महादेव की नगरी - बाबा धाम (देवघर)

Tripoto
17th Jul 2022
Day 1

सावन का महीना और भक्तों का शिवालयों में भीड़ देखते ही बनती है। हर भक्त की इच्छा होती है कि महादेव के दरबार में जलाभिषेक करें।

तो चलिए आपको लेकर चलते हैं इसी सावन के महीने में महादेव के धाम और द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बैद्यनाथ धाम, जिसे बाबा धाम के नाम से भी जानते हैं।

झारखंड के देवघर में स्थित इस ज्योतिर्लिंग तक पहुँचने के सबसे नजदीकी रेलवे-स्टेशन जसीडीह है। सड़क मार्ग से भी यह तीर्थ स्थान काफी सुविधाजनक रूप से जुड़ा हुआ है।

सावन माह में इस जगह पर काफी भीड़ होती है। काफी दूर दूर से भक्त यहाँ कांवड़ लेकर महादेव के दर्शन और जल चढ़ाने आते हैं। पूरा देवघर ही भक्तिमय हो जाता है और पूरे महीने मेला जैसा स्वरूप हो जाता है।

मंदिर के आस-पास खाने-पीने और ठहरने की अच्छी व्यवस्था है। काफी सारे धर्मशाला और होटल मौजूद हैं। एक रात के लिए 400 से 1000 रुपये में काफी सारे विकल्प उपलब्ध है।

हाल ही में देवघर में हवाई अड्डे का उद्घाटन हुआ है और हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी है। जसीडीह रेलवे-स्टेशन से मंदिर की दूरी लगभग 08 कि.मी है।

Photo of Baba Baidyanath Jyotirlinga Temple by Dharmveer
Photo of Baba Baidyanath Jyotirlinga Temple by Dharmveer
Photo of Baba Baidyanath Jyotirlinga Temple by Dharmveer
Photo of Baba Baidyanath Jyotirlinga Temple by Dharmveer
Photo of Baba Baidyanath Jyotirlinga Temple by Dharmveer

Further Reads