज्म
उड़वाड़ा गुजरात में पारसियों के गांव के लिए मशहूर हैं। यह गांव दक्षिण गुजरात के वलसाड़ जिले में औद्योगिक नगर वापी से 10-12 किमी दूर है।  यहां पारसियों का सबसे बड़ा और पवित्र मंदिर ईरानशाह  बना हुआ है जिसमें पारसी पवित्र अगनी की पूजा करते हैं। इस मंदिर में पारसियों के ईलावा बाकी धर्म के लोगों का जाना वर्जित हैं। पारसियों के ईतिहास को जानने के लिए मयुजियिम भी हैं। पुराने जमाने के खूबसूरत बंगले और पारसी कलचर को समझने के लिए उड़वाड़ा की यात्रा जरूरी है।
इस गांव में बहुत पुराने खूबसूरत बंगले भी बने हुए हैं। इस गांव की गलियों में गुजरना भी आपको अजीब सकून देगा।

ईरानशाह अगनि मंदिर उड़वाड़ा

Photo of गुजरात में पारसियों का पवित्र गांव उड़वाड़ा by Dr. Yadwinder Singh

पारसी मयुजियिम उड़वाड़ा गुजरात

Photo of गुजरात में पारसियों का पवित्र गांव उड़वाड़ा by Dr. Yadwinder Singh

उड़वाड़ा गांव की खूबसूरत बीच

Photo of गुजरात में पारसियों का पवित्र गांव उड़वाड़ा by Dr. Yadwinder Singh

उड़वाड़ा गांव के शानदार बंगले

Photo of गुजरात में पारसियों का पवित्र गांव उड़वाड़ा by Dr. Yadwinder Singh

Further Reads