नमस्कार
फरवरी के महीने में घूमने का मज़ा ही अलग है और फिर अगर जगह कोई शिमला हो तो बस आनंद की कोई सीमा नही है
हम 2 लोग थे और हमको जाने का सबसे बढ़िया तरीका लगा बस ओर हमने कपड़े पैक करे और पहुच गए करनाल बस स्टैंड ओर वहां से चंडीगढ़ के लिए बस ली जिसमे हमारा सायद 450 के आस पास ओर हम चंडीगढ़ पहुच गए उसके बाद हम शिमला जाने के लिए जहां बस मिलती है वह खड़े हुए तो वहां से कार और लोकल ट्रेवलर जो होते है उन्होंने पूछना सुरु किया बहोत कम किराए को भी आफर दिया लेकिन बिल्कुल साफ मना कर दिया आप भी ऐसा बिल्कुल ना करे फिर वहां से वॉल्वो बस से हम शिमला से 9 km पहले उतार दिए गए जैसा कि सबके साथ होता है रात का समय उप्पर से बारिश तो सबसे बड़ी समस्या ये थी कि होटल कैसे पहुचे हमने ऑनलाइन बुक नही किया हुआ था तो वहां से टैक्सी ली जो कि हमे पड़ी लगभग 700 रुपये की उसके बाद हमने रात में होटल ढूंढना सुरु किया तो कुछ 3-4 होटल देखने पे एक होटल मिला जो कि 1700 रुपये मांग रहा था बार्गेनिंग करकर 1000 में बात फिक्स हो गयी तो उस रात हम उसी होटल में रुके खाने का बिल्कुल मन नही था तो हम जल्दी ही सो गए ।
तो दोस्तो हमारा शिमला का सफर सुरु हो गया है आपको बेहद गहरी ओर पैसा बचाने वाली बाती ओर ऐसे छिपे हुए तरीके में बताऊंगा जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी ट्रिप को बेहद रोमांचक बना सकते है तो बने रहे हमारे साथ ।।