
Day 1
आज चोपता तुंगनाथ और चंद्रशीला गया था लेकिन जा कर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा ये वो समय होता है जब बाबा तुंगनाथ का मंदिर बर्फ से आधा ढका रहता है। मंडल चोपता रोड पर कोई भी वाहन चल नहीं पाता है इतनी बर्फ होती है। चंद्रशीला जाना मतलब एक्सपीडिशन रोप की भी जरूरत पड़ जाती है।
इस बार बर्फ बिल्कुल भी नहीं थी लोग चंद्रशीला तक बहुत ही आसानी से जा रहे थे। मुझे तो रोना आ रहा था। ये हो क्या रहा है सब कुछ उल्टा पुल्टा।
जब बर्फ होनी चाहिए तब बर्फ नहीं जब बारिश होनी चाहिए तब बारिश नहीं अब आगे पता नहीं क्या होगा।
चिंता का विषय है ये





