भागदौड़ भरी इस जिंदगी में आप में से कई लोग होंगे जो सप्ताह में कम से कम एक बार अपने दोस्तों के साथ अपने किसी फिक्स्ड अड्डे पर जा कर बैठते ही होंगे ,चाय वगेरह पीने ,स्नेक्स वगेरह लेने। केवल 10 रुपए की चाय पीने भी कभी कभी 5 किमी दूर चले जाते होंगे।
ऐसी ही एक जगह है जहां कभी कभी मैं भी जाना पसंद करता हूं।जगह हैं भीलवाड़ा से करीब 20 किमी दूर : रसोई रेस्टोरेंट।
असल में,यह जगह दिल्ली – मुंबई नेशनल हाईवे (NH 48) पर स्थित हैं,हमीरगढ़ गांव के पास।हमारे द्वारा कार का पेट्रोल जला कर इतना दूर आने का एक ही मकसद होता हैं– बाहर बगीचे में बैठकर चाय पीना ,पनीर टिक्का खाना और ज्यादा लेट हो जाए तो खाना भी खा लेना।
यूं तो भीलवाड़ा में फूडीज के लिए बहुत कुछ हैं।हर एक एरिया में कई कचौरियों,समोसे की दुकानें और सबका अपना अपना स्वाद,अपनी अपनी तरह की चटनियां। इनके अलावा कई शानदार रेस्टोरेंट्स हैं किसी का पिज्जा मस्त हैं तो किसी की कॉफी । कही पास्ता तो कही पूरी थाली बढ़िया मिलती हैं। लेकिन रसोई रेस्टोरेंट में लगभग ये सभी चीजे ही शानदार मिलती हैं,उपर से सिटी से दूर हैं तो एक दम सुकून के साथ यहां बैठ कर डिस्कशन करने का मजा ही कुछ अलग होता हैं।
इनकी सर्विस काफी फास्ट है और टेस्ट भी लाजवाब। हम तो बैठे बैठे पता नहीं कितना क्या आर्डर कर लेते है।अचारी पनीर टिक्का और क्रीमी पनीर टिक्का यहां की सबसे बढ़िया चीज हैं।यह एक फैमिली रेस्टोरेंट हैं,कई वैरायटी की सब्जियां , स्टार्टर आदि यहां मिलते हैं।
रेस्टोरेंट के अलावा यही रहने के लिए रूम्स भी अवेलेबल हैं ,होटल एयरपोर्ट के नाम से यह होटल हैं। 26 ac रूम्स यहां बने हैं।भीलवाड़ा का सबसे बड़ा वाटरपार्क भी इसी के साथ बना हैं।वाटरपार्क में कई सारी खतरनाक स्लाइड्स , वेवपूल,पेंडुलम, रैन डांस, चिल्ड्रन पूल आदि हैं।टिकट 600rs प्रति व्यक्ति हैं।आसपास के शहरों से भी लोग इस वाटरपार्क में आते हैं, रविवार को तो यहां मेले जैसा माहौल रहता हैं।30 से ज्यादा लोगों के ग्रुप के लिए रेस्टोरेंट और वाटरपार्क के टिकट्स में स्पेशल डिस्काउंट भी हैं। मैरिज हॉल, प्रेजेंटेशन हाल भी यहां बने हैं।
भीलवाड़ा से चित्तौड़ जाते हुए फूडीज़ या घुम्मकडो को कम से कम एक बार तो यहां रुक कर अलग अलग स्वाद लेने चाहिए। लोकल लोगों के लिए तो परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियों की शाम गुजारने के लिए बढ़िया जगह हैं यह।।
लिखा उसी रेस्टोरेंट के लिए जाता है जिसमे वाकई कुछ बात हो।आप भी कॉमेंट में अपने शहर के अपने इस तरह के अड्डे के बारे में बता सकते हैं।