क्या आपको भी पता है इस खूबसूरत बीच के बारे में, जो उत्तर प्रदेश में ही स्थित है।

Tripoto
1st Jul 2022
Photo of क्या आपको भी पता है इस खूबसूरत बीच के बारे में, जो उत्तर प्रदेश में ही स्थित है। by Sachin walia
Day 1

कभी भी अगर मौज मस्ती के लिए किसी बीच की बात की जाए तो हर किसी की जुबान में गोवा नाम जरूर आता है। बहुत से घुमक्कड़ी लोग मौज मस्ती के लिए अक्सर गोवा को चुनते हैं जहां इनको शानदार खूबसूरत बीच देखने को मिल जाता है।

Photo of क्या आपको भी पता है इस खूबसूरत बीच के बारे में, जो उत्तर प्रदेश में ही स्थित है। by Sachin walia

वैसे बीचों और मौज मस्ती के मामले में गोवा परफेक्ट जगह रहती है लेकिन अगर हम बात करें कि गोवा जैसा बीच आपको भारत के ही राज्य उत्तर प्रदेश में मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा।

Photo of क्या आपको भी पता है इस खूबसूरत बीच के बारे में, जो उत्तर प्रदेश में ही स्थित है। by Sachin walia

जी हां आपने सही पढा भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में भी एक खूबसूरत बीच स्थित है, लेकिन लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट न होने की वजह से लोग इस जगह के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। जी हम बात कर रहे हैं चूका बीच की, जो शारदा नहर और शारदा सागर बांध के बीचों-बीच स्थित है। लेकिन अगर हम बात करें कम बजट की, तो उत्तर प्रदेश का चूका बीच कम बजट के लिए परफेक्ट रहेगा।

Photo of क्या आपको भी पता है इस खूबसूरत बीच के बारे में, जो उत्तर प्रदेश में ही स्थित है। by Sachin walia

चूका बीच और गोवा बीच की तुलना

चूका प्लेस यहां आने वालों को बेहद आकर्षित करता है। आपको बता दें, कि ये जगह बाघ अभयारण्य से भी घिरी हुई है। यहां आपको बहुत से वन्यजीव भी देखने को मिल जाएंगे। जो कि गोवा जैसे बीच में असंभव है।

चूका बीच में आपको वाटर-स्कीइंग, जेट स्कीइंग, और पैडलबोर्डिंग वाटर स्पोर्ट्स करने को मिल जाएंगे। अगर आपको पानी से डर नहीं लगता है, तो यह राइड आपके लिए एकदम परफेक्ट है।

लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट न होने की वजह से लोग इस जगह के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। इसी बजह से चूका बीच में आप कम और किफायती बजट में असानी से घूम सकते हैं जो कि गोवा बीच हर किसी के बजट में आसान नहीं होता है।

Photo of क्या आपको भी पता है इस खूबसूरत बीच के बारे में, जो उत्तर प्रदेश में ही स्थित है। by Sachin walia
Photo of क्या आपको भी पता है इस खूबसूरत बीच के बारे में, जो उत्तर प्रदेश में ही स्थित है। by Sachin walia

अगर आपको गोवा भीड़ भाड जैसा माहौल नहीं चाहिए तो आपको चूका बीच जरूर आना चाहिए। यहाँ आप अपने पार्टनर या फॅमिली के साथ भी आ सकते हैं।

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट बॉक्स में बताएँ

जय भारत

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads