कुटनी आईलेण्ड रिसोर्ट, राजनगर

Tripoto
9th Aug 2020
Photo of कुटनी आईलेण्ड रिसोर्ट, राजनगर by Hemant Shrivastava
Day 1

कुटनी आइलैंड रिसोर्ट, खजुराहो।
आज व्यक्तिगत कार्य से छतरपुर म.प्र. जाना हुआ। यहां पूछने पर बताया गया कि खजुराहो से करीब 15-20 km आगे कुटनी नदी पर बना कुटनी डेम आजकल फेमस है। वैसे तो मैंने छतरपुर और खजुराहो के लगभग सभी पर्यटक स्थल घूमे हुए है परन्तु फिर भी घुमक्कड़ आदमी सदैव नई खोज करता है तो मैंने भी तुरन्त ही कुटनी जाने का प्लान बना लिया और अपनी brezza उठा कर हम चल दिये कुटनी डेम।
रास्ता खजुराहो से हो कर गुजरता है। परन्तु हम खजुराहो में नहीँ रुके क्योकि लगभग 10 बार वहां के मंदिर देख चुका हूं। शाम को लगभग 4 बजे हम राजनगर से होते हुए पहुंच गए कुटनी डेम। दूर से देखने पर ऐसा लगा कि यहां आ कर समय नष्ट कर दिया क्योकि डेम में दूर से पानी बहुत कम दिख रहा था और दूसरी ओर एक दम सूखा डला था। परन्तु जैसे ही डेम के ऊपर पहुंचे दूर एक बड़ी और सुंदर सी इमारत नजर आने लगी। पास पहुंचे तो बोर्ड लगा था- " कुटनी आइलैंड रिसोर्ट"। बस फिर क्या था गाड़ी उसी रास्ते मे चल दी। मुख्य द्वार पर पहुंच कर एंट्री टिकट लिया जो मात्र 30 रुपये का था। वैसे आपको बता दूं । यह आइलैंड mp tourism द्वारा  लगभग 5 करोड़ की लागत से अभी कुछ समय पहले ही निर्मित किया गया है जहां रुकने के लिए कॉटेज ( जिनका 1 दिन का किराया 3200+टैक्स है ) और शानदार रेस्टॉरेन्ट भी है।  यहां अक्टूबर से वोट क्लब  भी शुरू हिने जा रहा है इसका उद्देश्य खजुराहो के आसपास पर्यटन को बढ़ावा देना है।
टिकट ले कर हम चल दिये । रिसोर्ट डेम के किनारे से करीब 400 मीटर अंदर है जिसमे जाने के लिए करीब 200 मीटर लंबा लोहे के ब्रिज  पर चलना होता है। बहुत ही सुंदर और आकर्षक परिवेश था चारो ओर। जैसे ही रिसॉर्ट पर पहुंचे मन प्रसन्न हो गया चारो ओर पानी ही पानी और बीच मे बहुत ही खूबसूरत ये रिसोर्ट , जिसमे एक ओर कॉटेज बने हुए थे तो दूसरी ओर एक द्विमंजिला इमारत जिसमे रूम और रेस्टोरेंट था। बीच मे और चारो ओर बहुत सुंदर बागीचा बना हुआ है। हमने बहुत सारे फ़ोटो खींचे। अथाह जल राशि को निहारा । कुछ भूख भी लग आयी थी मगर रविवार को रेस्टोरेंट  बंद होने के कारण हमें निराश होना पड़ा। शाम हो चली थी सो हम सुहानी याद ले कर वापिस चल दिये छतरपुर की ओर।  परन्तु आज की घुमक्कड़ी में बहुत ही आनंद प्राप्त हुआ।
Date- 09.8.2020
Place-  कुटनी डेम राजनगर,खजुराहो।

मार्ग

Photo of खजुराहो by Hemant Shrivastava
Photo of खजुराहो by Hemant Shrivastava
Photo of खजुराहो by Hemant Shrivastava
Photo of खजुराहो by Hemant Shrivastava
Photo of खजुराहो by Hemant Shrivastava
Photo of खजुराहो by Hemant Shrivastava
Photo of खजुराहो by Hemant Shrivastava
Photo of खजुराहो by Hemant Shrivastava
Photo of खजुराहो by Hemant Shrivastava

Further Reads