दोस्तो इस ब्लॉग मे मैने आपको राँची एक ऐसे रेस्टोरेंट बार के बारे में बताने जा रहा हूँ जो सिर्फ राँची में ही नही बल्कि पूरे झारखण्ड में अपना नाम बना चुका हैं जिसका नाम The Ruin House हैं जो राँची के मोराबादी में हैं जहाँ सिर्फ राँची से ही नही बल्कि राँची के आसपास से भी फैमिली आउटिंग हो रही हैं, Nature कि थीम में बने इस रेस्टोरेंट बार में आ कर आप अपने आप को प्रकृति से जुड़ा हुआ महसुस करेंगे, जहाँ शहर कि भाग दौड़ और थकान से दूर आप प्रकृति के बीच बहुरंगी भोजन का आनन्द भी ले पाएँगे, आपजहाँ जाने के बाद आप अपने आपको प्रकृति से जुड़ा महसूस करेंगे ! सालो पुराने लकड़ी से बने कमरे के दरवाजे बेहद ख़ूबसूरत हैं, यहाँ के हरे-भरे पेड़ आपको नेगेटिव एनर्जी से दूर करते हैं, सालो पुराने ईंट और लकड़ी से कोठी और बाकी के जगह जैसे बार एरिया , उपर डेक, मैक्नौज एरिया पुराना नही बल्कि क्लासिक लुक देता हैं, रेस्टोरेंट में बने ट्री 🌲 हाऊस काफ़ी अट्रैक्टिव हैं और इसमें बैठने का आनन्द भी उतना ही अच्छा हैं, Nature कि थीम में बने इस रेस्टोरेंट बार में हर तरह का भारतीय खाना और कांटिनेंटल खाना सर्व किया जाता हैं खाने के वक्त यहाँ का म्यूज़िक इसे और भी ख़ूबसूरत बना देता हैं ! यहाँ के बहुरंगी भोजन का आनंद आप घर बैठै Swiggy और Zomato से भी ऑर्डर कर ले सकते हैं ! दोस्तों Friday , Saturday , Sunday कि शाम यहाँ Live Show का आयोजन किया जाता हैं जिसका आनंद लेने के लिये आपको दिन में पहले से ही अपने लिये टेबल बुक कराना होगा , अगर आप भी थकान से भरी अपनी शाम को ख़ूबसूरत बनाना चाहते हैं तो मैं Description Link में Reception का मोबाईल नम्बर दे दूँगा !
#TheRuinHouse#OpenRestaurantInRanchi#RanchiKarNikhil#myfristblog
The Ruin House ll Ranchi Bar & Family Restaurant ll Open Restaurant in Ranchi
-------------------------------------------------------------------------
Address:- The Ruin House
Near Football Stadium,Morabadi
Ranchi , Jharkhand
For Reservations :- +91 7070750555