किसी भी जगह पर जाओ तो वहाँ की फेमस जगहाें से ज्यादा अनछुई जगहों पर जाना चाहिए। जब मैं अपनी मां के साथ भूटान ट्रिप की प्लानिंग और रिसर्च कर रही थी तो मैंने सोच लिया था कि मैं सिर्फ फेमस शहरों में नहीं जाऊँगी बल्कि ऐसी जगहों पर भी जाऊँगी। जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। इस वजह से मैंने बहुत रिसर्च की तब मुझे भूटान कुछ ऐसी ही ऑफबीट जगहों के बारे में पता चला। ये जगहें हैं, बुमतांग, फोबजिखा वैली और हा वैली।
हमें इन जगहों पर ट्रांसपोर्ट को भी देखना था इसलिए मैंने बहुत सारी जगहों पर जाने की बजाय कुछ जगहों पर ही जाना डिसाइड किया। माँ के साथ थी इसलिए स्लो होकर ट्रेवल करना मुझे सही लगा। इसलिए मैंने भूटान ट्रिप में वांगडूय, फोबजिखा, जिग्मे दोरजी नेशनल पार्क और हा वैली को शामिल किया। कुछ वजहों से हा औ जिग्मे दोरजी नेशनल पार्क का प्लान कैंसल करना पड़ा। जिसके बाद हमने पूरा एक दिन फोबजिखा वैली में बिताया। यकीन मानिए ये वैली बेहद खूबसूरत है। मेरी तरह इस जगह से किसी को भी प्यार हो जाएगा।
फोबजिखा वैली
फोबजिखा वैली एक कटोरे के आकार की बेहद खूबसूरत घाटी है जिसके चारों तरफ पहाड़ ही पहाड़ हैं। ये जगह भूटान की सबसे सुंदर और खुशनुमा जगहों में से एक है। यहाँ पर कुछ ग्लेशियल वैली हैं। ये जगह आपको भूटान काठमांडू, पारो जैसी फेमस जगहों से कुछ अलग और खूबसूरती देती है। यदि आपकी किस्मत अच्छी है तो आपको यहाँ तेंदुए, लाल लोमड़ी और हिमालयन काले भालू भी दिख जाएँगे। ये घाटी वाइल्ड लाइफ को संरक्षित भी करती है।
कैसे पहुँचे?
फोबजिखा घाटी पहुँचने के आपके पास दो रास्ते हैं। एक प्राइवेट टैक्सी बुक करके और दूसरा लोकल बस से जा सकते हैं।
टैक्सी
अगर आप पुनखा से फोबजिखा वैली जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है कि आपको टैक्सी बुक करनी होगी। यहाँ से फोबजिखा वैली बहुत कम लोग जाते हैं इसलिए आपको टैक्सी शेयर करने वाले भी बहुत कम लोग मिलेंगे। अगर आप यहाँ से फोबजिखा वैली जाना चाहते हैं तो टैक्सी बुक करके जाना होगा। पुनखा से फोबजिखा टैक्सी से जाने के ट्रिप में 4,500 से 6,000 रुपए लगेंगे। अगर आप एक तरफ की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको 4,500 रुपए देने होंगे।
बस
अगर आप फोबजिखा वैली बस से जाना चाहते हैं तो आपको थिंपू बस स्टेशन जाना चाहिए। वहाँ एक बस हर शनिवार को 9 बजे फोबजिखा के लिए जाती है। इसका किराया 300 से 350 रुपए तक होता है लेकिन इसमे आपको पहले से अपनी बुकिंग करानी होती है।
कहाँ ठहरें?
ये जगह अभी भी अनएक्सप्लोर है इस वजह से भी ये जगह और खूबसूरत है। यहाँ कुछ होटल और होम स्टे हैं। जहाँ आप एक रात के लिए 1500 से 2500 रुपए देकर ठहर सकते हैं। अगर आप यहाँ बेहद शानदार जगह पर रहना चाहते हैं तो यहाँ के किसी गाँव में स्थानीय घर में रह सकते हैं। जो सस्ता भी होता है और यादगार अनुभव भी।
क्या करें?
फोबजिखा वैली के बारे में बहुत कम लोगो को पता है। इस वजह से ये जगह अभी भी छिपी और अनएक्सप्लोरड है। यहाँ पर करने के लिए बहुत कुछ है।
फोबजिखा वैली के नजारे
यकीन मानिए अगर आप भूटान में कहीं जाना चाहते हैं तो आपको फोबजिखा वैली जाना चाहिए। ये भूटान की सबसे खूबसूरत ओर बेहतरीन जगहों में से एक है। यहाँ आपको गाड़ियों की आवाज नहीं सुनाई देगी। आप यहाँ प्रकृति को सुन पाएँगे, पंक्षियों का चहचहाना, यहाँ के गाँवों और खूबसूरत पहाड़ों को देख पाएँगे। आप जब यहाँ के रास्तों से गुजरेंगे तो नजारे देखकर आप अपनी गाड़ी को रोक ही लेंगे। मजाक नहीं कर रही हूँ मैंने भी इस रास्ते में अपनी टैक्सी को 15-20 बार रोकना चाहा था। यहाँ के पहाड़, हरियाली सब कुछ खूबसूरत अलग है कि इनको एक जगह खड़े होकर एकटक देखने का मन करता है।
वांगड्यू जाएँ
एक और जरूरी बात बहुत सारे लोग जो फोबजिखा वैली जाते हैं वो वांगड्यू डेजोंग जरूर रूकते हैं। वांगडयू मठों का घर है जहाँ के मठ में 200 से ज्यादा भिक्षु रहते हैं। इस मठ में लकड़ी की छत भी है। इसकी बनावट भूटान की डोजोंग शैली है। जो अपने आपमें कारीगरी का एक शानदार नमूना है। आप यहाँ के मठों में आ सकते है। यहाँ की पारंपरिक प्रार्थना और परंपरा को देख सकते हैं। मेरा विश्वास मानिए कि आप यहाँ आए तो इस जगह को भूल नहीं पाएँगे।
गंगटी वैली
अगर आप इस वैली मे कुछ नहीं करना तो भी ये पूरी तरह से ठीक है क्योंकि आप कुछ न करते हुए भी यहाँ के शानदार, खूबसूरत और रंगे-बिरंगे नजारे आपको दीवाना बना देंगे। जब मैं यहाँ पहुँची तो इस जगह ने मेरा मन मोह लिया। दूर-दूर तक फैली पहाड़ी और हरियाली, सब कुछ जन्नत की तरह लग रहा था। इसलिए आप यहाँ बैठ सकते हैं, आराम कर सकते हैं और यहाँ की ताजी हवा ले सकते हैं।
ट्रेक करें/गांव देखें
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और पैदल चलना पसंद है तो गंगटी वैली आपके लिए अच्छी जगह है। यहाँ देखने की बहुत सारी चीजें हैं जिन तक पहुँचने के लिए आपको लंबी-लंबी पैदल यात्रा करनी होगी। आपको इस घाटी में एक-दो दिन तो रूकना ही चाहिए। आप यहाँ नई जगहों की खोज में ट्रेक कर सकते हैं और अगर आप यहाँ ये नहीं करना चाहते तो आप यहाँ की संस्कृति को समझ सकते हैं। इसका सबसे अच्छा तरीका है यहाँ के लोगों से बात कीजिए। आप यहाँ उनकी रोज की लाइफ और रूटीन के बारे में जान सकते हैं।
गंगटी मोनेस्ट्री
फोबजिखा वैली आओ तो यहाँ की गंगटी मोनेस्ट्री यानी कि गंगटेंग मोनेस्ट्री को देखने जरूर जाएँ। इस मोनेस्ट्री को 1613 में यहाँ के लोगों ने मिलकर बनाई थी। इस मठ को यहाँ के पेड़ों की लकड़ी और पत्थरों से बनाया था। ये पत्थर यहाँ की पहाड़ी से लिए गए थे। इस मोनेस्ट्री की बनावट बेहद खूबसूरत है। आप यहाँ आएँगे तो आपको शांति महसूस होगी।
फूड
आपको यहाँ होटल और घर में बना स्वादिष्ट भोजन आसानी से मिल जाएगा। इसके अलावा यहाँ एक-दो फूड स्टॉल और रेस्तरां भी हैं। आप यहाँ पर लोकल फूड एमा दत्शी और केवा दत्शी को जरूर चखना चाहिए। इसके अलावा बटर टी और आरा नाम की स्थानीय शराब भी आपको आसानी से मिल जाएगी। गंगटी मठ के पास कुछ स्टॉल हैं। जहाँ वे फल और सब्जियाँ बेचते हैं। यहाँ के गाँवों में कुछ जगहों पर मोमोज और स्थानीय भूटानी फूड मिलते हैं।
फोबजिखा वैली में एटीएम
आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि फोबजिखा वैली में कोई एटीएम नहीं है हालांकि रास्ते में स्थानीय बैंक के कुछ एटीएम मिलेंगे। लेकिन इसमें भूटान के बाहर के डेबिट और क्रेडिट काॅर्ड काम नहीं करेंगे। इसलिए फोबजिखा वैली पहुँचने से पहले पुनखा और वांगड्यू से अपने पास अच्छा-खासा कैश रख लें ताकि बाद में दिक्कत न हो।
नेटवर्क
फोबजिखा वैली में नेटवर्क भी बहुत कम मिलता है इसलिए फोबजिखा वैली पहुँचने से पहले पहले ही इस बारे में अपने दोस्तों और फैमिली को बता दें। आपको यहाँ पर कॉल के लिए नेटवर्क मिल सकता है लेकिन इंटरनेट कनेक्शन बहुत कम मिलता है। अच्छे नेटवर्क कनेक्शन के लिए आपको पहले ही भूटान की सिम खरीद लेनी चाहिए। जिससे आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
क्या आपने कभी फोबजिखा वैली की यात्रा की है? अपने सफर का अनुभव यहाँ लिखें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।