गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर

Tripoto
19th Sep 2020
Day 1

गोरखपुर रेलवे-स्टेशन से तकरीबन 04 कि.मी की दूरी पर स्थित यह मंदिर, जो गुरू गोरखनाथ की धरती है। इसी से इस शहर का नाम गोरखपुर है।

गोरखपुर की विशेष बातें-

यहाँ का रेलवे-स्टेशन भारत के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म के लिए विख्यात है और दूसरा यहाँ का गोरखनाथ मंदिर...

गोरखनाथ मंदिर -
करीब 52 एकड़ में फैला यह मंदिर परिसर काफी विशाल है। मंदिर के अंदर ही एक गौशाला है। मंदिर का अखंड धुना परिसर में विशेष प्रेरणास्रोत का काम करती हैं। इसमे गोरखनाथ जी द्वारा प्रज्वलित अग्नि आज भी विद्यमान हैं।

मकर संक्रांति के अवसर पर एक महीने तक लगने वाला मेला भी काफी प्रसिद्ध है जिसे खिचड़ी मेला भी कहा जाता है। इस मंदिर के मुख्य महंत वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है।

रेलवे-स्टेशन के आस-पास ठहरने और खाने-पीने के काफी बढ़िया विकल्प है। आप अपनी सुविधानुसार होटल या धर्मशाला में ठहर सकते हैं।

Photo of Gorakhnath Mandir by Dharmveer
Photo of Gorakhnath Mandir by Dharmveer
Photo of Gorakhnath Mandir by Dharmveer
Photo of Gorakhnath Mandir by Dharmveer
Photo of Gorakhnath Mandir by Dharmveer