वाटर स्पोर्ट्स के लिए गोवा और कश्मीर छोड़िए अब इन वाटर स्पोर्ट्स का हिमाचल में ही मजा मिलेगा

Tripoto
5th Jun 2022
Photo of वाटर स्पोर्ट्स के लिए गोवा और कश्मीर छोड़िए अब इन वाटर स्पोर्ट्स का हिमाचल में ही मजा मिलेगा by Sachin walia
Day 1

वैसे तो हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है हिमाचल खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम होगी। अब हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती को और चार चांद लगने वाले हैं जी हां आपने सही पढा।

Photo of वाटर स्पोर्ट्स के लिए गोवा और कश्मीर छोड़िए अब इन वाटर स्पोर्ट्स का हिमाचल में ही मजा मिलेगा by Sachin walia
Photo of वाटर स्पोर्ट्स के लिए गोवा और कश्मीर छोड़िए अब इन वाटर स्पोर्ट्स का हिमाचल में ही मजा मिलेगा by Sachin walia

अब हिमाचल प्रदेश में गोवा और कश्मीर के तर्ज़ पर वाटर स्पोर्ट्स का पूरा आनंद दिलवाया जाएगा और वो फुल मस्ती हिमाचल प्रदेश की गोविंद सागर झील में होगी।

इस तरह के वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पहाडियों के बीचों-बीच पहली बार होने जा रहा है जो कि अपने आप में ही एक एडवेंचर् होगा।

Photo of वाटर स्पोर्ट्स के लिए गोवा और कश्मीर छोड़िए अब इन वाटर स्पोर्ट्स का हिमाचल में ही मजा मिलेगा by Sachin walia
Photo of वाटर स्पोर्ट्स के लिए गोवा और कश्मीर छोड़िए अब इन वाटर स्पोर्ट्स का हिमाचल में ही मजा मिलेगा by Sachin walia

आने वाले दिनों में झील में गोवा की तर्ज पर पानी से संबंधित पैरा सेलिंग पैराग्लाइडिंग, फ्लाइंग वोट, वाटर जिपलाइन जैसी साहसिक खेल गतिविधियों(वाटर स्पोर्ट्स) और कश्मीर की डल झील की तरह शिकारा वोट का पर्यटक लुत्फ उठा पाएंगे।

Photo of वाटर स्पोर्ट्स के लिए गोवा और कश्मीर छोड़िए अब इन वाटर स्पोर्ट्स का हिमाचल में ही मजा मिलेगा by Sachin walia
Photo of वाटर स्पोर्ट्स के लिए गोवा और कश्मीर छोड़िए अब इन वाटर स्पोर्ट्स का हिमाचल में ही मजा मिलेगा by Sachin walia

हालांकि इस वाटर स्पोर्ट्स के लिए अभी ट्रायल चल रहा है इससे ऊना कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन को पंख लगेंगे। गोबिंद सागर झील क्षेत्र पंजाब से सटा हुआ होने के कारण यहां पर्यटक आसानी से पहुंचेंगे।

Photo of वाटर स्पोर्ट्स के लिए गोवा और कश्मीर छोड़िए अब इन वाटर स्पोर्ट्स का हिमाचल में ही मजा मिलेगा by Sachin walia
Photo of वाटर स्पोर्ट्स के लिए गोवा और कश्मीर छोड़िए अब इन वाटर स्पोर्ट्स का हिमाचल में ही मजा मिलेगा by Sachin walia

वर्तमान समय में गोबिंद सागर झील में कुछ ही वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू की गई हैं। अभी तक इस झील में सात सीटर व दो सीटर वोट उपलब्ध ही हैं। इनकी संख्या को भी बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं। झील में 16 तरह की वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां चलाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही आपको इस झील में कई तरह की वाटर स्पोर्ट्स में एंजॉय करने का मौका मिलेगा।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।

जय भारत

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।