हिमाचल के एक छोटे से पहाड़ी गांव में भीड़ भाड़ से दूर प्यारी सी नदी में, बहते पानी मे पैरों को डूबाकर खाना खाने का अनुभव लेना चाहते हैं तो, चलिए मेरे साथ और जानिए इसके बारे मे....
सोलन
इसके लिए चलना होगा हिमाचल के सोलन जिले मे छैल और सोलन सिटी के बीच बसे एक पहाड़ी गांव साधुपुल में। सोलन बाज़ार से होते हुए इसका रास्ता जाता है। छैल अभ्यारण्य (14 किमी)और शिमला(35 किमी) यहां से काफी नजदीक हैं।
कांडाघाट
सोलन से कांडा घाट 12.5 किमी और कांडा घाट से कट मिलेगा साधुपुल के लिए जो फिर से 12.5 किमी की दूरी पर है। यहीं से एक रास्ता छैल की ओर जाता है और एक रास्ता शिमला की ओर जाता है।
साधुपुल गांव
सोलन से 25 किमी और 1 घंटे की दूरी पर बसा है साधुपुल गांव। एक शांत खूबसूरत पहाड़ी गांव जो पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है। मौसम भी अच्छा रहता है और यहां की मेहमान नवाजी का तरीका भी बिल्कुल अनोखा है और कुछ नया अनुभव कराता है। बता दें कि यहां रुकने के लिए आपको टेंट या हट ही मिलेंगे क्यूंकि यहां कोई होटल नहीं है।
सुबह उठकर जब आप अपने टेंट से बाहर निकलेंगे तो सामने बहती खूबसूरत नदी की जलधारा और पहाड़ी सुबह आपका मन मोह लेगी। शाम के वक्त अपने पसंदीदा म्यूजिक पर थिरक सकते हैं। चाहें तो आग जलाकर अपने ग्रुप, पार्टनर या अकेले भी बैठकर खूबसूरत शाम और नदी की जलधारा के प्रवाह का म्यूजिक सुनते हुए मन को सुकून दे सकते हैं।
साधुपुल ब्रिज / अश्विनी नदी
यहां पहाड़ों की ऊंची दीवारों के बीच बहती एक प्यारी सी नदी अश्विनी के आँगन में आराम से बैठ कर, बहते पानी में पैर डालकर इस बेहद अनोखे नदी रेस्तरां में खाने का लुत्फ उठाने का मौका आप जाने नहीं देना चाहेंगे। दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों के नजदीक होने के कारण हफ्ते के छुट्टी वाले दिनों में अधिक सैलानी यहां आते हैं। बाकी दिनों में काफ़ी शांत माहौल रहता है। आप चाहें तो लोकल से पता करके यहां एक छोटा और हिडन वाटरफाल है, के लिए हाइक कर सकते हैं।
इस अनुभव को देने ले लिए यहां नदी में लकड़ी के स्ट्रक्चर बनाकर और उसके नीचे टेबल कुर्सी लगाकर यह व्यवस्था की जाती है। टेंट और हट आपको रेंट पर मिल जाते हैं। जिसकी कीमत 900 - 1200 रुपये होती है।
क्या आपने हिमाचल की इस जगह की यात्रा की है? अपनी घुमक्कड़ी के किस्से शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।