सिर्फ 1900 रुपयों में कर डाली लद्दाख, हिमाचल और कश्मीर की रोडट्रिप

Tripoto
3rd Jul 2022
Day 1

लद्दाख, कश्मीर और हिमाचल ये तीनों ही हर किसी ट्रैवलर की लिस्ट में ड्रीम डेस्टिनेशन होते हैं और साथ ही साथ लगने वाले पैसों के बारे में सोचकर सकुचाते रहते हैं। पर कहते हैं ना जिसने ठान लिया उसने जीत लिया। ऐसा ही कुछ कारनामा जोधपुर के दो घुमक्कड़ों ने मात्र 1900 रुपये में ये तीनों जगह घूमकर, कर दिखाया है। आइए जानते हैं इनकी ये रोचक और साहसिक कहानी .......

अजय मेहरा

Photo of सिर्फ 1900 रुपयों में कर डाली लद्दाख, हिमाचल और कश्मीर की रोडट्रिप by Roaming Mayank

जोधपुर

यहाँ के एक वकील आकाश विश्नोई और लॉ की पढ़ाई कर रहे अजय मेहरा नामके दो युवकों ने लगभग 3000 किलोमीटर की ये यात्रा 28 दिनों में पूरी की। जोधपुर से वापस जोधपुर की इस पूरी यात्रा में शिमला से जम्मू तक का हिस्सा हिचहाइकिंग के जरिए पूरा किया। दोनों बताते हैं कि पहले ये यूट्यूब पर ट्रैवल वीडियो देखकर प्रेरित होते थे और घूमना इनका शौक था। वहीं से इस यात्रा की प्लानिंग शुरू हुई, लक्ष्य था कम से कम पैसों में इन जगहों को देखना। तैयारी के लिए हिचहाइकिंग के बारे मे इन्होंने अच्छे से जानकारी इकट्ठा की थी।

शिमला

बस क्या था, जोधपुर से दिल्ली होते हुए शिमला तक ट्रेन के जरिए यात्रा की जिसमें 480 रुपये लगे। शिमला घूमने के बाद बाद हिचहाइकिंग यानि लोगों से लिफ्ट लेकर आगे की यात्रा शुरू की। शिमला से किन्नौर, स्पीति, मनाली, लद्दाख होते हुए कश्मीर से जम्मू तक सफ़र इसी तरह से करना था। शिमला से आगे के सफ़र के लिए दोनों हाई वे पर पहुंचे और एक ट्रक से लिफ्ट लेकर निकल पड़े।

29 मई को शुरू हुए इनके इस सफर के कुछ मुख्य पड़ाव ये थे.....

हिमाचल

नारकंडा

शिमला से ट्रक में लिफ्ट लेकर नारकंडा पहुंचे 31 मई को। नारकंडा शिमला के नजदीक एक एकांत और रमणीय स्थान है।

Photo of Narkanda by Roaming Mayank

सांगला

1 जून को नारकंडा से निकलकर करचम होते हुए

2 जून को ये सांगला पहुंचे।

चितकुल

करचम से सांगला और चितकुल तक की रोड दिल दहला देने वाली है जिसे पार करते हुए ये 3 जून को चितकुल पहुंचे। ये हिमाचल के किन्नौर जिले मे आता है।

Chitkul

Photo of Chitkul by Roaming Mayank

रेकांग पियो

4 जून को किन्नौर के जिला मुख्यालय रेकांग पियो पहुंचे। स्पीति सर्किट का एक मुख्य स्टॉप है और काफ़ी ज्यादा खूबसूरत है।

नको

रेकांग पियो से निकलकर 5 जून को नको गांव पहुंचे ये जगह और आगे का सफर स्पीति की दुर्गमता को दर्शाता है।

Reckong peo

Photo of Nako by Roaming Mayank

काजा

स्पीति नदी के साथ बसा हुआ काजा, स्पीति का सबसे आधुनिक और व्यावसायिक स्थान है। ये दोनों 6 जून को काजा पहुंचे।

लोसार

7 जून को लोसार पहुंचे।

स्पीति घाटी के सफ़र के दौरान स्थानीय लोग अपने रीति रिवाजों को दिखाने के लिए दोनों को एक स्थानीय विवाह समारोह में ले गए। वहां के ये अनुभव वाकई नया था।

मनाली

चार दिन बाद यानी 11 जून को मनाली पहुंच गए। इस तरह से इन्होंने स्पीति का पूरा सर्किट घूम लिया।

टेंट

Photo of Manali by Roaming Mayank

सारचू

मनाली से सिस्सु - केलॉंग - बारालाचा ला होते हुए 14 जून को दोनों सारचू पहुंचे। यहां से हिमाचल की समाप्त हो गई थी और आगे लद्दाख शुरू होने वाला था। 15 जून को ये लोग लेह पहुंच गए।

लद्दाख

लेह

लेह में इनका अनुभव काफ़ी रोचक और बढ़िया रहा। लेह के स्थानीय लोगों की मेहमान नवाजी लाजवाब थी। यात्रा के इस पड़ाव पर इन्हें कुल पांच रातें ही सड़क पर टेंट में गुजारनी पड़ी बाकी दिन लद्दाखी लोगों ने न सिर्फ सोने की जगह दी बल्कि रात का खाना और सुबह का ब्रेकफास्ट भी कराया। दोनों लद्दाखी लोगों के व्यवहार के कायल हो गए।

लेह में दो जगह ये अपना सामान भूल गए तो स्थानीय लोगों ने खुद यात्रा कर इनका सामान इन तक पहुंचाया। ये बात इनके लिए बहुत ही भावुक कर देने वाली थी।

नूब्रा घाटी

16 जून को लेह निकले और किसी समय दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास के तौर पर जाने जाने वाले और अत्यधिक फेमस खारदूंग ला पास से होते हुए बेहद सुन्दर नूब्रा घाटी पहुंचे। अगले दिन दिस्किट होते हुए आगे का सफर जारी रखा।

गुरुद्वारा पत्थरसाहिब

श्रीनगर- लेह हाई वे पर लेह से आगे कुछ किमी चलने पर यह पवित्र और फेमस गुरुद्वारा पड़ता है। 17 जून को यहां पहुंच दो दिन तक दोनों रुके और भारतीय सेना ने इन्हें घर जैसा माहौल दिया। इसी दौरान इन्होंने

पत्थर साहिब

Photo of Gurudwara Pathar Sahib by Roaming Mayank

चांग ला

गुरुद्वारा पत्थरसाहिब में गुजारे दो दिन के स्टे के दौरान 18 जून को चांगला पास और पैंगोंग झील के खूबसूरत दृश्यों को अपनी आँखों में बटोरते हुए...

मेराक गांव

...पैंगोंग से मेराक गांव होते हुए 19 जून को वापस पत्थरसाहिब, लेह पहुंचे और रात गुजारी।

फाटू ला

अगले दिन यानी 20 जून को श्रीनगर लेह हाईवे पर स्थित सबसे ऊंचा पास देखते हुएआगे बढ़ते रहे।

कारगिल

इसी दिन कारगिल की पवित्र भूमि को देखा, कारगिल वार मेमोरियल देखा।

द्रास

और इसी दिन दुनिया के सबसे ठंडे इलाक़ों में से एक जहां लोग रहते हैं यानी द्रास को देखा। इसके बाद जोजी ला पास आता है जहां से लद्दाख की सीमा खत्म होती है और कश्मीर शुरू होता है।

Kargil/ Dras

Photo of Dras by Roaming Mayank

जम्मू कश्मीर

जोजी ला

20 जून को ही लद्दाख पार कर जोजी ला पहुंचे और खूबसूरत नजारों को बलखाती हुए सड़कों से देखते हुए आगे बढ़ते रहे।

सोनमर्ग

20 जून की इतनी लंबी यात्रा में ये लोग सोनमर्ग पहुंचे जो श्रीनगर से महज 50 किमी दूर है। यहां की खूबसूरती ने इन्हें बचे हुए दिन की यात्रा करने के लिए नयी ऊर्जा दे दी थी।

Sonmarg

Photo of Sonmarg by Roaming Mayank

श्रीनगर

कश्मीर के ऊपर आतंकवाद के गहरे असर को देखते हुए स्थानीय दोस्तों ने केवल सेना के वाहन से लिफ्ट लेने की सलाह दी थी जिसे इन्होंने माना और ज्यादातर सेना के वाहनों में ही लिफ्ट लेकर यात्रा की। स्थानीय लोग बाहरी लोगों को लिफ्ट देने से कतराते हैं तो बाहरी लोग यहां लिफ्ट लेते हुए असहज दिखे।

पुलवामा

श्रीनगर की डल झील देखते हुए ये लोग दिन के आखिर में पुलवामा पहुंच गए और वहीँ रेस्ट किया। पुलवामा का नाम सुनते ही यहां आतंकवाद के षडयंत्र का शिकार हुए भारतीय जवानों की शहादत की याद आ गयी।

Photo of Pulwama by Roaming Mayank

रामबन

21 जून को पुलवामा से बनिहाल होते हुए जम्मू के हाई वे पर पहुंचने के बाद जब आगे बढ़े तो बडियाल टनल के पास लैंड स्लाइड हो गया और 24 घंटों तक दोनों फंसे रहे गए तब सेना के 9 जवानों एक ग्रुप इन्हें मिला। ये सभी छुट्टी पर जा रहे थे। आकाश और अजय ने इनसे बात की तो पता चला कि वो सब समय बर्बाद न करके पैदल ही एक अन्य स्थानीय रास्ते से आगे जा रहे थे। ये दोनों भी उनके साथ पैदल ही आगे चल पड़े। इस दौरान रामबन तक लगभग 35 किमी की यात्रा इन दोनों ने जवानों के इस ग्रुप के साथ पूरी की।

जम्मू

22 जून को इसके आगे की जम्मू तक की यात्रा दोनों ने सेना की ही एक वैन से लिफ्ट लेकर पूरी की।

दिल्ली

23 जून को जम्मू से निकलकर अंबाला से होते हुए दिल्ली पहुंचे। 25 जून को आखिर वापस जोधपुर पहुंचकर अपनी ये अनोखी यात्रा इन दोनों ने पूरी की।

बेशक ये खूबसूरती, साहस और रोमांच से भरी यात्रा हर एक ट्रैवलर के लिए प्रेरणा देने वाली है खासकर उन लोगों के लिए जिनको पैसों की कमी ने यात्रा के बेहतरीन और सच्चे अनुभव से दूर रखा है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads

Related to this article
Weekend Getaways from Jodhpur,Places to Stay in Jodhpur,Places to Visit in Jodhpur,Things to Do in Jodhpur,Jodhpur Travel Guide,Places to Stay in Rajasthan,Places to Visit in Rajasthan,Things to Do in Rajasthan,Rajasthan Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from Shimla,Places to Visit in Shimla,Places to Stay in Shimla,Things to Do in Shimla,Shimla Travel Guide,Places to Visit in Himachal pradesh,Places to Stay in Himachal pradesh,Things to Do in Himachal pradesh,Himachal pradesh Travel Guide,Weekend Getaways from Narkanda,Places to Visit in Narkanda,Places to Stay in Narkanda,Things to Do in Narkanda,Narkanda Travel Guide,Weekend Getaways from Sangla,Places to Visit in Sangla,Places to Stay in Sangla,Things to Do in Sangla,Sangla Travel Guide,Weekend Getaways from Kinnaur,Places to Visit in Kinnaur,Places to Stay in Kinnaur,Things to Do in Kinnaur,Kinnaur Travel Guide,Weekend Getaways from Chitkul,Places to Stay in Chitkul,Places to Visit in Chitkul,Things to Do in Chitkul,Chitkul Travel Guide,Weekend Getaways from Reckong peo,Places to Visit in Reckong peo,Places to Stay in Reckong peo,Things to Do in Reckong peo,Reckong peo Travel Guide,Places to Stay in Nako,Weekend Getaways from Nako,Places to Visit in Nako,Things to Do in Nako,Nako Travel Guide,Weekend Getaways from Manali,Places to Stay in Manali,Places to Visit in Manali,Things to Do in Manali,Manali Travel Guide,Weekend Getaways from Kullu,Places to Visit in Kullu,Places to Stay in Kullu,Things to Do in Kullu,Kullu Travel Guide,Places to Visit in Phey,Weekend Getaways from Phey,Places to Stay in Phey,Things to Do in Phey,Phey Travel Guide,Weekend Getaways from Merak,Places to Visit in Merak,Places to Stay in Merak,Things to Do in Merak,Merak Travel Guide,Weekend Getaways from Kargil,Places to Visit in Kargil,Places to Stay in Kargil,Things to Do in Kargil,Kargil Travel Guide,Places to Stay in Dras,Weekend Getaways from Dras,Places to Visit in Dras,Things to Do in Dras,Dras Travel Guide,Weekend Getaways from Forest block,Places to Visit in Forest block,Things to Do in Forest block,Forest block Travel Guide,Weekend Getaways from Sonamarg,Places to Visit in Sonamarg,Places to Stay in Sonamarg,Things to Do in Sonamarg,Sonamarg Travel Guide,Weekend Getaways from Srinagar,Places to Visit in Srinagar,Places to Stay in Srinagar,Things to Do in Srinagar,Srinagar Travel Guide,Weekend Getaways from Ramban,Places to Stay in Ramban,Places to Visit in Ramban,Things to Do in Ramban,Ramban Travel Guide,