खुशखबरी: आईआरसीटीसी कराएगा मध्य प्रदेश के एतिहासिक पर्यटन स्थलों की सैर

Tripoto
29th Jul 2022
Photo of खुशखबरी: आईआरसीटीसी कराएगा मध्य प्रदेश के एतिहासिक पर्यटन स्थलों की सैर by Sachin walia
Day 1

मध्य प्रदेश में कई सारे ऐसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं जहां जाना हर पर्यटक की दिली इच्छा होती रहती है। मध्य प्रदेश में ऐसी बहुत खूबसूरत जगहें हैं जहां आप अपने पार्टनर या फॅमिली के साथ आराम से घूम सकते हैं।

Photo of खुशखबरी: आईआरसीटीसी कराएगा मध्य प्रदेश के एतिहासिक पर्यटन स्थलों की सैर by Sachin walia

इस बार मध्य प्रदेश के खूबसूरत स्थलों में घुमाने का जिम्मा आईआरसीटीसी ने लिया है। जहां आपको बहुत ही कम ख़र्चे में मध्य प्रदेश की खूबसूरत जगहों में घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी का यह टूर हफ्ते के हर मंगलवार को निकलेगा।

Photo of खुशखबरी: आईआरसीटीसी कराएगा मध्य प्रदेश के एतिहासिक पर्यटन स्थलों की सैर by Sachin walia


पैकेज की जानकारी
मुम्बई से चलने वाला यह टूर 6 दिन और 5 रात का रहेगा। इस पैकेज में खाने की सुविधा के साथ यात्रियों को 3AC कोच में यात्रा करायी जायेगी। यह पैकेज खास तौर पर मध्य प्रदेश में घूमने की इच्छा रखने वालों के लिए तैयार किया गया है।

इस टूर पैकेज का किराया मात्र 15,650/- प्रति व्यक्ति से शुरू होगा इस पैकेज को चुनने के लिए इसमें और भी केटेगरियां बनाई गई हैं जिसमें आप अपने पसंद से केटेगरी चुन सकते हैं।

Photo of खुशखबरी: आईआरसीटीसी कराएगा मध्य प्रदेश के एतिहासिक पर्यटन स्थलों की सैर by Sachin walia
Photo of खुशखबरी: आईआरसीटीसी कराएगा मध्य प्रदेश के एतिहासिक पर्यटन स्थलों की सैर by Sachin walia

आईआरसीटीसी का यह टूर मुंबई से आरम्भ होने के साथ अमरकंटक, कान्हा और जबलपुर होते हुए फिर से मुंबई में आकर समाप्त होगा।

Photo of खुशखबरी: आईआरसीटीसी कराएगा मध्य प्रदेश के एतिहासिक पर्यटन स्थलों की सैर by Sachin walia

मध्य प्रदेश का यह अमरकंटक स्थल खूबसूरती के साथ साथ एक पवित्र तीर्थ स्थल भी है और यहीं से माँ गंगा नदी का उद्गम भी होता है। जबलपुर के भेड़ाघाट के मध्य बहने वाला झरना भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में विख्यात है। जो यहां आने वाले हर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। वही मध्य प्रदेश का कान्हा नेशनल पार्क को लैन्ड आफ टाइगरस भी कहा जाता है।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बीजिट कर सकते हैं।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ
जय भारत

Further Reads