नर्मदा परिक्रमा अब करिये मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से

Tripoto
Photo of नर्मदा परिक्रमा अब करिये मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से by Rishabh Bharawa

मध्य प्रदेश आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से काफी प्रचीन समय से टूरिज्म का केंद्र रहा हैं। इसका कारण हैं 3500 किमी लम्बी नर्मदा परिक्रमा ,जो प्राचीन समय से ही श्रद्धालुओं द्वारा पैदल की जा रही हैं।आज भी हर साल काफी श्रद्धालु इसको पैदल पूरी करते हैं जिसमे करीब 4 महीने का समय लग जाता हैं। यात्रा के दौरान कई चीजों का ध्यान भी रखना होता हैं। पैदल के अलावा गाडी में भी यह परिक्रमा की जा सकती हैं।

Photo of नर्मदा परिक्रमा अब करिये मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से by Rishabh Bharawa

नर्मदा परिक्रमा पर्यटन विभाग के द्वारा जल्द ही ऐसा ही एक पैकेज शुरू होने वाला हैं ,वह भी काफी किफायती दर में। यह घोषणा अभी कुछ ही दिनों पहले की गयी हैं।

इस पैकेज में क्या है ख़ास?

Photo of नर्मदा परिक्रमा अब करिये मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से by Rishabh Bharawa

इतने दिनों का होगा यह पैकेज?

बताया जा रहा हैं कि नर्मदा परिक्रमा पैकेज 15 दिन और 14 रातों का होगा। नर्मदा नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के अमरकंटक से होता हैं वहाँ से यह ओम्कारेश्वर होते हुए गुजरात में प्रवेश करती हैं और खम्भात की खाड़ी में जाकर समुद्र से मिल जाती हैं। इसीलिए नर्मदा परिक्रमा केवल मध्यप्रदेश में ही सिमित ना होकर गुजरात से भी गुजरकर करनी पड़ती हैं। इन दो राज्यों की इस पवित्र यात्रा के इस पैकेज का अनुमानित अमाउंट 63000 रूपये से लेकर 78000 रूपये तक होगा। यह दर इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप यात्रा कोनसे जिले से शुरू करेंगे। यह यात्रा इंदौर ,भोपाल या जबलपुर से शुरू की जा सकती हैं।इस पैकेज में यात्रियों का रहना ,खाना पीना और ट्रांसपोर्ट सम्मिलित होगा।

Photo of नर्मदा परिक्रमा अब करिये मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से by Rishabh Bharawa

यह होगा रूट परिक्रमा रूट

अगर आपने पैकेज जबलपुर को शुरुवाती बिंदु मानकर लिए हैं तो इसका रूट होगा :जबलपुर-अमरकंटक -मंडला -करेली -होशंगाबाद -हंडिया -ओम्कारेश्वर -बड़वानी -राजपीपल्या-काठपोर - मीठी तलाई -बड़ोदरा -झाबुआ -महेश्वर -उज्जैन -सलकनपुर -बुदनी -जबलपुर -अमरकंटक।

वही इधर इंदौर/भोपाल वाले पैकेज का रूट रहेगा : इंदौर/भोपाल - उज्जैन -ओम्कारेश्वर -बड़वानी -राजपीपल्या -काठपोर -मीठी तलाई -झाबुआ -मांडू -महेश्वर -सलकनपुर -झाबुआ -अमरकंटक -मंडला -करेली-होशंगाबाद-ओम्कारेश्वर -इंदौर/भोपाल।

Photo of नर्मदा परिक्रमा अब करिये मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से by Rishabh Bharawa

मतलब दोनों परिक्रमा में उज्जैन ,ओम्कारेश्वर ,महेश्वर और अमरकंटक जैसे बड़े तीर्थ भी घुमाये जाएंगे। साथ ही साथ नदी के किनारे बसे कई अन्य मंदिरों और तीर्थों के भी दर्शन करने का मौका मिलेगा

इस पैकेज की जानकारी जल्द ही मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जायेगी।

क्या आपने मध्य प्रदेश की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads