बेंगलुरु का केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब दिखेगा एक नए अवतार मे, जान लीजिए इसके बारे मे।

Tripoto
Photo of बेंगलुरु का केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब दिखेगा एक नए अवतार मे, जान लीजिए इसके बारे मे। by Ankit Kumar

हवाई अड्डे तो बहुत देखे होंगे किन्तु बेंगलुरु के केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हाल ही में बने टर्मिनल- 2 जैसा कभी नहीं देखा होगा। जिसका उद्घाटन 11 नवम्बर यानी शुक्रवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा। सरकार द्वारा केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लगभग 5000 करोड़ की लागत से टर्मिनल 2 का निर्माण किया गया है जो कि पूरा ही सुनहरे रंग से जगमगा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यहाँ यात्रियों का ध्यान रखते हुए चेक-इन और इमिग्रेशन के काउंटर की संख्या दोगुनी कर दी गई है। अब इसके गेट लाउंज पर बैठने की क्षमता पहले से बढ़कर 5,932 हो गई है। टर्मिनल 2 अब सालाना 2.5 करोड़ की मौजूदा क्षमता से बढ़कर लगभग 5-6 करोड़ यात्रियों को सम्भालने में सक्षम होगा।

Photo of बेंगलुरु का केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब दिखेगा एक नए अवतार मे, जान लीजिए इसके बारे मे। by Ankit Kumar

टर्मिनल 2 की तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे यह कोई एयरपोर्ट नहीं, लोगों के घूमने के लिए एक गार्डन बनाया गया है। टर्मिनल 2 के डिज़ाइन को बेंगलुरु के गार्डन सिटी को दी गई श्रद्धांजलि है, इस टर्मिनल में यात्रियों को बागीचे में टहलने जैसा अनुभव होगा। यात्रियों को दस हज़ार वर्ग मीटर हरी-भरी दीवारों, हैंगिंग गार्डन और आउटडोर गार्डन के बीच घूमने का अहसास होगा। टर्मिनल में बने बागों का निर्माण स्वदेशी तकनीक से किया गया है।

Photo of बेंगलुरु का केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब दिखेगा एक नए अवतार मे, जान लीजिए इसके बारे मे। by Ankit Kumar
Photo of बेंगलुरु का केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब दिखेगा एक नए अवतार मे, जान लीजिए इसके बारे मे। by Ankit Kumar

Further Reads