बंगाल का सबसे प्राचीन मीनार, जो मंदिर तोड़ कर बनाया था जाफर खान ने

Tripoto
6th May 2022
Photo of बंगाल का सबसे प्राचीन मीनार, जो मंदिर तोड़ कर बनाया था जाफर खान ने by Pankaj Biswas (akash)
Day 1


  पश्चिम बंगाल राज्य के हुगली जिले के बंदेल से केवल पांच स्टेशन।  हावड़ा से 1 घंटा 15 मिनट लगेगा अगर आप गाड़ी से जाते हैं तो ।  यहां प्राचीन भारत का इतिहास जुड़ा हुआ है।  सीधे शब्दों में कहें, यह छोटा सा शहर आपको समृद्ध करेगा।  यहां प्रकृति के बीच में बहुत सी स्थापत्य कला है,  कुछ मिथक, कुछ हार-जीत की परंपराएं।

पांडुआ हुगली जिले के सबसे प्रसिद्ध शहरों में से एक है।  बहुत से लोगों को यह समझाने की आवश्यकता नहीं है कि वह प्रसिद्ध क्यों है।  जिन लोगों ने पांडु साम्राज्य के खंडहरों और पांडुआ की प्रसिद्ध मीनार के बारे में कभी नहीं सुना है, उन्हें बता दें कि   तेरहवीं शताब्दी की 125 फुट की वह मीनार आज भी अजूबों में से एक है।  मीनार से लगभग 50 मीटर की दूरी पर बड़ी मस्जिद स्थित है।  इस गोल मीनार की पांच मंजिलें धीरे-धीरे ऊपर की ओर संकरी हो गई हैं। 

हालांकि कई लोग मीनार की विशेषताओं के कारण सल्तनत काल की वास्तुकला के बारे में सोचते हैं, वास्तव में यह तुगलक वास्तुकला की छाप है।  पांडुआ की विजय की याद में जफर खान गाजी द्वारा मीनार का निर्माण कराया गया था।  वह दरगाह अभी भी पांडुआ में जीटी रोड के किनारे देखी जा सकती है।  न केवल राष्ट्रीय बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय पर्यटक अभी भी यहां इतिहास को जानने के लिए आते हैं।

Photo of Bari Masjid and Minar by Pankaj Biswas (akash)
Photo of Bari Masjid and Minar by Pankaj Biswas (akash)