हिमाचल सरकार का निर्णय, आज से बिना कोविड रिपोर्ट्स के बिना आ सकेंगे पर्यटक
हिमाचल घूमने के इंक्षुक होने वाले पर्यटकों के लिए हिमाचल सरकार ने एक बड़ी खुश खबरी दी है। आज से यानी 16 सितंबर से हिमाचल प्रदेश की सीमाएं देश के हर नागरिक के लिए खुल जाएंगी। अब हिमाचल प्रदेश में आने के लिए किसी भी व्यक्ति को कोविड 19 ई-पास सॉफ्टवेयर में पंजीकरण नहीं करवाना होगा और ना ही पर्यटकों को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटकों को अब कोई होटलों में एडवांस बुकिंग करवानी नहीं होगी और ना ही बाहर से आने वालों की क्वारंटीन में रहना पड़ेगा।
इसका फैसला मंगलवार को जयराम कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।
साथ ही कैबिनेट बैठक में यह भी फैसला लिया कि बाहर से आने वालों में यदि कोरोना के लक्षण दिखें तो उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा। उनका टेस्ट लेने पर जरूरत पड़ी तो अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
https://digitalwomen.news/2020/09/16/unlock-4-0-himachal-pradesh-relaxes-rules-no-e-pass-or-covid-19-negative-test-report-needed/