Beer Land -A Capital of Beer/vine/Alcohol - Sector 29 Gurgaon (DELHI NCR)

Tripoto
26th Jun 2019

आज एक अलग दुनिया की सैर कराते है आपको ।हो सकता है बहुत से लोग इस जगह से बाकिफ हो या बहुत से नही हो , ये एक अलग ही ट्रिप थी जिसने modernity के एक नए पहलू से परिचित कराया । Modernity इस सेंस में कई आजकल ज्यादातर नई generation इसके बिना खुद को modern नही मानती बाक़ी है एक पाशचात्य कीड़ा। खैर ये एक अलग मुद्दा है आइये पहले आपको सैर कराते है ।

ये ट्रिप उन लोगो के लिए है जो खासतौर पे Drinking Environment पसंद करते है और जो खुद beer /vine/ अल्कोहल लेते है। मेरे जैसे वेजेटेरियन और जूस पीने वालों के लिए भी ये जगह जन्नत से कम नही ।

यू तो पूरा gurgaon city culture के लिए जाना जाता है जहाँ disco, बार,dance bar, beer vine shop नार्मल है लेकिन ये सभी चीजें एक जगह मिल जाये तो कहना ही क्या ।तो चलते है sector 29 ।

Sector 29   Gurgaon में बसा हुआ एक ऐसा area जो आप को modern culture या कहे western culture की सैर कराता है ।जैसे ही आप यहां पहुचते है और अगर आप मेरी तरह एक छोटे town या city से आये है तो पहली दफा आपको लगेगा नही की आप अपने देश मे है । चारो और बजता हुआ तेज संगीत english से लेकर indian songs की तेज धमक , बड़ी बड़ी महंगी गाड़िया , धुंआ उड़ाते हुए  आधुनिक भारतीय नौजवानों की फौज , makeup में और पश्चिमी लिबास में घूमती हुई युवा पीढ़ी, और बेशुमार चमक जो लाइट्स की तो है ही यहां का माहौल उसे और बड़ा देता है ।

Sector 29 पहुचने के लिए सबसे आसान तरीका है मेट्रो अगर आप एनसीआर से है ,बाकी अगर आप बाहर से है तो दिल्ली एयरपोर्ट सबसे नजदीक है बमुश्किल 5km , बस की सुविधा भी अलग अलग शहरों से है ।

Huda City Centre सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है जो यहां से 2-3 km की दूरी पर है जहाँ से ऑटो या कैब के जरिये आसानी से 100-150 रुपए में पहुचा जा सकता है ।

तकरीबन2km के एरिया में फैला हुआ ये beerland देखने मे बहुत ही भव्य लगता है । यहां काम से कम 100 के आसपास beer bar और रेस्टोरेंट है। हालाकि सभी रेस्टोरेंट bar का ही हिस्सा है । 2km के एरिया में 100 के आसपास bar हैं ना कमाल ।

ज्यादातर bar के एंट्री गए पर आपका स्वागत करती है एक या 2 खूबसूरत लड़कियां जिनके साथ एक बाउंसर भी मिलेंगे।
सबसे जरूरी बात यहां जितने भी अच्छे बार है या जो बड़े बड़े बार है उनमें couple entry ही allow है stag entry यह allow नही है हालाँकि हम जैसे बेरोजगार झुंडों के लिए यह 15- 20 बार मे stag entry या कहे एकल प्रवेश allow है।

अगर आप group में है जो कि कम से कम 10 लोगो का हो तो आप फायदे में रहोगे वो इस नजर से की 10 से 12 के ग्रुप का यहां पैकेज बना जाता है और खर्च कम होता है ।अगर आप सिंगल या कुछ लोग है तो ज्यादा नही लेकिन हल्का महंगा ख़र्च हो सकता है।

10 से 12 के ग्रुप के लिए यहां पैकेज होता है जिसमे अलग अलग बार  में 1000 से 1200 rs per person के खर्च में अनलिमिटेड खाना , beer, अल्कोहल(दारू) , चखना ,starter सब मिलता है । ये सब इस प्राइस में अनलिमिटेड रहता है । पेमेंट आपकी एंट्री करते ही होती है।

यहां की सबसे अच्छी बात है कि हर बार मे आपको fresh beer मिलती है fresh इस sense में की नॉर्मली आप beer बोटल में खरीदते होंगे लेकिन यहां beer  brewed होती है जो यही बनती है और एकदम ताजा होती है ।हर बार मे beer की विशाल मशीनें लगी हुई है । beer generally 5-6 फ्लेवर में मिलती है । हालाकि अगर आप नार्मल days जैसी beer पीना चाहते है तो सभी ब्रांड्स की beer यहां मिलती है लेकिन आपको brewed ही try करना चाहिए । Beer के साथ साथ यहां सभी major brands की whisky, rum, vodka, भी मिलती है । जो आपके पैकेज में ही आपको अनलिमिटेड मिलती है । Alcohol के साथ ice, soda सभी की सुविधा यहां है ।

अगर आप डांस करते हुए या dance देखते हुए पीना पसंद करते है तो मेजर हॉल में सीट बुक करा सकते है या terrace पे भी आप एन्जॉय कर सकते है । आपका जितना बड़ा ग्रुप है उसी capicity से आपकी chair बुक होती है ।

जो अल्कोहल या beer नही लेते उनके लिए इसी पैकेज में अनलिमिटेड vergin drinks, अलग अलग प्रकार का juice , cold drinks भी उपलब्ध है।

Starter या चखने😀😀 में आप vag nonvage दोनो मंगा सकते है जिनकी vag nonvage की 4 से 5 वैराइटी होती है ।
Veg में paneer tikka, pizza, cheez बॉल्स, chilly potato, pineapple, और कुछ अलग अलग चीजे है।
नॉनवेज में fish, चिकन,की dish होती है।

अगर आप अपनी पार्टी का पूरा लुत्फ उठाना चाहते है तो आपको यहां जल्दी आना चाहिए ।इसके  close होने का समय 12:30- 1:00 तक होता है अगर आप 7 बजे के आसपास आ जाते है तो 4 से 5 घण्टे एन्जॉय कर सकते है ।

यहां का माहौल एक अलग ही दुनिया की सैर कराता है । चारो और smoking करते लोग । नशे में dance floor पे झूमते couple, लड़कियां और लड़के ,तेज बजता हुआ संगीत , खूबसूरत मद्धम रोशनी , पूरी दुनिया से बेपरवाह और नौकरी से परेशान लोगो के कुछ अपने पल , चारो और फैली खूबसूरती जो आप अपनी नजरो के हिसाब से तय कर सकते है कि वो आपको किस में दिखाई देती है। 

यहां की सबसे अच्छी बात है कि यहां किसी को किसी से कोई मतलब नही होता । यहां सब एन्जॉय करने आते है तो आप भी यहाँ बेफिक्र होकर enjoy कर सकते है। और हा हो सके तो limit में drink करे क्योंकि जैसे ही आप बाहर आते हो या कभी कभी अंदर ही आपको उल्टियां करते लोग दिख जायेगे ऊपर से आप डदूर से आते हो तो इसलिए भी limit me drink करे ।अगर आपके ग्रुप में कोई नही drink करता है तो driving उसे ही करने दे क्योंकि ये बहुत भीड़भाड़ वाला इलाका है।

ड्रिंक finish करने के बाद एक स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाइये ।
वैसे तो यह एक से एक बढ़कर बार है जिनमे Ministry of beer, sasural,chull आदि है लेकिन सिंगल लोगो के लिए the valentina, the hook, classroom आदि है

सभी बार यहां एक अलग थीम पर बने है तो थीम के हिसाब से अंदर का माहौल भी वैसा ही है। जैसे classrom, ससुराल ,hook ,चुल्ल आदि।

तो अगर आप रोजमर्रा की भागदौड़ से परेशान हो चुके है , जॉब करते करते मन ऊब गया है, दोस्तो के साथ पार्टी करना चाहते है , बैचलर पार्टी एन्जॉय करना है या weekly रिफ्रेशमेंट चाहते है तो sector 29 आपके लिए है । बहुत महंगा नही है ,आसानी से पहुच सकते है , late night लौटते वक्त कैब आसानी से मिल जाती है ।

पूरे इलाके का और बार का जायजा इन तस्वीरों से ले सकते है।

Bar

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Bar

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal
Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal
Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Sector 29

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal
Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Beer land

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Dance with beauty

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Chakhna

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal
Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Brewed beer

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Fresh beer

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Soda water

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Stock

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal
Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Terrace

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Lighting

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Service

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal
Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Dinner

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal

Starter

Photo of The Hook Gurgaon, Leisure Valley Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, Barato by Anirudh Jorwal