आमिर खान की दिल चाहता है फिल्म वाला चपोरा किला गोवा

Tripoto
Photo of आमिर खान की दिल चाहता है फिल्म वाला चपोरा किला गोवा by Ranjit Sekhon Vlogs

चपोरा किला गोवा राज्य में बर्देज़ नामक स्थान पर स्थित है। गोवा में चपोरा किला एक शानदार पर्यटक आकर्षण है, जो दूर-दूर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। किले से चपोरा नदी दिखाई देती है और इसलिए इसका नाम पड़ा।

Photo of आमिर खान की दिल चाहता है फिल्म वाला चपोरा किला गोवा by Ranjit Sekhon Vlogs

गोवा अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां कई किले भी हैं जो मुगल और पुर्तगाली युग की यादें ताजा करते हैं।

मुगल शासक आदिल शाह द्वारा बनवाया गया चपोरा किला गोवा के वागातर में है। बाद में पुर्तगालियों ने भी इस किले पर कब्जा कर लिया। आज केवल इसका बाहरी विशाल घेरा बना हुआ है|

Photo of आमिर खान की दिल चाहता है फिल्म वाला चपोरा किला गोवा by Ranjit Sekhon Vlogs

अंदर एक खुला क्षेत्र है अधिक ऊंचाई पर बने होने के कारण ऊपर से समुद्र और वैगेटर बीच का बेहद खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।

क़िले के बाहरी रास्ते पे बहुत सी दुकाने बनी हैं जिस से आप खरीददारी क्र सकते हो |

Photo of आमिर खान की दिल चाहता है फिल्म वाला चपोरा किला गोवा by Ranjit Sekhon Vlogs

इस किले को एक और दिलचस्प नाम दिया गया है, वह है 'दिल चाहता है' किला। नाम का शाब्दिक अर्थ है 'दिल तरसता है' और इस विचित्र नाम का कारण यह है कि इस शीर्षक वाली एक बॉलीवुड फिल्म (दिल चाहता है) को 2001 में यहां शूट किया गया था। युवा पीढ़ी के साथ राग अलापते लोग इस किले को फिल्म के नाम से ही पहचानने लगे।

Photo of आमिर खान की दिल चाहता है फिल्म वाला चपोरा किला गोवा by Ranjit Sekhon Vlogs

Further Reads