पूर्वी भारत का एक मात्र फाइटर जेट मिउजियम खुल चुका है दर्शकों के लिए

Tripoto
1st Jul 2022
Photo of पूर्वी भारत का एक मात्र फाइटर जेट मिउजियम खुल चुका है दर्शकों के लिए by Pankaj Biswas (akash)
Day 1

कोलकाता के दर्शनीय स्थलों में से एक है कोलकाता विमान संग्रहालय, जो पूरे भारत में एशिया के बाद दूसरे स्थान पर है।  टोपोलोव १४२ नाम के इस विमान ने 1986 से 2017 तक भारतीय नौसेना की सेवा की।  संग्रहालय के लिए टिकट की कीमत प्रति व्यक्ति 30 रुपये है।  हालांकि स्कूल और कॉलेज के छात्र टिकट काउंटर पर आई-कार्ड दिखाते हैं, तो संग्रहालय में प्रवेश करने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है।

आप जब इस विमान संग्रहालय के अंदर प्रवेश करेंगे तो देखेंगे यह विमान किस प्रकार से काम करता था। किस तरह से यह विमान बम वर्षा करता था। इसके अलावा कैसे यह टारपीडो फायर करता था। इसकी रडार प्रणाली कैसे काम करती थी। किस तरीके से या दुश्मन विमानों पर या दुश्मन जहाजों पर गोली दागता था या कैसे अपनी आंतरिक सुरक्षा करता था। यह सभी बाते विमान के अंदर गाईड आपको अच्छी तरीके से समझा देंगे। आपको बता दें कि यह विमान करगिल युद्ध सहित कई देशों में सफलता के साथ अपने काम को अंजाम दिया था। एक बार फुल टंकी करने के बाद 16 घंटे तक लगातार यह विमान उड़ सकता था।

Photo of पूर्वी भारत का एक मात्र फाइटर जेट मिउजियम खुल चुका है दर्शकों के लिए by Pankaj Biswas (akash)

संग्रहालय कैसे आया जाय?

यह संग्रहालय कोलकाता के न्यूटाउन के डीजे ब्लॉक में न्यूटाउन पुलिस स्टेशन के बगल में स्थित है।  कोलकाता के प्रसिद्ध विश्वबंगला गेट से इस विमान संग्रहालय की दूरी करीब 500 मीटर है।  

हावड़ा से न्यूटाउन जाने वाली किसी भी बस से बिस्वाबंगला गेट स्टॉप पर उतरना होगा।  यह संग्रहालय बिस्वा बांग्ला गेट स्टॉप से ​​​​5 मिनट की पैदल दूरी पर है।  अगर किसी को शियालदा से आना है तो उसे बिधाननगर रोड स्टेशन पर उतरना होगा।  बिधाननगर रोड स्टेशन से बस या ऑटो द्वारा संग्रहालय तक आसानी से पहुँचा जा सकता है।  आप अपनी कार या बाइक से आ सकते हैं।  इस संग्रहालय के सामने कार और बाइक पार्किंग है, कोई पैसा नहीं लिया जाता है।

संग्रहालय स्थान और दिशाएँ: यह संग्रहालय कोलकाता के न्यूटाउन के डीजे ब्लॉक में न्यूटाउन पुलिस स्टेशन के बगल में स्थित है। कोलकाता के प्रसिद्ध विश्वबंगला गेट से इस विमान संग्रहालय की दूरी करीब 500 मीटर है। हावड़ा से न्यूटाउन जाने वाली किसी भी बस को बिस्वाबंगला गेट स्टॉप पर उतरना और उतरना होता है। यह संग्रहालय बिस्वा बांग्ला गेट स्टॉप से ​​​​5 मिनट की पैदल दूरी पर है। अगर किसी को शियालदार से आना है तो उसे बिधाननगर रोड स्टेशन पर उतरना होगा। बिधाननगर रोड स्टेशन से बस या ऑटो द्वारा संग्रहालय तक आसानी से पहुँचा जा सकता है। अगर कोई सोचता है कि आप अपनी कार या बाइक से आ सकते हैं, तो आप भी आ सकते हैं। इस संग्रहालय के सामने कार और बाइक पार्किंग है, कोई पैसा नहीं लिया जाता है।

Photo of पूर्वी भारत का एक मात्र फाइटर जेट मिउजियम खुल चुका है दर्शकों के लिए by Pankaj Biswas (akash)
Photo of पूर्वी भारत का एक मात्र फाइटर जेट मिउजियम खुल चुका है दर्शकों के लिए by Pankaj Biswas (akash)
Photo of पूर्वी भारत का एक मात्र फाइटर जेट मिउजियम खुल चुका है दर्शकों के लिए by Pankaj Biswas (akash)

Further Reads