फ़ोटो का आनंद लेते हुवे कहानी का आनंद भी लें !
#साईकिल_यात्रा या पागल पन 🙄
वैसे यह यात्रा आज से ठीक एक वर्ष पुरानी अगस्त 2021 की है हरिद्वार से बिजनोर लगभग 100 किलोमीटर का सफ़र और यूट्यूब वीडियो के लिये वलॉगिंग की शुरुआत वो भी बिना किसी ठोस जानकारी के !
सबसे पहली और बड़ी गलती साईकिल के हिसाब से दूरी तय करने का प्लान पहले से नही बनाना क्योंकि लम्बे सफ़र के लिये जितने ज्यादा पतले टायर वाली साईकिल होनी चाहिए उतना अच्छा है और एक प्लान का होना भी जरूरी है खैर ये जानकारी भी अनुभव के बाद मिली है !!
सबसे बड़ी गलती लम्बे सफ़र में हेलमेट का नही होना क्योंकि साईकिल पर भी एक अच्छा हेलमेट होना बेहद जरूरी है वैसे सफर लम्बा हो या छोटा हेलमेट का होना बेहद जरूरी है अगर आप भी साईकिल चलाते है तो एक हेलमेट जरूर लें !!!
प्लान का नही होने का कारण यह रहा कि सालो बाद दुबारा से साईकिलिंग करना शुरू किया ही था और 1 माह की प्रैक्टिस के बाद इतना ज्यादा खुद पर विश्वास करना कि मोटे टायर वाली साईकिल के साथ मे लम्बा सफ़र करना खैर ये विश्वास कायम रहा जिन्दगी को एक अनुभव के साथ कई कहानी दे गया !!!!
यह सफर लगभग 13 घंटे का रहा समय समय पर रुककर सबसे पहले तो पानी पीता रहा जिससे काफी राहत मिलती रही 2 जगह रुककर पानी वाला नारियर खाया तो एक जगह खेतों में घर के टिफ्फन को खोलकर लंच किया शाम की चाय जिला बिजनोर में ओर साथ मे बिना आलू छिला समोसा वैसे यह सफर सुबह का शुरू हुआ रात को मंजिल पर पंहुचा मतलब थकान इतनी की एक दोस्त ने 1 घंटे तक पैर दबाये तब जाकर कहीं काफ़ी आराम मिला और कब नींद आई मालूम भी ना पड़ा !!!!!
इस सफर में एक बात अच्छी रही कि एक दोस्त ने एक रैनकोर्ट जाते समय गिफ्ट कर दिया था यह बोलकर की कहीं ना कहीं काम आयेगा और हुआ भी यही की रास्ते मे एक जगह बारिश मिली रैनकोर्ट काम आया अगर नही होता तो शायद भीगना पड़ता यानी सफर में अच्छा रैनकोर्ट का होना भी बहुत जरूरी है !!!!!!
एक सबसे बड़ी गलती की साईकिल पर केरियर नही होना मतलब बैग रखने की जगह नही होने के कारण लगभग 6 किलो के बैग के साथ साईकिल चलाना शुरू में तो मज़ा आ रहा था पर लगभग 30 किलोमीटर के सफर के बाद परेशान करने लगा जैसे तैसे 70 किलोमीटर का सफर किया फिर बैग को किसी तरह पाईप के सहारे हैंडल पर बेग को रखकर चलाना शुरू किया क्योंकि इस समय कंधे कमर में दर्द होना शुरू हो गया था काफी सफर ऐसे ही किया और देखते ही देखते लगभग 100 किलोमीटर का सफर पूरा हो गया वैसे इतने लंबे सफर को प्लान करके करना चाहिए !!!!!!!
इस सफर में और भी कई कहानी है #साईकिल_सफ़र की कहानी आगे भी जारी रहेगी !
फ़ोटो विदुर कुटीर के पास की
आपका अपना Ghumakkad Manoj Nishad