पहाड़ों से होने के कारण, पहाड़ों के लिए मेरे अंदर कभी न खत्म होने वाला प्यार है। ऐसी मोहक प्राकृतिक सुंदरता, एक बार अपनी आँखों से दिया ली जाए तो आखिर कौन दिल नहीं से बैठेगा। पहाड़ वो चीज हैं जिन्हें आप चाहकर भी कभी नहीं भूल सकते हैं। एक तरफ हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियाँ तो दूसरी तरफ हरे-भरे जंगलों से आती ठंडी हवा में ताजगी की अविस्मरणीय महक है, जो आपको एक अलग ही दुनिया में होने का अहसास कराती है। इस तरह की जगह वीकेंड एन्जॉय करने के लिए बेस्ट है।
आज मैं आपको पांच ऐसे ऑफबीट ठिकानों के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ आप प्रकृति के चमत्कार को और भी नजदीक से महसूस कर सकते हैं।
1. चानी चुरानी
ये छह कॉटेज वाला खूबसूरत रिसॉर्ट चकराता मसूरी हाईवे पर स्थित है, जो चकराता से थोड़ी दूर है। चानी, नाम जौनसारी (उत्तराखंड में जनजाति) संस्कृति से लिया गया है। चानी शब्द आमतौर पर जनजाति की कृषि भूमि के नजदीक एक दो मंजिला घर के लिए इस्तेमाल किया जाता है जहाँ भूतल पर पशुधन और पहली मंजिल पर रहने की व्यवस्था होती है। चानी चुरानी आते ही आप इस जगह की खूबसूरती में खो जाएंगे। चानी चुरानी में आपको प्रकृति, रोमांच और आतिथ्य का बढ़िया मिश्रण मिलेगा। आप इस जगह के आसपास कैंपिंग, हाइकिंग आदि जैसी कई गतिविधियों का मजा उठा सकते हैं।
क्योंकि ये जगह 8000 फीट की ऊँचाई पर है इसलिए यहाँ से दिखाई देने वाले दृश्य वाकई में बेहद सुंदर होते हैं। यदि आप अपने शहर की व्यस्त जीवन शैली से दूर किसी जगह पर रिलैक्स करना चाहते हैं तो चानी चुरानी बढ़िया जगह है। समृद्ध वनस्पति जीवन भी इस जगह की सुंदरता में इजाफा करती है। चानी चुरानी में आपको स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेने का भी खूब मौका मिलेगा। मुझे यकीन है कि आपको यहाँ का पहाड़ी स्वाद जरूर पसंद आएगा। आप साल में कभी भी इस जगह पर आ सकते हैं। लेकिन यहाँ आने का सबसे अच्छा समय सितंबर से अप्रैल के बीच है। चानी चुरानी आते समय आपको कुछ गर्म कपड़े जरूर अपने साथ रखने चाहिए क्योंकि गर्मियों के दौरान बारिश के कारण तापमान में अचानक गिरावट आ सकती है।
2. रामताल रिसॉर्ट्स, रामताल गार्डन
ये रिसॉर्ट एक ऐतिहासिक तालाब के पास स्थित है, जो अब लगभग विलुप्त हो चुका है। लेकिन इससे जगह की सुंदरता पर शायद ही कोई फर्क पड़ता है लेकिन इस तालाब का होने रिजॉर्ट की खुबसूरती में जरूर चार चाँद लगा देता। चकराता मसूरी राजमार्ग पर बना ये रिजॉर्ट, चकराता से लगभग 12 किमी. की दूरी पर स्थित है। यदि आप अपने प्रियजनों के साथ, प्रकृति को निहारते हुए, कुछ दिन बिताना चाहते हैं तो रामताल रिजॉर्ट अच्छी जगह है।
इस रिजॉर्ट में मेहमानों की जरूरत का पूरा ध्यान रखा जाता है। रिजॉर्ट के सभी टेंट काफी आरामदायक हैं जिससे आप शोरशराबे वाली सड़कों, ऊँचे कंक्रीट के जंगलों आदि से दूर होते हुए भी दुनिया से जुड़े रहें। रिजॉर्ट के मेजबान मिलनसार हैं और आपकी सभी जरूरतों का ख्याल रखते हैं। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ रिसॉर्ट के आसपास पगडंडियों पर टहलने जा सकते हैं और रिजॉर्ट के पास कैंप भी कर सकते हैं। यहाँ बागवानी खेती की भी सुविधा है, और यदि आप बागवानी में रुचि रखते हैं तो आपको अवश्य यहाँ आना चाहिए। इस उद्यान में कई प्रकार के लाइकेन, फर्न, बेल, कनिफर और पौधे शामिल हैं। इस उद्यान में कुछ लोकप्रिय पक्षी भी हैं जिनमें ओरिएंटल टर्टल डव, ग्रे ट्रीपाई और काले सिर वाले जे हैं। चकराता घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से अप्रैल तक है। यदि आप इस रिजॉर्ट में आने की योजना बना रहे हैं, तो गर्मियों में हल्के ऊनी कपड़े और सर्दियों में भारी ऊनी कपड़े साथ जरूर रखें।
3. हिमालयन इको लॉज एंड कैंप, विराटखाई चकराता
चकराता से केवल 25 किमी. दूर विराटखाई में कैंप और लॉज का एक शानदार संयोजन उपलब्ध है। बढ़िया मौसम, सड़कों से अच्छी कनेक्टिविटी, अच्छा स्टाफ और आपको व्यस्त रखने के लिए तमाम गतिविधियाँ, इसे उन लोगों के लिए परफेक्ट बनाती हैं जो प्रकृति के स्पर्श के साथ छुट्टियों का मजा उठाना चाहते हैं।
आप दिन में चकराता के स्थानीय बाजार में जा सकते हैं जहाँ से आप स्थानीय हैंडीक्राफ्ट खरीद सकते हैं। टाइगर फॉल भी चकराता से 2 घंटे की पैदल दूरी पर है। आप विराटखाई में अपने कैंप के पास टहल सकते हैं और रॉक क्लाइम्बिंग का आनंद ले सकते हैं। यदि आप कुछ और मजेदार करना चाहते हैं तो यमुना में रिवर राफ्टिंग के लिए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप रात में तारों से घिरे आकाश के नीचे स्थानीय आदिवासी संगीत या हिंदी/अंग्रेजी संगीत का आनंद ले सकते हैं। बस इतना ही नहीं, सोने से पहले आप एक अच्छा गरमागरम डिनर एन्जॉय कर सकते हैं। यहाँ आने का सबसे सही समय सितंबर से अप्रैल तक है। चाहे आप साल के किसी भी महीने में यहाँ आ रहे हों, आपको कुछ गर्म कपड़े हमेशा साथ रखने चाहिए क्योंकि गर्मियों के दौरान बारिश के कारण तापमान में अचानक गिरावट आ सकती है।
4. ब्लू कैनवास रिज़ॉर्ट, कोरवा चकराता
इस रिजॉर्ट का नाम बिल्कुल बिल्कुल सटीक रखा गया है। रिजॉर्ट को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी ने हरे और नीले रंग से शानदार तस्वीर बनाई है। इस रिजॉर्ट में आपको ठहरने के लिए 15 अच्छे और सुसज्जित स्विस टेंट में रहने का ऑप्शन मिलता है। इस रिसॉर्ट में भी आपको एक छुट्टी बिताने का मौका मिलता है जिसे आप बार बार दोहराना चाहेंगे। इस जगह की जो बात अलग है, वो है कि यहाँ के स्थानीय लोग आपको घर जैसा महसूस कराने में एकदम पीछे नहीं हटेंगे।
ब्लू कैनवस रिसॉर्ट के आसपास घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं जैसे चकराता, टाइगर फॉल, किमोना फॉल्स, बुढेर और कानासर। आप जंगल में नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, कैंपिंग और हाइकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आप आपने मेजबान से विभिन्न अनछुए और शानदार जगहों पर जाने के लिए भी कह सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आप सालभर में किसी भी समय इस रिजॉर्ट में आ सकते हैं लेकिन आपको मौसम के अनुकूल कपड़े साथ रखने चाहिए।
5. वन विश्राम गृह (एफआरएच), देवबना
देवबन फॉरेस्ट रेस्ट हाउस (एफआरएच) चकराता से 13 किमी. दूर देवबन में सुंदर और घने देवदार के जंगल के बीच में स्थित एक सरकारी प्रॉपर्टी है। इस रेस्ट हाउस तक सड़क मार्ग से तो पहुँचा जा ही सकता है लेकिन आप चकराता से ट्रेक भी कर सकते हैं। यदि आप वाया रोड आएंगे तो आपको रास्ते में घने देवदार के जंगल और पक्षियों और जानवरों की एक विस्तृत प्रजाति देखने के लिए मिलेगी। चकराता के स्थानीय लोगों अपने घरों के निर्माण लिए सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली लकड़ी का इस्तेमाल करते हैं जिसे देवदार के जंगलों से लाया जाता है।
वन विश्राम गृह तक जाने वाली सड़क पर आराम से गाड़ी से आया जा सकता है लेकिन यदि आप वहाँ से ऐतिहासिक व्यास शिखर तक जाना चाहते हैं तो आपको घने देवदार के जंगल से 15 मिनट का ट्रेक करना होगा। व्यास शिखर वो स्थान जहाँ ऋषि व्यास ने हिंदू महाकाव्य "महाभारत" की रचना की थी। बर्ड वॉचिंग भी इस जगह पर एक प्रसिद्ध आकर्षण है, और सर्दियों के मौसम में व्हाइट कोलार्ड ब्लैकबर्ड्स, हिमालयन वुडपेकर्स और कुछ अन्य प्रवासी पक्षियों को देखा जा सकता है। आप साल के किसी भी समय यहाँ आ सकते हैं। सलाह ये है कि आप केवल 4X4 वाहनों (विशेषकर सर्दियों और बरसात के मौसम के दौरान) या अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस वाले वाहनों में यात्रा की योजना बनाएँ।
क्या आपने चकराता की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।