पचमढ़ी मध्य भारत में मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्तिथ, एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। श्री पाच पांडव गुफा पंचमढी, जटाशंकर, सतपुड़ा राष्ट्रीय अभयारण्य यहां के मुख्य आकर्षण है यह ब्रिटिश राज के बाद एक छावनी (पचमढ़ी छावनी) का स्थान रहा है। यहां मध्य प्रदेश और सतपुड़ा रेंज का सबसे ऊंचा बिंदु, धुपगढ़ (1,352 मीटर) स्थित है
हरियाली और वन्य जीवों से परिपूर्ण सतपुडा के घने जंगलों से घिरा पंचमढी अत्यंत सुंदर और मोहक स्थान है. मै और मेरे मित्र ने पंचमढी जाने की योजना बनाई, सबकुछ तय समय से हो गया, हमारी रात नौ बजे की ट्रेन थी, हम उस समय वाराणसी आए थे, तो हमने वाराणसी से पिपरिया की ट्रेन बुक कराई थी, क्योकि पिपरिया से पंचमढी बहुत निकट है. खैर शाम को वाराणसी की गंगा आरती देख हमने अपना सामान लिया और स्टेशन के लिए रवाना हो गए, तंग गलियों से होते हुए हम जैसे तैसे स्टेशन पहुंच ही गए, और प्लेटफार्म पहूँच कर हमने पहले से ही खडी ट्रेन मे अपना सामान अपनी निर्धारित सीट पर रख कर चैन की साँस ली