Cygnett Resort Mountain Breeze-जहाँ से दिखता है नैनीताल का अद्भुत नजारा,जहां आप आना चाहेंगे बार बार

Tripoto
19th Nov 2021
Photo of Cygnett Resort Mountain Breeze-जहाँ से दिखता है नैनीताल का अद्भुत नजारा,जहां आप आना चाहेंगे बार बार by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

भारत एक ऐसा देश है, जहां घूमने के लिए और अलग-अलग फूड का एक्सपीरियंस लेने के लिए बहुत कुछ है। पर्यटक यहां खूबसूरत समुद्री बीच का मजा ले सकते हैं, ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू हो सकते हैं और पहाड़ों पर जाकर नेचर को नजदीक से फील कर सकते हैं। पहाड़ों के बारे में तो ऐसी राय है कि मौसम कोई सा भी हो, पर्यटक यहां हमेशा आना चाहते हैं और ऊंचे-ऊंचे पर्वतों और खूबसूरत वादियों का अनुभव लेना चाहते हैं। हिल स्टेशन पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है। ऐसा ही एक हिल स्टेशन है नैनीताल।

क्यों चुनना चाहिए इस Resort को? -

Photo of Cygnett Resort Mountain Breeze Nainital by Pooja Tomar Kshatrani

नैनीताल का सुंदर और मनोरम दृश्य सैलानियों को यहां बार-बार आने के लिए आकर्षित करता है। यहां की झीलें, खूबसूरत वादियां और ऊंचे-ऊंचे पेड़ हमें सुकून देते हैं। ऐसा लगता है एक-दो दिन नहीं, बल्कि पूरे महीने यहां छुट्टियां बिताएं। हर मौसम में नैनीताल अपनी एक अलग कहानी बयां करती है, इसी चीज का अनुभव लेने के लिए सैलानी पूरे साल यहां आते रहते हैं। हालांकि, हिल स्टेशन कोई सा भी हो उसका असली मजा तभी आता है, जब आपको खुली जगह पर होटल या रिजॉर्ट मिले। क्योंकि अगर हम पहाड़ों पर जा रहे हैं और हमें होटल के कमरे से दिलकश और खूबसूरत नजारे देखने को न मिले, तो ऐसा लगता है कि हम पहाड़ों पर हैं ही नहीं।

इस Resort में मिलने वाली सुविधाएं -

Photo of Cygnett Resort Mountain Breeze-जहाँ से दिखता है नैनीताल का अद्भुत नजारा,जहां आप आना चाहेंगे बार बार by Pooja Tomar Kshatrani

Cygnett Hotels and Resorts ने बहुत जल्दी टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बना ली है। इनके देशभर में होटल और रिजॉर्ट हैं, जो अपनी बेहतर सर्विस के लिए जाने जाते हैं। नैनीताल के ज्योलिकोट में स्थित इनका Cygnett Resort Mountain Breeze काफी फेमस है। यह रिजॉर्ट बहुत ही खूबसूरत है, साथ ही, यहां से दिखने वाला नजारा भी मंत्रमुग्ध करने वाला है। यह कई तरह के आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें जिम, बैंक्वेट हॉल, स्विमिंग पूल, वाईफाई और मिनीबार शामिल है। यहां आपको हर तरह के फूड आइटम मिल जाएंगे, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के स्वाद को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। ये शानदार और प्रोफेशनल रूम सर्विस के लिए जाने जाते हैं। रिजॉर्ट में स्पेस की कोई कमी नहीं है, क्योंकि यह 60 कमरों वाला एक बड़ा रिजॉर्ट है।

Photo of Cygnett Resort Mountain Breeze-जहाँ से दिखता है नैनीताल का अद्भुत नजारा,जहां आप आना चाहेंगे बार बार by Pooja Tomar Kshatrani

जब कॉर्पोरेट आयोजनों की मेजबानी की बात आती है, तो Cygnett Resort Mountain Breeze अपने मेहमानों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। इनका बैंक्वेट हॉल 2120 स्क्वायर फीट का है, जिसकी क्षमता 150 से 180 लोगों की है। यहां पर समय-समय पर मीटिंग, लॉन्च, सेमिनार, वर्कशॉप, वेडिंग, एनिवर्सरी, प्राइवेट पार्टियां आदि आयोजित किए जाते हैं। नैनीताल में यह इकलौता ऐसा बैंक्वेट हॉल है, जो इतनी क्षमता के साथ यह सुविधा प्रदान करता है।

Photo of Cygnett Resort Mountain Breeze-जहाँ से दिखता है नैनीताल का अद्भुत नजारा,जहां आप आना चाहेंगे बार बार by Pooja Tomar Kshatrani

इसके अलावा एडवेंचर गेम की सुविधा देना भी रिजॉर्ट की मुख्य खासियतों में शामिल है। इस रिजॉर्ट में रहकर आप फ्लाइंग फोक्स, रेप्पलिंग, जंगल सफारी और दूसरे एडवेंचर गेम का मजा ले सकते हैं। रिलैक्स करने के लिए स्वीमिंग पूल एक बहुत अच्छा माध्यम है। वैसे पहाड़ों में कम ही आपको रिजॉर्ट या होटल मिलेंगे जो स्वीमिंग पूल की सुविधा प्रदान करते हों, लेकिन Cygnett Resort में आपको यह भी सुविधा मिलती है।

पहले ही कर ले बुकिंग -

Photo of Cygnett Resort Mountain Breeze-जहाँ से दिखता है नैनीताल का अद्भुत नजारा,जहां आप आना चाहेंगे बार बार by Pooja Tomar Kshatrani

पहाड़ों की यात्रा शुरू करने से पहले होटल और रिजॉर्ट का चुनाव कर लेना चाहिए। क्योंकि ऐसी जगहों पर जाकर आप होटल में भी काफी समय बिताते हैं। आपका होटल आपको हर तरह की आधुनिक सुविधा दे, साथ ही साथ आपके रूम से आकर्षित करने वाला व्यू भी दिखे, यह आप सुनिश्चित जरूर कर लेना। नैनीताल जा रहे हैं तो Cygnett Resort Mountain Breeze में आपको यह सभी सुविधा मिलेगी। यह ठहरने के लिए एक अच्छी जगह है। बेहतर रूम सर्विस, बेहतर फूड सर्विस और आधुनिक सुविधा देने में इस रिजॉर्ट को विशेषज्ञता हासिल है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads