DAY 3 : डूबता सूरज,मदमस्त तेज़ हवाओं के झोंके और ऋषिकेश के राम झूला की एक शाम

Tripoto
8th Jan 2021
Photo of DAY 3 : डूबता सूरज,मदमस्त तेज़ हवाओं के झोंके और ऋषिकेश के राम झूला की एक शाम by Yadav Vishal
Day 1

ऋषिकेश का ये मेरा तीसरा दिन था,तीसरे दिन में मैंने सुबह सुबह बीटल्स आश्रम का भ्रमण किया था। उसके बाद मैं होटल चला गया।शाम करीब चार बजे मैंने राम झूला पे वक्त बिताने को सोचा और चल पड़ा राम झूला की तरफ।

Photo of DAY 3 : डूबता सूरज,मदमस्त तेज़ हवाओं के झोंके और ऋषिकेश के राम झूला की एक शाम by Yadav Vishal
Photo of DAY 3 : डूबता सूरज,मदमस्त तेज़ हवाओं के झोंके और ऋषिकेश के राम झूला की एक शाम by Yadav Vishal
Photo of DAY 3 : डूबता सूरज,मदमस्त तेज़ हवाओं के झोंके और ऋषिकेश के राम झूला की एक शाम by Yadav Vishal
Photo of DAY 3 : डूबता सूरज,मदमस्त तेज़ हवाओं के झोंके और ऋषिकेश के राम झूला की एक शाम by Yadav Vishal


राम झूला पुल करीबन 750 फुट लंबा है तथा अभियांत्रिकी का उत्कृष्ट नमूना है। यह नदी के दोनों ओर स्थित आश्रमों को जोड़ने का काम करता है।राम झूला 1986 में बनाया गया था, जो गंगा के ऊपर बना झूलता हुआ पुल है। जब मैं वहां पहुंचा तो हवा अपने पूरे वेग से बह रही थीं।नीचे एक सभ्यता और संस्कृति को अपने गोद में पालने वाली जीवनदायिनी गंगा बह रही थी और ऊपर आसमाान में डूबता हुआ सूरज देख रहा था।यह दृश्य इतना अदभुत था और साथ साथ ही दिल को सुकून देने वाला भी था।

Photo of DAY 3 : डूबता सूरज,मदमस्त तेज़ हवाओं के झोंके और ऋषिकेश के राम झूला की एक शाम by Yadav Vishal
Photo of DAY 3 : डूबता सूरज,मदमस्त तेज़ हवाओं के झोंके और ऋषिकेश के राम झूला की एक शाम by Yadav Vishal

मैंने वहां जा आलू चाट का भी स्वाद लिया, आलू चाट ऋषिकेश का मुझे पसंदीदा व्यंजन लगा।

Photo of DAY 3 : डूबता सूरज,मदमस्त तेज़ हवाओं के झोंके और ऋषिकेश के राम झूला की एक शाम by Yadav Vishal

थोड़े देर बाद ही अंधेरा होना शुरू हो गया था। पर रात्रि में तेज हवा के मदमस्त झोंको के बीच रोशनी से सराबोर और राम झूला अत्यंत ही मनोहर लग रहा था और उसे देख कर मन-मस्तिष्क में एक अलग ही खुशी की लहर दौड़ती नजर आईं मेरे अंदर।तो आप अगर अगली बार ऋषिकेश जाए तो रात्रि में राम झूला का एक्सपीरियंस जरूर ले।

तो कुछ ऐसे ख़तम हुआ मेरा ऋषिकेश का तीसरा दिन।

Photo of DAY 3 : डूबता सूरज,मदमस्त तेज़ हवाओं के झोंके और ऋषिकेश के राम झूला की एक शाम by Yadav Vishal
Photo of DAY 3 : डूबता सूरज,मदमस्त तेज़ हवाओं के झोंके और ऋषिकेश के राम झूला की एक शाम by Yadav Vishal
Photo of DAY 3 : डूबता सूरज,मदमस्त तेज़ हवाओं के झोंके और ऋषिकेश के राम झूला की एक शाम by Yadav Vishal

Further Reads