दर्जिलिंग मे चाय का स्वर्ग

Tripoto
16th Jun 2022
Day 1

यह समय पूरे भारत में गर्मी के मौसम के लिए जाना जाता है और इस मौसम में ज्यादातर लोग अपने शहर की गर्मी और भीड़-भाड़ से दूर किसी ऐसे स्थान की खोज करते हैं, जहां पर वे कुछ दिन ही सही, लेकिन अपने शहर या गांव की गर्मी से दूर किसी ठंडे स्थान पर जाकर कुछ समय बिता सकें। दोस्तों आपको बता दें कि पूरे भारत में इस समय गर्मी का मौसम होने पर दार्जिलिंग में बिल्कुल मौसम सुहावना होता है। यानी कि इस समय में ना तो ज्यादा ठंड और ना ही ज्यादा गर्मी लगती है।दार्जिलिंग की चाय की वजह से इसे दुनिया ‘शैम्पेन ऑफ़ टी’ के नाम से बुलाती है. दार्जिलिंग जिस बात के लिए सब से ज़्यादा मशहूर है, वो हैं यहां के हरे-भरे चाय के बागान.
दार्जिलिंग में चाय के 87 बागान हैं. हर एक बागान में अपने तरह की अनूठी, शानदार ख़ुशबू वाली चाय तैयार की जाती है. दुनिया भर में दार्जिलिंग टी मशहूर है.
अगर आप दार्जिलिंग से 33 किलोमीटर दक्षिण की तरफ़ जाएं तो आपको वहां दुनिया की सबसे पुरानी चाय की फै़क्ट्रियों में से एक मिलेगी.

Photo of दर्जिलिंग मे चाय का स्वर्ग by Manish Yaduvanshi