आपको बता रहा हूं उत्तराखंड के 6 खूबसूरत होमस्टे के बारे में

Tripoto
Photo of आपको बता रहा हूं उत्तराखंड के 6 खूबसूरत होमस्टे के बारे में by Nikhil Vidyarthi

उत्तराखंड में मौजूद बेहतरीन होमस्टे, जहां आप छुट्टी को मस्त एंजॉय कर सकते हैं। आने वाले दिनों में उत्तराखंड घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन तय नहीं किया है कि कहां ठहरें? चिंता न करें। मैं आपको बता रहा हूं उत्तराखंड के कुछ खूबसूरत होमस्टे के बारे में। जहां आप भारत का देवभूमि कहे जाने वाले पहाड़ी राज्य में यात्रा को यादगार छुट्टी बना सकते हैं।

1. मैरी बुडेन एस्टेट, बिनसर

मैरी बुडेन एस्टेट को एक परिवार द्वारा चलाया जाता है। यह आरामदायक होमस्टे हिमालय में बिनसर वन्यजीव अभयारण्य के ओक जंगलों में 8000 फीट पर है। मैरी बुडेन 120 साल पुराना हेरिटेज होम है। जिसके मालिकों ने पूरी तरह से होमस्टे ही बना दिया। यहां ब्रिटिश शैली को ध्यान में रखते हुए एक और कॉटेज भी बनाई गई है। कमरों की छ्तें लकड़ी से बनी हैं। आपको यहां रहते हुए प्रकृति के बीच रहने का आनंद मिलेगा। खूबसूरत प्राकृतिक यहपरिदृश्यों और पहाड़ों से घिरा यह कॉटेज आपको हमेशा याद रहेगा।

इस एस्टेट के बारे में एक और दिलचस्प बात है। यहां स्वादिष्ट हिमालयन और बारबेक्यू व्यंजन परोसे जाते हैं। जो देसी जड़ी-बूटियों और सब्जियों से बनाए जाते हैं। यहां रहते हुए इसके आस-पास की कई लंबी और रोमांचक पैदल यात्रा ट्रेल्स आपको बोरियत महसूस नहीं होने देती है।

ऐसे बुक करें

अगर आप बिनसार के मैरी वुडन एस्टेट में रहना चाहते हैं। आप इस एस्टेट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उपलब्ध नंबर +91 7827151151 से संपर्क कर सकते हैं। आप इस खूबसूरत प्रॉपर्टी के वेबसाइट पर जा कर भी बुकिंग संबंधी जानकारी ले सकते हैं। यहां क्लिक करें

2. सुकून होमस्टे, अल्मोड़ा

आपको जंगल के बीच रहना पसंद है तो सुकून होमस्टे कॉटेज में आराम से रह सकते हैं। कुमाऊं की पहाड़ी में बसा जालना एक बहुत खूबसूरत छोटा गांव है। जो लोकप्रिय हिल स्टेशन अल्मोड़ा से लगभग 30 किमी दूर है।

यह होमस्टे जालना के वादियों में 5500 फीट की ऊंचाई पर है। इसमें दो कॉटेज हैं। विभिन्न मौसमी फलों, सब्जियों, देवदार, ओक और रोडोडेंड्रोन पेड़ों से घिरा हुआ है।

इसके अंदर विभिन्न सजावट और पत्थर से बनी मोटी दीवारों के माध्यम से कुमाऊंनी संस्कृति का अनुभव लिया जा सकता है। यहां पर मेहमानों को स्थानीय कुमाऊँनी व्यंजन परोसे जाते हैं। यदि आप बाहर जा कर ऐड्वेंचर करना चाहते हैं तो भी बहुत सारी गतिविधियाँ हैं जिसका लुत्फ उठा सकते हैं।

सुकून होमस्टे बुकिंग कैसे करें?

यहां अपने लिए स्थान बुक कराने के लिए प्रॉपर्टी के वेबसाइट से लिए गए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं +91 8826915266 या इसके वेबसाइट पर जा सकते हैं। सुकून होमस्टे के वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

पता: सुकून होमस्टे, तल्ली-टोली गांव, जालना, अल्मोड़ा, उत्तराखंड, पिन- 263625

3. एक्सआरए कॉटेज, औली

औली भारत के सबसे शांत हिल स्टेशनों में से एक है। यह सुंदर कॉटेज औली शहर के जीवन की भाग-दौड़ से दूर है। सेब और खुबानी के पेड़ों के बीच स्थित यह होमस्टे अपने मेहमानों को शांति प्रदान करती है। जहां आप शांत वातावरण में प्रकृति के बीच आराम कर सकते हैं। यदि आपको सर्दियों के मौसम से प्यार है और बर्फ को हाथों पर गिरते हुए महसूस करना चाहते हैं तो ठंड के दिनों में यहां आएं। इस दौरान आप अपने कमरे में बैठ शानदार बर्फीले दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

यह कॉटेज जोशीमठ और औली स्की रिसॉर्ट के बीच समुद्र तल से 2400 मीटर ऊपर स्थित है। इसमें 5 कॉटेज, 1 रेस्तरां और सुंदर फूल और जंगली जड़ी-बूटियों का एक बगीचा भी है। सर्दियों में औली स्कीइंग के लिए भारत का बेस्ट जगह है। यह स्थान प्रसिद्ध विश्व धरोहर स्थल 'फूलों की घाटी' और हेमकुंड तथा बर्दीनाथ मंदिर से केवल घंटे भर की दूरी पर स्थित है।

एक्सआरए कॉटेज, औली में बुकिंग कैसे करें?

इस कॉटेज में अपना आरक्षण करवाने के लिए एक्सआरएकॉटेज डॉट कॉम पर उपलब्ध इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। नंबर है +91 94120 18299 और +91 81269 65636. वेबसाइट के लिए क्लिक करें

पता: लोअर औली, टीवी टावर के नजदीक, औली, जोशीमठ, उत्तराखंड, पिन- 246443, भारत

4. सीतला एस्टेट, मुक्तेश्वर

आप अपनी छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए पुरानी और खूबसूरत जगहों में रहना चाहते हैं? अगर हां तो यह जगह आपके लिए बहुत उपयुक्त हो सकता है। डेढ़ सौ साल पुराने इस घर के आरामदायक माहौल में एक अनूठा आकर्षण है। यहां के सभी कमरों से उत्तराखंड के लुभावने परिदृश्य दिखाई देते हैं। जिन लोगों को पढ़ना पसंद है, उन लोगों के लिए इसमें एक छोटा पुस्तकालय भी है। साथ ही, आपके मनपसंद भोजन की इच्छा पूरी करने के लिए एक रसोईघर भी है। चारों तरफ से पहाड़ और हरियाली से घिरा यह एस्टेट 'घर से दूर एक घर' महसूस कराती है। यहां रहते हुए आपको प्रकृति के मूल नैसर्गिक रूप से परिचय होगा।

सीतला एस्टेट से नंदादेवी की ऊंची पहाड़ियां देखते हुए चाय की चुस्की लेना आपको गदगद कर देगा।

सीतला हिमालय के कुमाऊं क्षेत्र में समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर है। यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बसा एक शांत छोटा सा गांव है। मीलों दूर का क्षेत्र लंबे घने जंगलों, बगीचों और देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है। इस क्षेत्र की पहाड़ियां ट्रैकिंग के लिए बेहद उपयुक्त हैं। यहां से आप नंदादेवी, पंचुचुली, त्रिशूल जैसी बड़ी हिमालयी बर्फ चोटियों का बेहतरीन व्यू देख सकते हैं।

सितला एस्टेट में बुकिंग कैसे करें?

मुक्तेश्वर में स्थित सितला कॉटेज में 4 प्रकार के कमरे और सेट उपलब्ध हैं। जिनमें डीलक्स ऑर्चर्ड सुइट, ऑर्चर्ड सुइट, स्टैंडर्ड सुइट और स्टैंडर्ड डबल जैसे विकल्प हैं। यहां अपने लिए आरक्षण करवाने के लिए सितला एस्टेट के वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें। इसके वेबसाइट पर उपलब्ध इन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है, नंबर है +91 7983434221 और +91 9917506183

पता: पी.ओ. मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल, उत्तराखंड - 263 138, भारत

5. ला विला बेथनी

अगर अपनी अगली यात्रा के लिए लंढौर जा रहे हैं, तो आप इस आरामदायक अंग्रेजी होमस्टे में रुक सकते हैं। मसूरी शहर के केंद्र से लगभग 4 किमी दूर स्थित ला विला बेथनी के कमरे को खूबसूरती से बनाया गया है। जो ब्रिटिश काल की याद दिलाता है। यहां रहते हुए आप तरोताजा हो जाएंगे और स्थान का आनंद ले सकेंगे। खाली समय में जंगल में लंबी ट्रेक प जा सकते हैं। इस दौरान आप पहाड़ों के खूबसूरत नज़ारे देखते हुए आगे बढ़ते हैं।

ला वीला बेथनी में बुकिंग करना है?

लंढौर स्थित ला विला बेथनी में अपने बुकिंग के लिए वाट्सएप या कॉल पर संपर्क कर सकते हैं। ये नंबर हैं +91 84392 55993 तथा +91 75008 22616 साथ ही इस होमस्टे के वेबसाइट पर बुकिंग करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।

पता: ला विला बेथनी, केलॉग मेमोरियल चर्च के नजदीक, लंढौर कैंट, मसूरी, पिन- 248 179

6. फुलारी होमस्टे, कनाताल, उत्तराखंड

कनाताल गांव उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल ज़िले में है। यह चम्बा से बारह किमी दूर है। प्रसिद्ध सुरकंडा देवी मन्दिर भी यही स्थित है। उत्तराखंड का यह खूबसूरत होमस्टे 50 वर्ष से भी ज्यादा पुराना है। इसमें समृद्ध विरासत वास्तुकला संरचना है और उत्तराखंड की संस्कृति दर्शाता है। यह जगह मुख्य सड़क से दूर है। इसलिए आपको लगभग 10 मिनट तक पैदल चलना होगा।

यहां कमरों को मौसम और भूगोल को ध्यान में रख कर तैयार किया है। अतः इसके कमरे गर्मियों में ठंड और सर्दियों में गर्म रहते हैं। यहां मेहमानों को स्थानीय और जैविक भोजन परोसा जाता है।

कमरा कैसे बुक करें फुलारी होमस्टे में?

इस होमस्टे की कई खासियत है। एक यह है कि इसमें दो तरह के कमरे उपलब्ध हैं। एक है बेसिक कमरा और दूसरा है निजी कॉटेज। निजी कॉटेज में रहने के लिए आपको 6 हजार रुपए प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति खर्च करने होने। वही बेसिक कमरों के लिए प्रति रात 2000 रुपये खर्च करने होंगे। दोस्तों इन कीमतों में तीन समय का भोजन और दो समय की चाय/कॉफी भी शामिल है। फुलारी में बुकिंग के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं +91 88604 88709, इनका नाम शिव है।

ब्रिटिश समय के इस कॉटेज में रहते हुए आपको प्रकृति के बीच रहने का आनंद मिलता है।फोटो ©MaryBuddenEstate (Instagram)

Photo of आपको बता रहा हूं उत्तराखंड के 6 खूबसूरत होमस्टे के बारे में by Nikhil Vidyarthi

इस होमस्टे के अंदर सजावट और पत्थर से बनी मोटी दीवारों के माध्यम से कुमाऊंनी संस्कृति का अनुभव लिया जा सकता है।फोटो ©SunoonHomeStayJalna (Instagram)

Photo of आपको बता रहा हूं उत्तराखंड के 6 खूबसूरत होमस्टे के बारे में by Nikhil Vidyarthi

आपको सर्दियों के मौसम से प्यार है और बर्फ की शीतलता को महसूस करते हैं तो नवंबर से इस स्थान पर जाएं और बर्फीले सीन का आनंद लें।

Photo of आपको बता रहा हूं उत्तराखंड के 6 खूबसूरत होमस्टे के बारे में by Nikhil Vidyarthi

क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Further Reads