हैलो दोस्तों
आज में आपके साथ जैसलमेर सिटी जो की गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर है उसके घुमने का अपना experience आपके साथ share करना चाहता हूं। में अपनी फैमिली के साथ पहली बार किसी जगह घुमने गया था जब हम लोग जैसलमेर सिटी में enter किया तो जो नजारा देखने लायक था वो शब्दों में बयान नही किया जाता हैं। बड़े बड़े राज महल चारो तरफ गोल्डन की दीवारों और घरों को देख कर लग रहा था जैसे की कोई और विदेश में है ।क्योंकि जैसलमेर की हर एक दीवार गोल्डन कलर की है इस लिए उसे गोल्डन सिटी के नाम से जाना जाता है जैसे की आप लोग राजस्थान की राजधानी जयपुर के बारे में जानते है की उसे पिंक सिटी कहा जाता है और इसी तरह जैसलमेर को गोल्डन सिटी कहा जाता है जैसलमेर के बारे में में जितना भी लिखूं बहुत ही कम होगा इस का नजारा तो वहा जाकर ही पता चलेगा जैसलमेर को घुमने के लिए वैसे तो बहुत हीं यादा खर्च आता है क्योंकि वहा पर कार पार्किंग के लिए जगह नहीं है और जहा जगह है वहा पर पार्किंग चार्जिंग बहुत ज्यादा लिया जाता हैं इस लिए सबसे सस्ता ट्रांसपोर्ट है ऑटो।इसलिए हम ने अपनी 🚗 को एक जगह फोर्ट के पास पार्किंग की ओर एक ऑटो वाले भईया को बोला की हमे जैसलमेर घूमना है उसने हम से 500rup मे जैसलमेर घुमाने के लिए क्योंकि वहां पर आप अपनी parsnel 🚗 नहीं ले जा सकते जहां पर आप को घुमना है वह पर सिर्फ ऑटो ही जा सकते है जैसे की। रानी महल , जैसलमेर फोर्ट, पाटवो हवेली, आदी बहुत ही जगह है । जैसलमेर की जो गालियों है उसमें घुमाने जरूर जाना क्योंकि इन गालियों में ही तो असली जैसलमेर की जलक दिखती है।जैसलमेर में एक और चीज बहुत ही मशूर है वो है desart safari जिसका नजारा तो सिर्फ रात के वक्त ही आता है खुले रेगिस्तान में बहुत ही मजा आता है लेकिन हम लोग desart safari का आनद नहीं ले सके क्योंकि हम लोगो को शाम को ही बापिस बीकानेर के लिए निकलना था इसलिए हम लोग शाम तक गुमते रहे फिर हम लोग बापिस बीकानेर की ओर चल पड़े
में आशा करता हूं की आपको ये पसंद आएगा
Thank you 🎉









